Sub Categories

पति:- तुम मायके जाती हो तो कैसा मेहसूस करती हो ??
पत्नि:- हम औरतों की उम्र 40 – 50 क्यों न हो, मायके में पैर रखते ही 16 – 18 वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है !!
पति:- अच्छा..?!!!
पत्नि:- और तुम कहो, तुम्हे ऐसी 16 – 18 वाली उम्र की फीलिंग कब मेहसूस होती है ?
पति:- बस, हमारा भी वही…
जब *”तुम”* मायके जाती हो

Loading views...



पत्नी पति से : बाजार जाओ और दूध का एक पैकेट लाना । हाँ.. अगर अंडे दिखाई दें तो छः ले लेना।
थोड़ी देर बाद पति दूध के छः पैकेट लेकर लौटा ।
पत्नी : तुम जाहिल आदमी! दूध के छः पैकेट क्यों लाए ?
पति : मुझे एक दुकान में अंडे दिखाई दिए थे ।इसीलिए….
.
.
.
.

Loading views...

बेचारा पंडित😜😜
हास्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडित जी से मिलने गए मैने पूछा
“क्या हुआ था ?”
कैसे लगी?”
यार करवाचौथ की शाम को छत पर तेरी भाभी से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया –
जल्दी पूजा करो ……दो,तीन जगह और जाना है
।बस
फेक_दिये_गये_छत_से

Loading views...

एक बच्चा मम्मी से पीटने के बाद
पापा आप कभी जँगल गये हो
पापा – नही बेटा, पर क्युँ
बच्चा – फिर आप इतना खौफनाक आयटम कहाँ से पकड़ लाये।

Loading views...


प्रेमी – बेवफा तुने दिल
जला दिया,
मेरा दिल जला कर राख
कर दिया….
.
.
प्रेमिका – तेरी कुरबानी
बेकार नही जाऐगी,
भेज दे राख,बरतन माँजने
के काम आऐगी..

Loading views...

Husband : व्रत है ??
Wife : हाँ जी
Husband : कुछ खाया ?
Wife : हाँ जी
Husband : क्या ?
Wife : केला,सेव,अनार ,मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की
टिक्की, साबूदाने की खीर, साबूदाने के पापड़, कुट्टू की पूरी,
सावंख के चावल, सिंघाड़े का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह
चाय और अब जूस पी रही हूँ।
.
.
Husband- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के
बस की बात नही हैै।
और कुछ खाने की इच्छा है ? देखलो कहीं
कमज़ोरी न आ जाए।

Loading views...


मेडम:- बताओ बच्चो फेसबुक की माया क्या है..*
*पप्पू :- नींद एक लड़की को नहीं आती*
*और*
*जागना पन्द्रह बीस लड़को को पड़ता है*

Loading views...


एक डाक्टर की बीवी का अपेंडिक्स का आप्रेशन था
डाक्टर ने स्वयं ही आप्रेशन करने का फैसला किया
उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया, साथ में दो नर्सें भी थीं
डाक्टर ने बेहोशी की दवा दी, लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई
फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया,
फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ
तब डाक्टर ने तेज क्लोरोफॉर्म सुंघाने का फैसला किया
तो डाक्टर की बीवी बोली- तुम कुछ भी कर लो, जब तक तुम्हारे साथ ये चुडैलें रहैंगी, मैं बेहोश होने वाली नहीं

Loading views...

कालू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा –
क्या आप 93.5 FM से बोल रहे हैं।
.
FM वाला :- जी हाँ।
.
कालू :- क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा हैं ।
.
FM वाला :- जी हाँ।
.
कालू:- यानि घर में मेरी बहन
जो रेडिओ सुन रही है उस तक मेरी आवाज पहुँच
रही हैं ।
.
FM वाला (गुस्से मैं) :- हाँ भाई हाँ।
.
कालू :- हेलो पिंकी अगर मेरी आवाज सुन रही हैं। तो मोटर चालू कर दे
मैं टॉयलेट मैं बैठा हूँ और पानी ख़त्म हो गया हैं ।
और तेरा फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा हैं।
.
“FM वाला – बेहोश”

Loading views...

नेपाली नौकर : (सुबह सुबह)– ओ शाब जी!!
मोटर खराब हो गई।।
साहब जी बड़ा परेशान अब क्या करुं??
इस कम्बख्त मोटर को भी सुबह ही खराब होना था।
नौकर: क्या करूं शाब जी फैंक दूं इशको क्या?
साहब जी : पागल है क्या ,
करवाता हूं शाम तक ठीक.
नौकर : ठीक है शाब जी तो फिर आज
आलू में मोटर के बदले गोबी डाल देता हूं शाब जी …..
साहब : दे चप्पल…दे चप्पल

Loading views...


ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता पंजाब हाईवे पर अकेले अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था…!
तभी हरियाणा से आती हुयी एक कार ने बॉर्डर क्रॉस किया…!!
संता ने रुकने का इशारा किया…
और जब कार रुकी तो टहलता हुआ ड्राइवर की खिड़की पर दस्तक दिया…!
एक नवयुवक जो गाड़ी चला रहा था…
उसने शीशा नीचा कर सर बाहर निकाल कर पूछा:
“क्या बात है इंस्पेक्टर…?”
संता ने एक झापड़ उसके गाल पर रसीद किया…
युवक: “अरे, मारा क्यों…?”
संता: “जब पंजाब पुलिस का ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता किसी गाड़ी को रुकने कहता है…
तो ड्राइवर को गाड़ी के कागजात अपने हाथ में रखा हुआ होना चाहिए…!”
युवक: “सारी इंस्पेक्टर…….
मैं पहली बार पंजाब आया हूँ….!”
फिर उसने ग्लव कंपार्टमेंट से पेपर्स निकाल कर दिखाये..!
संता ने पेपर्स का मुआयना किया फिर बोला:
“ठीक है….रख लो….!”
फिर घूमकर पैसेन्जर सीट की ओर गया और शीशा ठकठकाया…!!
पैसेन्जर सीट पर बैठा दूसरा युवक शीशा गिराकर सर बाहर निकाल कर पूछा :-
“हाँ बोलिए….?”
तड़ाक…!
एक झापड़ संता ने उसे भी मारा..!
“अरे ….! मैंने क्या किया …?”
संता: “ये तुम्हारी हेकड़ी उतारने के लिए…!”
युवक:- “पर मैंने तो कोई हेकड़ी नहीं दिखाई…?”
संता :- “अभी नहीं दिखाई, पर मैं जानता हूँ….
एक किलोमीटर आगे जाने के बाद तुम अपने दोस्त से कहते
“वो दो कौड़ी का इंस्पेक्टर मुझे मारा होता…. तो बताता….!”

Loading views...


संता गर्लफ्रेंड के साथ
पहली बार डेट पर गया,
बोलाः
यह मेरी पहली डेट है डार्लिंग,
कोई गलती या कमी रह जाए
तो
छोटा भाई समझ कर माफ कर देना

Loading views...

एक बार एक 70 साल का बुड्ढा डाँक्टर के पास जाता हैं.
डाँ. :बोलो आपको क्या परेशानी है?
बुड्ढाः मुझे रोज सुबह एक टांग पर खडा होने पर तकलीफ होती है.
डाँ.:तो आप इस उम्र में एक टांग पर खडे होने की कसरत क्यु करतें है?
बुड्ढाःतो आप ही मुझें बता दे की मैं सुबह नहाने के बाद चड्डी कैसे पहन लूँ?

Loading views...


पत्नि मायके से घर आई…
पत्नि पति से – सुनो… तुमने पड़ोसन को क्या बोल दिया था… जो वो इतना गुस्सा हो कर गई…
पति – क्या…? कुछ भी तो नही कहा..
पत्नि – फ़िर वो तुमसे लड़ने क्यु आ गई..
.पति -.मुझे क्या पता… ???
पत्नि- सच सच बोलो… वरना बोलने लायक नही रहोगे…
पति- जानु… अब तुम ही बताओ….अगर तुम सुबह चाय पी रही हो और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी
पत्नि- उसे चाय का पुछुंगी
पति – दोपहर को तुम खाना खा रही हो… और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी….
पत्नि – उसे खाने पर बुलाऊंगी…
पति – बस… मैनें भी ये ही किया…जब पड़ोसन रात को अपने घर आई तो …. तब मैं सोने की तैयारी कर रहा था….
तो मैनें कहा… आ जाओ सोने…
पत्नि ने लेटा लेटा के मारा.

Loading views...

मामा:– तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?
भांजा:– बारात में गलत बोल गया ।
मामा:– क्या ?
भांजा:– “वारी वरसी खटन ग्यासी , खटके ले आंदा तार ।
भगंडा तभी सजेगा , जब नाचे कुडी का यार…….!
मामा:– फिर तो मार पड़नी ही थी ।
भांजा:– मुझे तो सिर्फ मार ही पडी ,
जो बंदा नाचा उसकी तो परसों तेरहवीं ह

Loading views...

*अगर घी सीधी उंगली से ना निकले तो…*
*घी को गरम कर ले।*
*हर बात में उंगली करना*
*अच्छी बात नहीं…*

Loading views...