ससुर का फ़ोन: दामाद जी, कल तुम्हारे साले के लिये लड़की देखने जाना है , हो सके तो आ जाओ दामाद: आप लोग देखलो, मेरा तो खुदका डिसीजन गलत हुआ पड़ा है
Loading views...
ससुर का फ़ोन: दामाद जी, कल तुम्हारे साले के लिये लड़की देखने जाना है , हो सके तो आ जाओ दामाद: आप लोग देखलो, मेरा तो खुदका डिसीजन गलत हुआ पड़ा है
Loading views...
वक्त बहुत कीमती होता है, इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें
Loading views...
एक बात समझ मे नही आ रही इतने Prince और Queen तौ मुग्लो के राज मे भी नही थे जितने आज Facebook पर राज कर रहे है
Loading views...
सामने कोई लड़की स्कूटी से आती दिख जाए तो
मैं इतना सावधान होकर चलता हूँ ,
जैसे लड़की नही,साक्षात भल्लालदेव जी
अपने रथ से मेरी तरफ आ रहे हों
Loading views...
3 तलाक के बाद सुप्रीम कोर्ट को
love you as a friend पर भी
सुनवाई करनी चाहिए
Loading views...
प्यार हो तो Bluetooth के जैसा
पास रहे तो Connected
दूर गये तो “searching for new device
Loading views...
लड़कियाँ जब गाड़ी चलाती है तो ये नही देखती की सड़क पर लोग पैदल 🚶 भी चल रहै है, और जब पैदल चलती है तो ये नही देखती की सड़क पर गाड़ियाँ 🚕 भी चल रही है
Loading views...
एक मकान मालिक ने अपने मकान
पर एक बोर्ड लगवाया …
“मकान खाली है” 😐
.
नीचे लिखवाया-केवल वही सम्पर्क
करे जिनके बाल बच्चे न हो .. 😕 😕
“”
“”
दो तीन दिन बाद एक सात-आठ वर्ष का छोटा सा
मासूम बच्चा मकान मालिक के पास आया… 😃 😃
“”
“”
और बड़े प्यार से बोला-अंकल आपका
मकान खाली है ? 😃 😄
मकान मालिक मुस्कराया और बोला
हां बेटा खाली है… 😊
“”
“”
बच्चा-मेहरबानी करके ये मकान आप
मुझे किराये पर दे दें… 😄
मेरा कोई “बच्चा” नहीं है
केवल “माँ बाप” ही हैं …!!!
Loading views...
शर्मा जी :
तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी ?????
उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी …..
वर्मा जी :
अरे, यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी,
उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह …..
OLX पे अपलोड हो गयी।
ओर हद तो तब हो गई
जब एक लड़के ने कहा: “भाई ये 1960 का कबाड किसने डाला हैं?
Loading views...
पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो…..,😊
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका
एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता
है ! 👌 😉
पति : उस्मान भाई होगा….. !! 😂
पत्नी : आपने कैसे पहचाना ? 😘
पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है ! 😂😜
😂😂😉😝😜😂😂
Loading views...
दुकानदार : क्या चाहिए ?
ग्राहक : मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए, हिम्मत चाहिए ,अकल भी चाहिए ।
दुकानदार : साहब को एक क्वार्टर दो, सोडा दो
और मुँगदाल का पैकेट दो पाँच वाला।
Loading views...
अटल सत्य:
पढाई और “जिम” हमेशा
कल से “शुरू” होते है।…????
और
सिगरेट और दारू
कल से “बंद”…
Loading views...
पति (पत्नी से)- ये क्या तुम एक और सूट ले आयी? अभी परसों ही तो..
पत्नी चिल्लाकर बोली- क्या परसों?
बोलो.. बोलो क्या कहा तुमने?
रुक क्यों गये?
क्या परसों,
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना,
बताओ क्या परसो?
पति- कुछ नही, मैं बस यह कह रहा था की..
परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली, आज तो दो ले आती..!!
Loading views...
वो आंख बड़ी ही प्यारी थी जो उसने हमें मारी थी. . . . . .
.
.
.हम तो मुफ्त में ही लूट गए यारों
हमें कहां पता था कि उनको बाबा रामदेव वाली बीमारी थी !!
Loading views...
लोग कहते है कि
नफरत बुरी चीज़ है …..
.
.
.
.
.
*मुझे …..* ये समझ नही आया
साला मोहब्बत ने हमे कौन से झूले झुला दिए …..
Loading views...
जो लड़किया बोलती है की..
मेरे पीछे बहोत लड़के घूमते है..
उन लड़कियों को ये बात पता नही होती की..
कम दाम की चीजो पे ज्यादा Customers attract होते है…!!
Loading views...