Sub Categories

:ज़िंदगी से कोई चीज़ माँगो तो ऐसे माँगो
जैसे तुम्हारे बाप 😤की थी…*
*और☝ नहीं मिली तो कौनसी
तुम्हारे बाप की थी…*
*ज्ञान समाप्त*

Loading views...



एक दूरदराज के गाँव में एक राजनेता का भाषण था।
करीब 25 मील के सड़क प्रवास के पश्चात जब वो सभा स्थल पर पहुँचे तो देखा कि
वहाँ सिर्फ एक किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा हुआ था।
उस अकेले को देख नेताजी निराश भाव से बोले—
” भाई, तुम तो एक ही हो।
समझ नहीं आता,
अब मैं भाषण दूँ या नहीं ? ”
किसान बोला—
” साहब, मेरे घर पर 20 बैल हैं।
मैं उन्हें चारा डालने जाऊँ और वहाँ एक ही बैल हो तो
बाकी 19 बैल नहीं होने के कारण क्या उस एक बैल को उपवास करा दिया जाए ? ”
किसान का बढ़िया जवाब सुन नेताजी खुश हो गए
और फिर मंच पर जाकर उस एक किसान को 2 घंटे तक भाषण दिया।
भाषण ख़त्म होने पर नेताजी बोले—
” भाई, तुम्हारी बैलों की उपमा
(उदहारण) मुझे बहुत पसंद आई।
तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा ? ”
किसान ने जवाब दिया—
“साहब, 19 बैलों की गैरहाजिरी में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए,
इतनी अक्ल मुझमे है।
लेकिन आप में नहीं है।

Loading views...

एक बार 2 पाकिस्तानी 🚄ट्रैन में सफर कर रहे
थे|😜
.
उनके बगल में एक भारतीय 👳भाई भी बेठा हुआ था
.
पहला पाकिस्तानी दूसरे से बोला: इस चैन को
खिंचने से
क्या होगा😜
.
दूसरा बोलाः 500रू .जुर्माना देना पड़ेगा😴
.
पहला बोलाः तेरे पास कितने हैं
.
दूसरा बोला: 200रू .😴
.
पहला बोला: मेरे पास 300रू . हैं😴
.
फिर क्या था दोनो ने
मिल कर चैन खिंच दी😴
.
ट्रैन रूक गई पुलीस आ गई😜
.
पहला बोला: अब हमें पैसे नहीं देने पड़ेगे😜
.
पुलीस ने पुछा: चैन किसने खिंची😜
.
तो दोनो ने मिल के भारतीय की तरफ ईशारा कर
दिया😜
.
पुलीस ने उससे पुछा: तुमने चैन खिंची😴
.
भारतीय बोला: हा खिंची😜
.
पुलीस ने पुछाः क्यो खिंची?😜
.
भारतीय बोला: इन दोनो पाकिस्तानीयो ने मुझे
डराया
धमकी दी
और मैरे 500रू .ले लिए
आप देखो 200 इसके पास हैं और
300 इसके
पास हैं😜
.
फिर क्या पुलीस ने उन दोनो को पकड़ लिया
और 500रू
भारतीय को दे दिए😜
.
बाप आखिर बाप ही होता है !

Loading views...

मेरी Girlfriend ने मुझे घर बुलाया
.
मैं घर गया और Bell बजाई
उसकी छोटी sister ने दरवाजा खोला
.
वो बहुत सुन्दर थी
वो मुस्करा के बोली आप बहुत smart हो, अभी घर में कोई नहीं हैं मैं अकेली हूँ
.
मैं मुस्कराया
.
और मैं Bike की तरफ वापस जाने लगा
.
तो उसकी पूरी family बहार आ गई मेरी सराफत की तारीफ करते हुए मुझे गले लगाया और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है
.
.
.
.
अब मैं क्या बताऊँ??
के मैं Bike को lock करने गया था

Loading views...


पप्पू परफ्यूम की दुकान पर
पहुंचा😄🔋🔋🔋
.
दुकानदार से बोला, ‘आज मैं
गर्लफ्रेंड के घर डिनर
पर जा रहा हूं।…….
.
एक परफ्यूम देना बढिया
खुशबू वाला -🔋
.
एक परफ्यूम मिलने पर पप्पू
फिर बोला, ……😜
.
‘अच्छा,
एक और परफ्यूम दे दो।
उसकी बहन भी बड़ी
खूबसूरत
है।’🔋🔋
.
थोड़ी देर में फिर बोला😜
.
.
‘अच्छा एक और दे दो।
गर्लफ्रेंड की मां भी अभी
काफी जवान है।🔋🔋🔋
.
.
बहुत पैसा है उनके पास
इसलिए
सबको लाइन में रखा है।’
.😜😜😜😜😜
.
पप्पू -गर्लफ्रेंड के घर
डिनर पर पहुंचा और
जैसे ही लड़की के पापा
आए वह सिर झुकाकर
बैठ गया।
.😂😂😂😇😇😇
.
गर्लफ्रेंड ने कहा, ‘मुझे नहीं
पता था कि तुम इतने
शर्मीले हो।’
.😜😜😜😜
.
पप्पू -ने जवाब दिया, ‘मुझे
भी कहां पता था कि तुम्हारे
पापा की परफ्यूम की दुकान
है!’

Loading views...

जीवन के 6 सत्य:-
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ?
क्योंकि लंगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ?
क्योंकि श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते ।
आप कितने भी लम्बे क्यों न हों,
मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है ।
क्योंकि अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि ” आप ” नहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ?
क्योंकि ” आप ” पर हँसने के लिए दुनिया खड़ी है ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ?
क्योंकि घर के बाथरूम तक आपको चल कर ही जाना पड़ेगा ।
इसलिए संभल कर चलिए …ज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसाते काटिये, आनंद आएगा ।

Loading views...


1985-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
यहाँ से आगे 20 KM दूर है, चलो मैं छोड़ देता हूँ
.
1995-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
आगे जाकर बाँयीं तरफ 2 KM पर है।
.
2005-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
कौन से इंजिनियर साहब ?
यहाँ तो बहुत सारे इंजीनियर रहते हैं.. नाम क्या है ??
.
2015-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
आगे जाकर किसी भी घर मे घुस जाओ…
कोई ना कोई इंजीनियर मिल ही जाएगा।
.
2025-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
अरे पागल !! इंजीनियर के पास घर होता है क्या ?
यहाँ पुल के नीचे जितने भी सोए हैं
सब इंजीनियर ही हैं!!

Loading views...


डियर हनीप्रीत ❤
तुम जहां कहीं भी हो, तुरंत वापिस आ जाओ..
कोई कुछ नही कहेगा।
तुम्हारे चक्कर में इन सारे न्यूज चैनल्स वालों ने
हमें पका रखा है।

Loading views...

एक आदमी ने देखा की एक गरीब बच्चा उस की कीमती कार को निहार रहा है।
उसे रहम आ गया और उसने उस बच्चे को अपनी कार में बैठा लिया।

बच्चा : आपकी कार बहुत महंगी है ना.?

आदमी : हाँ। मेरे बड़े भाई ने मुझे उपहार में दी है।

बच्चा : आपके बड़े भाई कितने अच्छे आदमी हैं।

आदमी: मुझे पता है तुम क्या सोच रहे हो। तुम भी ऐसी कार चाहते हो ना.?

बच्चा: नहीं, मै भी आपके बड़े भाई जैसा बनना चाहता हूँ। मेरे भी छोटे भाई बहन हैं ना..।

Thought of the day:-
“अपनी सोच को हमेशा ऊंचा रखें, दूसरों की अपेक्षाओं से भी कहीं ज्यादा ऊँचा.

Loading views...

एक बार एक पति ने भगवान से पूछा,

मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है,
और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।

काफी देर सोचने के बाद भगवान ने जवाब दिया….मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे’

Loading views...


*कमरे की लाइट बन्द करके फ़ोन चलाओ तो ये कीड़े🐞🕷मकोड़े मुँह पर ऐसे झपट्टा मारते हैं…*

*जैसे इनकी बीबियों से चैट कर रहा हूँ*

Loading views...


एक औरत की सही उम्र..

उस की देवरानी या जेठानी ही बता सकती है.

Loading views...

NY-Mumbai अमेरिकन एयरलाइन्स की फ़्लाइट मैं एक महिला अपने बच्चे को टॉयलेट मैं बैठा कर उससे बोली:
“मैं पाँच मिनट मैं आयी ”

पर बालक दो मिनट मैं ही बाहर निकल कर अपनी माँ से विपरीत दिशा मैं चला गया .

इस बीच Pappu ने टॉयलेट मैं घुस के दरवाज़ा बंद कर दिया..

पाँच मिनट बाद महिला ने दरवाज़ा खटखटाया और कहा:
“हो गयी हो तो धुलवा के पैंट पहना दूँ”,

दरवाज़े के पीछे pappu आश्चर्य चकित हो कर बोले:
“ओ तेरी….इसको कहते है
SERVICE.!!!!!!!!.”

Loading views...


बिल्कुल शाकाहारी जोक….. बाकी जिसकी जैसी सोच……….

डिनर टेबल पर आदमी अपने बेटे से बोला:- “बेटा गाजर खा लंबा होगा।”

किचन से उसकी बीवी बोली:- “आप भी खाइये ना”

Loading views...

सनम तू मेरी बाहों में हो
काश, ऐसी भी कोई रात हो
तेरे होंठ मेरे होंठों को छू जाये
और मेरे जिस्म में भी तेरी सांस हो

Loading views...

Glti meri hi thi vo pappi pappi mangti rhi
or me kutte ka bachaa dhundta RHA……..

Loading views...