लडका अपनी गर्लफ्रेन्ड से..😍😍😘
मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा,😃
उसके जैसा बडा घर नही पर तुम्हे दिलमें रखुंगा,😃😄
उसके जीतने पैसे नही पर मजदुरी करके खिलाउंगा
और क्या चाहिए तुम्हे ???”😀😊😃😄
लडकी : बस कर पगले, रुलायेगा क्या ???
चल अपने दोस्त का नंबर दे….!!
मोटू: “यार तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?”*
*पतलू: ” कल मेरी पत्नी का जन्मदिन था और मैं एक बढ़िया सा केक लाया था!”*
*मोटू: ” उससे तुम्हारी आंख का क्या संबंध है?”*
*पतलू: ” भाई मेरी पत्नी का नाम ‘तपस्या’ है!”*
*मोटू: “तो?”*
*पतलू: ” मगर बेकरी वाले ने ‘समस्या’ लिख दिया!!”
जब विराट कोहली मैच जिताता है.
Girls : i love u kohli, i like u, will u marry me?
जब स्मिर्ति मंधाना मैच जिताती है
Boys : हमारी छोरियाँ छोरो से कम है के ।
.
.
लड़को में आज भी भारतीय संस्कृती जिन्दा है
दो नवाब लखनऊ लौट कर ट्रेन से उतरे और कुलियों को आवाज़ दी।
कुली दौड़े आये।
पहले ने पूछा : नवाब साहब, सामान कहाँ है ?
पहले नवाब ने फ़रमाया ये लीजिये, पकड़िये हमारी छड़ी ।
दूसरे नवाब साहब ने भी क़ुली को आवाज़ दी !
दूसरे क़ुली ने हैरान होकर पूछा :
पर सामान है कहाँ आपके पास !
नवाब साहब ने सीरियस होकर उसे फटकारा : मियां, मेरा टिकट क्या आपके वालिद पकड़ेंगे ?
एक नौजवान ने एक बुजुर्ग से पूछा,
‘बाबा, जब एक दिन दुनिया से जाना है तो फिर लोग पैसे के पीछे क्यों भागते हैं?’
‘जब जमीन जायदाद जेवर यहीं रह जाते हैं तो लोग इनको अपनी जिंदगी क्यों बनाते हैं?’
‘जब रिश्ते निभाने की बारी आती है तो दोस्त ही दुश्मनी क्यों निभाते हैं?’
बुजुर्ग ने गौर से तीनों सवाल सुने।
फिर उसने माचिस की डिब्बी से तीन तीलियां निकालीं…
दो तीलियां उसने फेंक दीं और एक तीली को आधा तोड़कर उसका ऊपर वाला भाग फेंक दिया।
उसके बाद नीचे वाले भाग को नुकीला बनाकर अपना दांत कुरेदते हुए बोला,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
” मोय ना पतो
पप्पू – पापा जल्दी से तैयार हो जाओ
पापा – क्यों ?😎
पप्पू – अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं😘😘
पापा – अबे तुझे किसने कहा ?😱😱
पप्पू – अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना
मैंने उनकी लड़की को छेड़ दिया तो वो बोले –
“देख लेंगे तुझे”
Me- पापा मुझे एक लड़की से प्यार है ,में उससे शादी करना चाहता हु
Papa- वो भी तुझे पसंद करती है ?
.
Me-: हा जी
.
पापा-: जिस लड़की की पसंद इतनी घटिया हो , उसे में अपने घर की बहू नही बना सकता
.
Me-: 😢😢😢😢
एक पापी आदमी मरने के बाद नर्क में गया.
कुछ सालों बाद उसके गांव के ही पंडितजी उसे नर्क में मिल गये.
उस पापी आदमी को बड़ा आश्चर्य हुवा की,
‘सारा गांव जिन पंडितजी की शराफत, इंसानियत की कसमें खाता था, उन्हे तो स्वर्ग में जाना चाहिये था.’…
उसने हैरान होकर पंडितजी से पूछ ही लिया:
पंडितजी! आप यहाँ कैसे ???
पंडितजी: पंडताईन के कारण!
पापी: मतलब … ?
पंडितजी: मैंने मेरी पूरी जिंदगी में कभी झूठ नही बोला, बस बीबी से बोलना पड़ता था …
पापी: मैं कुछ समझा नही….
पंडितजी: वो रोज सुबह तैयार होकर मुझसे पूछती-
मैं कैसी लग रही हूँ जी ? ”
.
.
.
हंसिये मत…
आप सब भी नर्क मे ही जानें वाले है …..!
टीचर- बच्चो सब अपना अपना नाम और पसन्द बताओ
.
.
.
1लङका- हमार नाम छोटू है हमका जिलेबी पसन्द है
2लङका- हमार नाम गोलू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
3लङका- हमर नाम मोनू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
.
.
.
टीचर- सबकी पसन्द एक है…बहुत अच्छा
टीचर- लङकी तुम्हारा नाम
.
.
.
लङकी- हमारा नाम जिलेबी है
टीचर बेहोश
लड़का जिस लड़की को पसन्द करता था,
उससे कहने लगा कि मुझे कोई ऐसा तोहफा दे दो जिसे मैं अपने पास संभाल कर रख सकूं ,
लड़की ने अपने जूते का तला उतार कर दे दिया ,
लड़का वह तला लेकर सुनार के पास गया और उससे कहा कि चान्दी का फ्रेम बनाकर इस तले को इस में जड़ दो ,
सुनार ने कहा कल आकर ले जाना अगले रोज़ लड़का तला लेने गया,
तो सुनार ने लड़के से पूछा कि यह जूता किस पीर साहब का है ?
लड़के ने कहा कि यह किसी पीर साहब का नहीं बल्कि मेरी महबूबा का है ,
सुनार ने कहा उठ खबीस की औलाद,
कल से मेरा सारा खानदान जूती चूम चूम के पागल होगया है ।
एक बच्चा अपनी मम्मी से नाराज था।
बच्चा – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली ?
पाप- एक छोटा सा और प्यारा सा तिल तुम्हारी मम्मी के गाल पर देखा ।
बच्चा- कमाल है पापा इतनी छोटी सी चीज के लिए आपने इतनी बड़ी मुसीबत ले ली ।