अब्दुल हैदराबादी……*
*अम्मी मैं KBC से बोल रिया हूँ।*
*अब्बा का नाम क्या रे…?*
*आप्शन है….*
*सलमान, सुलेमान, सलीम, रहमान.*
*अम्मी– सवाल कित्ते का रे….?*
*अब्दुल– 5000*
*अम्मी– quit करके घर कु आजा।*
*5000 के वास्ते मुहल्ले में झगड़ा*
*नक्को….!!*
नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ
कौन बनेगा करोड़पति से मेरे सामने बैठे है आपके बॉयफ्रेंड…
आप कुछ कहना चाहेंगी ???
गर्लफ्रैंड~ मैं पूछना चाहूंगी की…
“मेले बाबू ने थाना थाया”
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार, ना कोई किया
श्रुंगार फ़िर भी कितनी सुंदर हो”….👌👌
ये गाना किसी कंजूस
पति ने ही लिखा होगा बीवी के मेकअप के खर्चे को बचाने
के लिये ।।
दो नंगी लड़कियो ने बैंक लूट लिया.
फिर बहार आकर बोली…..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
चलो अब कपडे पहन लेते है कोई पहचान नही पायेगा 😙😚
क्योंकि किसी कमीने ने शकल तो देखि नही होगी
कहते है की जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता हैं
तब उसकी मृत्यु हो जाती हैं
उसी तरह जब इंसान की खुशियों का घड़ा भर जाता हैं
तब उसकी शादी हो जाती हैं !!!!
एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया और वहां जाकर चिकन खाने का प्लान
बनाता है।
पप्पू- अरे साली, साहिबा मुर्गे की टांग कहां गई?
साली- मुर्गा लंगड़ा था
पप्पू- और दिल यानि कलेजा
साली- वो तो मुर्गी ले गई ना जनाब
जीजा- और दिमाग?
साली- अरे जीजू वो शादी-शुदा था ना तो
दिमाग कैसा होगा???
चटनी सिंह का बेटा हुआ, 4 महीनों बाद वह बीमार हो गया तो उसको उसी हॉस्पिटल में ले गया जहां वह पैदा हुआ था ।
डाँक्टर ने उस बच्चे को चेकअप करने के बाद अपनी फीस मांगी तो चटनी सिंह बोला
चटनी सिंह- फीस काहे की 4 महीने पहले यहीं से तो ले गया था अभी तो यह गारंटी पीरियड में है ।
डाँक्टर बेहोश
पत्नी मायके गई तो तीन वर्षीय बच्चे को पति की देखभाल में छोड़ गई। रात हुई तो पति ने आराम से सोने के लिए बच्चे को अलग चारपाई पर लिटा दिया। घंटे भर बाद बच्चा कुनमुनाया – पापा! पापा! प्यास लगी है।
चुपचाप सो जाओ। सुबह पी लेना। पिता ने नींद में ही जवाब दिया।
थोड़ी देर बाद फिर बच्चे की आवाज आई – पापा ! प्यास लगी है। एक गिलास पानी दे दो न !
उसने डांटते हुए कहा – चुपचाप सो जा नहीं तो आकर एक थप्पड मारूंगा।
कुछ देर बाद बच्चा फिर कुनमुनाया ……. पापा …… !
क्या है ?
बच्चा – थप्पड़ मारने आओ तो एक गिलास पानी भी ले आना ………
यार सभी बाबा बनने वाले लोगों से हाथ जोड कर निवेदन है की..😡
“कोई गलत काम ना करें.. ”
साला मजे तुम लेते हो.. भुगतना हमें पडता है.. 😂😜
5-5 दिन नेट बंद रहे कोई मजाक है क्या