अध्यापक:
“संतोष आम खाता हैं”
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया:
“Satisfaction is General Account”!!
Loading views...
अध्यापक:
“संतोष आम खाता हैं”
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया:
“Satisfaction is General Account”!!
Loading views...
कौवे ने मटके से पूछा “तुम आग में तपा के बनाये जाते हो, फिर भी इतनी गर्मी में अपने अंदर पानी को कैसे ठंडा रख पाते हो?”⚱
मटके ने उत्तर दिया: वाष्पोत्सोर्जन, उष्माशोषी प्रक्रम है। इसके लिये ङेल्टा ∆H पोजिटिव होता है। मेरी सतह पर सूक्ष्म छिद्र होते हैं जिन पर उष्मागतिकी के नियमानुसार कूलिंग इफैक्ट जैनरेट होता है।
..
..
…
…
ये सुनने के बाद कौवे ने तय किया कि वो आज के बाद अपने काम से काम रखेगा।
Loading views...
आज मैंने अपनी घड़ी, चैन, मोबाइल और पर्स एक ग़रीब आदमी को डोनेट कर दिया………..!!
आप सोच भी नही सकते, के मुझे कितनी खुशी हुयी
जब उसने…
.
.
.
.
चाकू मेरी गर्दन से हटा लिया
Loading views...
एक दिन एक औरत की अपने पति से लड़ाई होने के बाद नाराज़ हो कर घर को छोड़कर वह जंगल में चली गई.!
:
:
जब वह जंगल में गई तो उसे एक मेंढक मिला जो जाल में फंसा हुआ था.!
:
:
मेंढक ने उस से कहा, “अगर तुम मुझे इससे आजाद कर दोगी तो मैं तुम्हें तीन वरदान दूंगा.!
:
:
महिला ने उसे आजाद कर दिया.!
:
:
मेंढक ने कहा – “धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में मेरी एक शर्त है: जो भी तुम मांगोगी तुम्हारे पति को उससे दस गुना मिलेगा.!
:
:
महिला ने कहा, “ठीक है.!”
:
:
उसने पहला बरदान मांगा, “मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने उसे चेताया ,”क्या तुम्हें पता है कि ये वरदान तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर व्यक्ति बना देगा.!”
:
:
महिला बोली, “दैट्स ओके, क्योंकि मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बन जाउंगी और वो मुझे ही देखेगा.!”
:
:
मेंढक ने कहा. “तथास्तु.!!!”
:
:
अपने दूसरे वरदान में उसने कहा,”मैं संसार की सबसे धनी महिला बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने कहा ,”यह तुम्हारे पति को विश्व का सबसे धनी पुरुष बना देगा और वो तुमसे दस गुना पैसे वाला होगा.!”
:
:
महिला ने कहा,”कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ उसका है और उसका सब कुछ मेरा.!”
:
:
मेंढक ने कहा, “तथास्तु..!!
:
:
जब मेंढक ने अंतिम वरदान के लिये कहा तो उसने अपने लिए “एक हल्का सा हर्ट अटैक मांगा.!”
:
:
:
मोरल ऑफ स्टोरीः महिलाएं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे.!
:
:
:
:
महिला पाठकों से निवेदन है आगे ना पढें.!
आपके लिये जोक यहीं खत्म हो गया है..!!
यहीं रुक जाओ और अच्छा महसूस करो…!!!
?
?
?
?
पुरुष पाठकः कृपया आगे पढें
.
:
:
:
उसके पति को उससे “10 गुना हल्का हार्ट अटैक” आया.!!!
:
:’
मोरल ऑफ द स्टोरीः महिलाएं सोचती हैं.! वे वास्तव में बुद्धिमान हैं..!! उन्हें ऐसा सोचने दो, क्या फर्क पडता है…!!!
Loading views...
दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तडपाओगे,
एक कान के नीचे लगा दूंगा तो पल में सुधर जाओगे !!
Loading views...
कमजोर दिल वाले ईसे ना पढें
खतरनाक शायरी
.
.
.
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
वाह वाह
फिर रस्ते पे जाके देखा तो
खिडकी मै कोई नही था.
Loading views...
पति पत्नी में झगड़ा हो गया!!
.
पति नाराज़ होकर पत्नी से बात नही कर रहा था।
.
पत्नी:- अब मैं 10 तक गिनूँगी.. .अगर तुम न बोले तो… मैं ज़हर खा लुंगी!!!
.
पत्नी:- 1,2,3,4….8
.
पति :- खामोश!!
.
पत्नी :- 9…. पति, फिर भी चुप!!
.
पत्नी:- बोलो न प्लीज, पत्नी का रोना शुरू!!!
.
पति :- गिनती गिन… गिनती!!!
.
पत्नी:- शुक्र है!! आप बोले तो!!
नहीं तो ,मैं ज़हर खाने ही वाली थी!!
Loading views...
अर्ज़ किया है…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती हैं…
गौर फरमाइयेगा…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती हैं….
अच्छी तभी लगती हैं जब दूसरे की होती है!!
Loading views...
अर्ज़ किया है…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती हैं…
गौर फरमाइयेगा…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती हैं….
अच्छी तभी लगती हैं जब दूसरे की होती है!!
Loading views...
कोलगेट से दांत साफ़ करें
पेप्सोडेंट से मजबूत करें,
क्लोजअप से फ्रेश करें,
और
अगर फिर भी सफ़ेद न
हों तो
हार्पिक यूज करे,
क्योकि हार्पिक देता है 5 गुना बेहतर सफाई
Loading views...
पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई…
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया….
लेकिन वो मरी नही बिमार हो गई..
पति गुस्से से बोला…
सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।
Loading views...
संता : हैलो, आप फ्लिपकार्ट से बोल रहे है??
फ्लिपकार्ट : यस सर.. ☺☺
संता : आज मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई है और उसने एक लड़के को जन्म दिया है .
फ्लिपकार्ट : ख़ुशी की बात है , पर इसमें हम आपकी क्या सेवा कर सकते है
संता : कुछ नहीं , मैं आपको अपना अकॉउंट नम्बर देता हूँ , आप उसमे कैश रुपये जमा करवा दीजिये .
फ्लिपकार्ट: हेल्लो सर! कैसा कैश .. ???
संता : अरे आपकी कम्पनी ने इत्ते बड़े बड़े विज्ञापन बोर्ड लगाये है ना ??!!
“कैश ओन डिलिवरी”
फ्लिपकार्ट : कर्मचारी (बेहोश)
Loading views...
जब कोई लड़की रिक्वेस्ट भेजती है
तो दिल से एक ही आवाज आती है
.
.
.
.
.
.
कूबूल है, 😄 कूबूल है 😃 कूबूल है
Loading views...
घर का T.V बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं..
बच्चों ने बिगाड़ा है;
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है..
T.V. ने बिगाड़ा है !!!
Loading views...
भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से क्रन्तिविर के नाना पाटेकर बनाके ही घर लाते थे।।
Loading views...
4 लडकिया एक साथ बेठकर
बोल सकती हे कि…
तेरा भाई मस्त दिखता हे,
पहचान तो करा…
…
पर
4 लडके एक साथ बेठकर…
कभी नही बोल सकते कि,
तुमारी बहन मस्त दिखती हे पहचान
तो करा…
सस्कांर
लडको मे होते हे
Loading views...