Sub Categories

Son: पापा,
आप Principal से मिलने गए थे क्या ?
Father: आज तो जा नहीं पाया..
Son: तो अब मत जाना.
मुझे एक हफ्ते के लिए suspend कर दिया है।
Father: अबे, अब ऐसा क्या कर दिया तूने ?
Son: मुझे Principal के office में बुलाया था…
वहां Maths Teacher,
PT Teacher
और
Hindi Teacher भी था।
Father: अब Hindi Teacher क्या वहां अपनी ऐसी तैसी कराने आया था.?
Son: Exactly!
मैंने भी तो यही पूछा था !

Loading views...



Son : पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।
Father: क्यों, क्या हुआ?
Son: Maths teacher ने पूछा 7×9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9×7 कितना होता है ?
Father: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?
Son: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।

Loading views...

एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया ।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हैं ?
आदमी – नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की – तुम्हारी बीवी आज घर आना फिर बताउंगी ।
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया ।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी – हाँ, पर आप कौन ?
लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है ।
लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर आजा ।

Loading views...

मोबाइल आने से
एक अच्छा काम तो हुआ ।
जब इंसान फ्री होता है तो
मोबाइल चला लेता है ।
पहले तो
नाक में उँगली डाल-डाल कर,
नाक की ऐसी-तैसी कर देता था ।

Loading views...


Son : पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।
Father: क्यों, क्या हुआ?
Son: Maths teacher ने पूछा 7×9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9×7 कितना होता है ?
Father: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?
Son: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।

Loading views...

Son: पाप , आप टीचर से मिले क्या.?
Father: नहीं…
Son: टीचर से मत मिलना।
अब आपको Principal से मिलने को बोला है।
Father: क्यों, अब क्या हो गया.?
Son: PT teacher ने आज class में बोला सीधा हाथ ऊपर करो,
फिर बोला उल्टा हाथ ऊपर करो ,
अब दायां पैर ऊपर करो,
फिर बायां पैर ऊपर उठाओ…
Father: तो फिर खड़ा किस पर होगा ,
तेरी टांग पर…
Son: Exactly.!
मैंने भी यही बोला.

Loading views...


हम हिन्दुस्तानियो का तो Mood ऐसा है कि अगर…
.
Blood Test की रिपोर्ट नार्मल आ जाए तो लगता है कि पैसा बर्बाद चला गया…

Loading views...


कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी।
सब चिल्लाने लगे …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी मुस्कराई और बोली :
नहीं रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां।

Loading views...

पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं
.
👨पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए ।
.
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
.
पति ने पूछा कि “ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है ”
.
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है
.
”आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।”
.
अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो,… वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!
पति मन में : अच्छा हुआ.., नारियल 🎃फोड़ने का नहीं बोला ..

Loading views...

एक लड़के की शादी गाँव के प्रधान की बेटी💃 से तय हो गई।
लड़का उस लड़की से शादी करने से मना करने लगा।लड़का बोला : “पिताजी, सारे गाँव के लोग तो उस लड़की को टेक्सी – टेक्सी कहते हैं”..😝
पिता ने कहा: “कर ले बेटा, छोटा सा गाँव है,
कितनी चली होगी”..

Loading views...


पैदल वापस घर आ रहा था ।
रास्ते में एक बिजली के खंभे पर एक कागज लगा हुआ था ।
‘कृपया पढ़ें’___________________________
पास जाकर देखा – “इस रास्ते पर मैंने कल एक ₹50 का नोट गंवा दिया है । मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता । जिसे भी मिले कृपया इस पते पर दे सकते हैं ।” …
यह पढ़कर पता नहीं क्यों उस पते पर जाने की इच्छा हुई । पता याद रखा । यह उस गली के आखिरी में एक झुग्गी झोपड़ी का है । वहाँ जाकर आवाज लगाया तो एक वृद्धा लाठी के सहारे धीरे-धीरे बाहर आई । मुझे मालूम हुआ कि वह अकेली रहती है । उसे ठीक से दिखाई नहीं देता ।
“माँ जी”, मैंने कहा – “आपका खोया हुआ ₹50 मुझे मिला है उसे देने
आया हूँ ।”
यह सुन वह वृद्धा रोने लगी ।
“बेटा, अभी तक करीब 50-60 व्यक्ति मुझे 50-50 ₹ दे चुके हैं । मै पढ़ी-लिखी नहीं हूँ, । ठीक से दिखाई नहीं देता । पता नहीं कौन मेरी इस हालत को देख मेरी मदद करने के उद्देश्य से लिख गया है ।”
बहुत ही कहने पर माँ जी ने पैसे तो रख लिए । पर एक विनती की – ‘ बेटा, वह मैंने नहीं लिखा है । किसी ने मुझ पर तरस खाकर लिखा होगा । जाते-जाते उसे फाड़कर फेंक देना बेटा ।’
मैनें हाँ कहकर टाल तो दिया पर मेरी अंतरात्मा ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि उन 50-60 लोगों से भी “माँ” ने यही कहा होगा । किसी ने भी नहीं फाड़ा । मेरा हृदय उस व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता से भर गया । जिसने इस वृद्धा की सेवा का उपाय ढूँढा । सहायता के तो बहुत से मार्ग हैं , पर इस तरह की सेवा मेरे हृदय को छू गई ।
उस अकेली वृद्धा की जिंदगी के लिए इससे अच्छा कोई उपाय नहीं है ।
मैंने उस कागज को फाड़ा नहीं ।
अच्छा लगा तो share करे

Loading views...


बुलेट ट्रेन में बिना टिकिट के
पकड़े गए तो
????????????????
इंडिया की
जेल में जाना है
या जापान की ??

Loading views...

एक बार एक आदमी अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कोई तोहफा ढूंढ रहा था
तो उसने देखा कि जानवरों की एक दुकान पर सेल का बोर्ड टंगा हुआ है।
वो झट से दुकान के अंदर घुस गया और इधर-उधर देखने लगा।
तभी उसे वहां पिंजरे में एक तोता दिखाई दिया, लेकिन सभी जानवरों की बिक्री नीलामी बोली से हो रही थी।
जब तोता नीलामी के लिए आया तो बोली सबसे ऊँची गयी पर आखिरी बोली उसी आदमी के नाम पर ही छूटी।
आदमी खुश हो गया और वह तोता लेकर बाहर निकल आया। बाहर आते-आते उसे ख्याल आया कि कहीं उसका चुतिया तो नहीं बना दिया। पता नहीं यह तोता बोलता भी है या नहीं।
वह वापिस दुकान में गया और मालिक से पूछा कि यह तोता सच में बोलता है या तुम लोगों ने मुझे चुतिया बना दिया है।
इससे पहले कि दुकानदार कुछ बोलता, तोते ने जवाब दिया, “साले हम तुम्हे चुतिया क्यों बनाएंगे तुझे तो यह भी नहीं पता चला कि तेरे खिलाफ बोली मैं खुद ही बड़ा रहा था।

Loading views...


प्यार का धोखा है
सदमे की कहानी है
जिंदगी और कुछ भी नही
Ex और next की कहानी है

Loading views...

मरीज डॉक्टर से :☆बहुत सोती रहती हूं 🤗🤓
हमेशा नींद आती रहती हैं 😁
डाक्टर : – कौन सा मोबाइल फोन यूज करती हो😃
मरीज :- नोकिया 1100
_
_
_
डाक्टर :- एक स्मार्ट फोन लिख कर देता हूँ 😜
जियो सिम लेकर वाट्सएप और फेसबुक इंस्टॉल करलो नींद और चैन सब गायब हो जायेगा

Loading views...

पति की पाँच Miss call हो तो पत्नि सोचती है
पता नही क्या हुआ होगा,,,!!! 😏
पत्नि की पाँच Miss call हो तो पति सोचता है
पता नही आज मेरे साथ क्या होगा,!! 😮😳😂
अच्छा लगा तो share करे

Loading views...