उसने कहा, Photo देख के delete कर देना!”
मैंने Photo देख के block कर दिया.
उसने कहा, Photo देख के delete कर देना!”
मैंने Photo देख के block कर दिया.
पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।
पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….
नागिन बोली:
कमीने!
चरण स्पर्श करने आई हूँ।
गुरु हैं हमारी।
अगर आप “हैंडसम” को भी
“हैंडसम” पढ़ रहे हो तो
वापस क्या चेक करने गए थे सही तो पढ़ रहे थे !!
दिल लगाने से अच्छा है चेहरे पर
मुलतानी मिट्टी लगा लो
कसम से गज़ब का निखार आएगा
😎😎
पप्पू की शादी हो गई और
उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया
एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा
तूमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि
तुम शादी के लिए तैयार हो गई।
पप्पू की पत्नी : मैने एक – दो बार आपको
बर्तन मांजते हुए देखा था।
मॉर्निग वॉक के प्रकार:
1- डॉ. के कहने से पहले जो टहलते है
उसे ” मॉर्निग वॉक ” कहते हैं।
2- डॉ. के कहने के बाद जो टहलते है
उसे ” वॉरर्निंग वॉक ” कहते हैं
3- जो अपनी पत्नी या पति के कहने पर
टहलने जाते है उसे डार्लिग वॉक कहते हैं
4- जो दुसरो की सेहत से जलन महसूस कर टहलने जाते हैं उसे” बर्निंग वॉक “कहते हैं
5- जो अपनी पत्नी के साथ टहलने के बावजूद दूसरी महिलाओं को मुड़ मुड़ कर देखते-देखते टहलते है उसे ” टर्निंग वॉक ” कहते है
हाय रै गरमी
सुबह का गया शाम को घर लौटे तो उसे भूला नही ,,
भुना हुआ कहते हैं
संता का बेटा स्कूल जाते हुए रो रहा था.
संता – “शेर के बच्चे रोते नहीं हैं
.”बेटा – “शेर के बच्चे स्कूल भी नहीं जाते … !”
बीवी से परेशान पति बालकनी से
कूदने ही वाला था कि ☹️☹️
उसकी बीवी
ने अन्दर से आवाज़ दी 😊😊
मेरी सहेलियाँ आयीं हैं,
आओ आप की पहचान करा दूँ
पति : हाँ हाँ आया
Online लड़ाई भी वही जीत सकता है
😎😬😬
जिसकी टाइपिंग स्पीड तेज हो
टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से
भगवान से प्रार्थना की जाये
तो वो जरूर सफल होती है !”
स्टूडेंट – “रहने दो सर,
अगर ऐसा होता तो आप मेरे
सर नहीं, ससुर होते… !!!”
दिल की धड़कन का क्या है साहेब
अगर बैंक का कैशियर 2 हज़ार का नोट 2 बार पलट के देख लो तो भी रुक जाती है
टेंशन में थी सोच रही थी क्या करूँ😕
फिर मंदिर चली गई लोगों के जूते-चप्पल मिक्स कर दिए अब उन लोगों को देख रही हूं
टेंशन गायब
पति घबराया हुआ घर आया और पत्नी से बोला :-
सुनो, आज मैं आ ही रहा था कि रास्ते में एक कुत्ता…..
इतने में छोटी बेटी बोल पड़ी :- मम्मी, भैया ने मेरी गुड़िया तोड़ दी
पति ने फिर से बोलना शुरु किया :-
हां तो मैं कह रहा था कि रास्ते में एक कुत्ता…
अबकी बार बेटा बोल पड़ा:-
नहीं मम्मी, पहले छुटकी ने मेरी कार तोड़ी…..
पत्नी :- भगवान के लिए तुम दोनों चुप रहो…..
पहले मुझे *”कुत्ते”* की बात सुन लेने दो……
जब भी पहचान बताने को बोलो , जवाब आता है …
शक क्यों करते हो मैनें आपसे कभी कुछ मांगा क्या … आपकी कसम मैं लड़की हूं .
दुबले-पतले होने का सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि, 😝
गाड़ी में आपके लिए कभी सीट नहीं रखी जाती, 😭
.
.
.
.
.
.
कहीं भी बस “अटका” दिया जाता है