यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा
–नगरपालिका–
Loading views...
यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा
–नगरपालिका–
Loading views...
जज: मैडम, सच बताओ, आपके कितने पुत्र हैं ?🙂🙂
महिला: सात।🤓😐😎😗☺🙂😊
जज: पहले का नाम ?
महिला: राजू।🤓
जज: दूसरा ?
महिला: उसका नाम भी राजू। (कोर्ट में
सन्नाटा)😐
जज: तीसरा ?
महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में
हँसी)😎
जज: चौथा ?
महिला: उसका भी राजू। (सन्नाटा,जज चिढ़
गया)😚
जज: पाँचवा ?
महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में सब हैरान)☺
जज: छठवाँ ?
महिला: उसका नाम भी राजू। (गुस्से में जज
लाल हो गया)🙂
जज: और सातवाँ ?
महिला: उसका भी राजू।☺
जज: (गुस्से में) सातों पुत्रों का एक ही
नाम ? किसी को बुलाना होता है तो वो कैसे समझता है कि उसे ही बुला रही हो ?🙄🙄🙄
महिला: (शरमाते हुए)
उन सभी के सरनेम अलग अलग हैं,😜😜
साहब !!
जज अभी भी कोमा में है..
Loading views...
लड़की – जानू आज लड़के वाले मुझे देखने आये थे
लड़का – उफ़ क्या हुआ फिर
लड़की – जैसे ही मैंने लड़के वालों को देखा मैं तो उल्टे पाँव भाग आई
लड़का – उल्टे पाँव मत भागा कर नहीं तो लड़के वाले समझ जायेंगे की तू चुड़ैल है
Loading views...
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारवी कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया।
नम्बरो के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ कर अभी तक बेहोश है….
लिखा था …
“मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा”😖😲😲😷😭😳😂
पति विद्यालय के प्रधानाचार्य पर केस करने की तैयारी में है
Loading views...
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी ” नई ” हो
या
बीवी ” नहीं ” हो
Loading views...
टीचर – अब मै तुमसे एक ऐसा प्रश्न पूछने जा रहा
हूं जिसका जवाब तुम लोग सात जन्मो तक नही
दे सकते…???
टीचर – बताओ एक बाईक पर 13 लोग कैसे बैठेंगे…???
.
स्टूडेँट – सिँपल है सर…
.
एक ड्राइवर और दो छक्के.
.
कसम से पाँच साल हो गए और टीचर
अभी तक
कोमा मे है..
और वह बच्चा आज Doctor है ।।।
Loading views...
Husband(बीवी से) – सेल्फ कण्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे ! मानना पड़ेगा !!!!
बीवी (ख़ुशी व गर्व के साथ) : वो तो है !! पर किस बात पर !!
पति : शरीर में इतनी “शुगर” है पर मज़ाल है कभी *जुबान* पर आने दी हो।
Loading views...
एक बच्चा मुस्कुराते हुए पैदा हुआ..
.
नर्स – क्यों हंस रहे हो..??
.
.
बच्चे ने मुट्ठी खोली और आई-पिल की गोली निकालकर दिखाई ओर बोला..
.
” डॉन को मारना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
Loading views...
10 साल बाद, पत्नि की यह सोच बन गयी कि उन का बच्चा बडा अलग सा है !🤔
तो उसने बच्चे का DNA टेस्ट कराने की ठान ली।
Test में भी यह पाया गया कि बच्चा अपने पेरेंट्स से बिल्कुल जुदा है:😳
पत्नि : प्रिये मुझे आपसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात करनी है।😢
पति : क्या हो गया??
पत्नि : DNA टेस्ट के परिणाम के अनुसार यह बच्चा हमारा नही है।😢
पति : अरे! क्या तुम्हें याद नही कि जब हम हॉस्पिटल छोड़ रहे थे, तब हमने देखा था कि बच्चे ने सुसु कर दिया था और अपनी अंडरवियर खराब कर ली थी, ☺
तब तुम ने ही कहा था कि जाओ change कर के ले आओ में तब तक तुम्हारा इंतेज़ार करती हूं।☺
तब मैं अन्दर जाकर गंदे वाले को छोड़कर एक दम साफ सुथरा ले आया था।
Loading views...
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली
शायरी सुनाओ.
छात्र-
” मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और
मैं मरता हूं छोटी पे!!! ”
मास्टर जी बेहोश.
Loading views...
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा,
“दु:ख तो अपना साथी है,
सुख तो आता जाता है ।”
अर्थ स्पष्ट करें ।
रमेश :
”बीवी हमेंशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है ।”
मास्टरजी ने रमेश के लिये भारतरत्न सिफारिश की है ॥
Loading views...
पत्नी अपने पति के श्राद्ध पर,
खीर और पुडी बना कर
छत पर खाना ले गई…
.
एक कौआ आया
और खाने पर चक्कर लगाकर
वापस उड़ गया…
ऐसा उसने तीन चार बार किया….
.
पत्नी परेशान हो गई…
.
अचानक ही
पड़ोसन भी खाना लेकर छत पर आगई…
.
इतने में वही कौआ आया और
उसकी पूड़ी लेकर उड़ गया…
.
पत्नी गुस्से में खाना फेककर चिल्लाई…..
.
“जीते जी तो ठीक
मरने के बाद भी
उस कलमुंही का
पीछा नही छोड़ रहे हो
Loading views...
पति –
अब तो मुझे
शान्ति के साथ रहने दो
पत्नी
आप शान्ति के साथ
रहना चाहते हो
तो
मुझे भी
आनंद के साथ रहना हैं
Loading views...
पत्नी: शादी के पहले आप
मुझे कहाँ कहाँ घुमाते थे!
होटल, सिनेमा, आसपास के
नजारे और न जाने क्या क्या?
और जब शादी हुई तो घर के
बाहर भी नही लेके जाते…!!
पति: तूने कभी
चुनाव के बाद प्रचार होता देखा है?
Loading views...
*”एक सुनार था, उसकी दुकान से मिली हुई एक लोहार की दुकान थी।*
*सुनार जब काम करता तो उसकी दुकान से बहुत धीमी आवाज़ आती, किन्तु जब लोहार काम करता तो उसकी दुकान से कानों को फाड़ देने वाली आवाज़ सुनाई देती।*
*एक दिन एक सोने का कण छिटक कर लोहार की दुकान में आ गिरा।* *वहाँ उसकी भेंट लोहार के एक कण के साथ हुई।*
*सोने के कण ने लोहे के कण से पूछा- भाई हम दोनों का दुख एक समान है, हम दोनों को ही एक समान आग में तपाया जाता है और समान रूप ये हथौड़े की चोट सहनी पड़ती है।*
*मैं ये सब यातना* *चुपचाप सहता हूँ, पर तुम बहुत चिल्लाते हो, क्यों?*
*लोहे के कण ने मन भारी करते हुऐ कहा-*
*तुम्हारा कहना सही है, किन्तु तुम पर चोट करने वाला हथौड़ा तुम्हारा सगा भाई नहीं है।*
*मुझ पर चोट करने वाला लोहे का हथौड़ा मेरा सगा भाई है।*
*परायों की अपेक्षा अपनों द्वारा दी गई चोट अधिक पीड़ा पहुचाँती है”*
Loading views...
Wife : मेहमान आ रहे हैं और घर में दाल के सिवाय कुछ बना नहीं है.
Husband : जब वे आएं तो kitchen में एक बर्तन गिरा देना, और
जब मैं पूछूं तो कहना कि शाही पनीर गिर गया !
फिर दूसरा बर्तन गिराना और कहना पनीर भुज्जी भी गिर गई !!
फिर मैं कहूंगा चलो दाल ही ले आओ..✌😎
मेहमानों के आने के बाद बर्तन गिरने की आवाज़ आई,
Husband : क्या हुआ ??
Wife : भंगड़ा पा ले कंजरा..
दाल ही गिर गई !!
Loading views...