प्रतियोगिता में शर्त लगी थी की
ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो
सब पुस्तके पलटने लगे
मैंने लिखा ” पत्नी मायके गई”
भाई साहब,, आयोजक मुझे स्टेज तक उठाके ले गए ,, जाके खूब सम्मान करा और बैंड बाजे से घर तक छोड़ गए।
😄😄😄….
.
.
.
अब घर के बाहर बैठा हूँ,, पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही
पायलट पत्नी : हेलो, कंट्रोल टावर। यह फ्लाइट 430 है। यहां कुछ प्रॉब्लम है
ATC पति : आपकी आवाज ठीक नहीं आ रही है। can you repeat plz? क्या प्रॉब्लम है? बोलिए..
पत्नी : कुछ नहीं, जाने दो। तुम्हें मेरी आवाज आती कब है?
पति : प्लीज, प्रॉब्लम बताएं…
पत्नी : नहीं, अब तो रहने ही दो।
पति : प्लीज बताइए।
पत्नी : कुछ नहीं, मैं ठीक हूं। आप रहने दीजिए..
पति : बेवकूफ औरत, 200 पैसेंजर भी है उसमें… जल्दी बताओ, प्रॉब्लम क्या है..
पत्नी : हां! मेरी तो कोई परवाह है नहीं। उन 200 की परवाह है बस। मुझे नहीं करनी बात…
एक बार हरियाणे का ताऊ विदेश घूमने गया।
वहाँ एक इत्र की दुकान देख कर रुका और दुकान वाले से इत्र माँगा।
काफी देर देखने के बाद ताऊ को एक इत्र की छोटी सी शीशी पसन्द आई पूछा कितने की है।
हिसाब लगाकर दुकानदार बोला 500 रुपये की है।
ताऊ बोला दे दे।
दुकानदार अंदर गया और वैसी ही एक शीशी लाकर ताऊ को दे दी।
ताऊ:-रे बावला हो रहा है के मैंने तो ये वाली शीशी खरीदी है।
दुकानदार:-अरे सब एक जैसा ही है ये तो शोरूम है गोदाम अंदर है।गोदाम से दिया है।।
ताऊ से पूरा इत्र अपनी मूंछो में लगा लिया।ताऊ की मूंछे एकदम चकाचक चमकदार हो गयी।
ताऊ की मूंछे देखकर दुकानदार ने सोचा ऐसी मूंछे हमारे यहाँ तो होती नही है क्यों न मैं ये मूंछे अपने शोरूम में लगाऊँ शोरूम की शोभा बढ़ जायेगी। वो ताऊ से बोला:-मूंछ बेचोगे क्या?
ताऊ:-रे बाबला हो रेया है के मूंछ म्हारी पहचाण से ,मैं न बेचता।
दुकानदार ताऊ के पैरों पर गिर पड़ा और तब तक ताऊ के पैर न छोड़े जब तक ताऊ मान न गये ।।
बात होते होते बात 50000 पर तय हो गयी। ताऊ ने रूपये लिये और अगले दिन मूंछ देने का वादा कर के चले गये।।
अगले दिन ताऊ दुकान पर गये और दुकानदार को हाथ आगे करने को कहा। दुकानदार ने हाथ बढ़ाया तो ताऊ ने बालों का गुच्छा उसके हाथ पर रख दिया।।
दुकानदार:-ये क्या है मैंने तो ये वाले ख़रीदे थे।
ताऊ:-रे सब एक जैसा ही है ये शोरूम है गोदाम तो अंदर है ।गोदाम से दिया है।।
दुकानदार:-😫😩😩😫😫
भुजाओं में तब एकाएक बड़ी
अजीब-सी ताकत आ जाती है,,
.
.
जब पास में बैठी लड़की बोल दे
एक्सक्युज़ मी,
प्लीज ये खिड़की खोल देंगे आप।
और खिड़की खुल जाने के बाद
लड़की के थैंक्यू भैया बोलते ही
हाथ में लकवा मार जाता है
*BUMPER JOKE*
एक आदमी ने भगवान से पूछा-
मैं सारा दिन काम करता हूं,
अपने परिवार के लिए इतनी मेहनत करता हूं मेरी पत्नी पूरा दिन घर में रह कर करती क्या है?
उसकी जिंदगी बहुत सरल है..।
भगवान बोले-
क्यों न दो दिन के लिए तुम्हे पत्नी बना देते हैं और तुम्हारी बीवी को पति?
आदमी मान गया..।
अगले दिन सुबह 5 बजे अलार्म बज गया..।
उसने उठ कर बच्चों का लंच बनाया, फिर बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। फिर पत्नी को उठा कर उनका नाश्ता बनाया..। पत्नी के ऑफिस जाने के बाद घर साफ किया..।
अभी नाश्ता करने ही बैठा था कि कामवाली आ गयी..। वो गई तो बच्चों के स्कूल से आने का टाइम हो गया..।
उन्हें खाना खिलाया और होमवर्क करने बिठाया। शाम के खाने की तैयारी कर के बच्चों की इवनिंग क्लास में ले गया।
शाम को पत्नी के आने पर खाना परोसा तो पत्नी ने उसमें 4 कमियां निकाल दी..।
अगले दिन सुबह उठकर सबसे पहले भगवान से प्रार्थना की कि भगवान मुझे वापस आदमी बना दो..।
मुझे समझ आ गया कि औरत कितना काम करती है..।
.
.
.
.
.
कहानी में Twist..
.
.
.
.
.
.
.
भगवान बोले
वैसे तो तुझे 2 दिन के लिए औरत बनना था, लेकिन अब मैं चाह कर भी तुझे आदमी नहीं बना सकता
*क्योंकि कल रात तू प्रेगनेंट हो गया है..*
*मिलते हैं फिर 9 महीने बाद*
आज सुबह खूबसूरत 👩 पड़ोसन को हाथ हिलाता देख
मैं भी 25 मिनट तक हाथ हिलाता रहा …✋✋✋
.
.
.
.
.
फिर मुझे पता चला वो अपनी खिड़कियाँ साफ़ कर रही है। 😎🙄
दिवाली आने वाली है।
सँता को वोडाफोन मे ओपरेटर की जाँब,
मिली!!
.
मगर सँता को पहले ही दिन बहुत मार पङी,
ओर निकाल दिया गया।
.
क्योकि,
पहला काँलरः सर मेरी वोडाफोन की सिम,
खराब हो गई।,
.
सँताः तो पागल Jio की ले ले!
मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये।
.
.
डॉक्टर: शादी कर लो।
मरीज: इससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे… लम्बी जिन्दगी की चाहत खत्म हो जायेगी…….
बची जिन्दगी लम्बी लगने लगेगी
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ
अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
बीवी : ओह नो ! आपके सर से खून क्यों
निकल रहा है ?
पति : मेरे दोस्त ने ईंट मार दी।
बीवी : आप भी मार देते , आपके हाथ में
कुछ नहीं था क्या ?
पति : मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ
था कैसे मारता !
फिर क्या था बीवी ने 2 ईंट और मार दी
डॉक्टर ने मरीज़ की पूरी जांच करने के बाद कहा
कि आपको कोई पुरानी बीमारी है जो आपको धीरे
धीरे खा रही है।
मरीज़ : डॉक्टर साहिब धीरे बोले वो बाहर ही बैठी
है मेरी रिपोर्ट के इंतज़ार में