Sub Categories

हँसी रोक सके तो रोक के दिखाओ 😂😂
एक लड़के की शादी हुई, सुहागरात पर घूँघट हटाकर बोला “मुतकर आओ”
लड़की susu कर ke आ गई,
लड़का फिर बोला
“मुतकर आओ” लड़की फिर गई।
तब तक लड़का सो गया।
ऐसा २-३ दिन हुआ लड़की तंग आ गई……..
तब लड़की की सहेलियों ने बताया यह घोंचू तोतला है और तुमसे कहता है
“मुस्कुराओ” ..
अब रात में जब वो फिर से कहता है : जानू मुतकरआओ …
लड़की को हँसी आ जाती है …
लड़का” अले जानेमन.. अमने तो मुतकराने ते लिये बोला, तुम तो हग दी !!

Loading views...



एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त
उसकी पत्नी के पास आया और बोला,
“क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूँ?”
पत्नी: मुझे कोई ऐतराज़ नहीं है।
कब्रिस्तान वालों से एक बार पूछ लो

Loading views...

अध्यापक ने सभी बच्चों से
‘क्रिकेट मैच’ पर निबंध लिखन को कहा:
..
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर
निबंध लिखने में जुट गए।
मगर ??
पप्पू चुपचाप बैठा था..

अध्यापक ने उसकी कापी देखी
और देखते ही बेहोश हो गये।
..
उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी:
‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर
दिया गया है।‘

Loading views...

कौन कहता है कि
भारतीयों में शर्म लिहाज
नहीं होता है••😕
.
.
हम तो गैस सिलेण्डर को भी
तौलिया/चादर
में लपेटकर ले जाते है•

Loading views...


-डॉक्टर साब मेरी माँ की हिचकी बंद नही हो रही
डॉक्टर-..घबराओ मत,,अभी चेक कर लेता हूँ,, वैसे आप क्या करते हैं,,?
–सर् मैं सुप्रीम कोर्ट में जज हुँ,, दीवाली पे पटाखों पे मैंने ही पाबंदी लगाई है,,
डॉक्टर-..फिर तो तुम्हारी माँ की हिचकी रुकना मुश्किल है जज साब,,,पूरी दिल्ली
ही याद कर रहा है,,,आपकी माँ को,,

Loading views...

एक गाँव में बिजली आनी थी…!
.
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा…!
.
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है…?
.
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे…

Loading views...


इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है…!!
.
.
सिर्फ वह दो बार ही बंद हो जाता है..,,
.
पहला exam के समय
.
.
और दूसरा बीवी पसंद करते समय

Loading views...


बहाने (Excuses) बनाम (Vs) सफलता (Success)* अवश्य पढ़े प्रेरणादायक (Must Read! Very Motivational)
बहाना 1 :- मेरे पास *धन नही….*
जवाब :- इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन *नारायणमूर्ति* के पास भी *धन नही था,* उन्होंने अपनी *पत्नी के गहने बेचने पड़े…..*
बहाना 2 :- मुझे *बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी…..*
जवाब :- *लता मंगेशकर* को भी *बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी….*
बहाना 3 :- मैं *अत्यंत गरीब घर से हूँ….*
जवाब :- पूर्व राष्ट्रपति *अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे….*
बहाना 4 :- बचपन में ही मेरे *पिता का देहाँत हो गया था….*
जवाब :- प्रख्यात संगीतकार *ए.आर.रहमान के पिता का भी देहांत बचपन में हो गया था….*
बहाना 5 :- मुझे *उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला….*
जवाब :- *उचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला….*
बहाना 6 :- मेरी *उम्र बहुत ज्यादा है….*
जवाब :- *विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था….*
बहाना 7 :- मेरी *लंबाई बहुत कम है….*
जवाब :- *सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है….*
बहाना 8 :- *बचपन से ही अस्वस्थ था….*
जवाब :- *आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी….*
बहाना 9 :- मैं *इतनी बार हार चूका, अब हिम्मत नहीं…*
जवाब :- *अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने….*
बहाना 10 :- *एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी…..*
जवाब :- *प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन के पैर नकली है….*
बहाना 11 :- मुझे *ढ़ेरों बीमारियां है…..*
जवाब :- *वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको बीमारियो थी, राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर काम नही करते थे…..*
बहाना 12 :- मैंने *साइकिल पर घूमकर आधी ज़िंदगी गुजारी है….*
जवाब :- *निरमा के करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचकर आधी ज़िंदगी गुजारी….*
बहाना 13 :- मुझे *बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है….*
जवाब :- *थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता था….*
बहाना 14 :- मैं *एक छोटी सी नौकरी करता हूँ, इससे क्या होगा….*
जवाब :- *धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे….*
बहाना 15 :- मेरी *कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है, अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा….*
जवाब :- *दुनिया की सबसे बड़ी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है….*
बहाना 16 :- मेरा *दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है, अब क्या कर पाउँगा….*
जवाब :- *डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था…..*
बहाना 17 :- मेरे पास *बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है…*
जवाब :- *जेराँक्स फोटो कॉपी मशीन के आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था, लेकिन आज परिणाम सबके सामने है…..*
*सबक…..*
आज आप जहाँ भी है या कल जहाँ भी होंगे इसके लिए आप किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, इसलिए आज चुनाव कीजिए, *सफलता और सपने चाहिए या खोखले बहाने???*

Loading views...

बीवी ने बहुत ही सुरीले और मादक अंदाज में बाथरूम से आवाज दी:
.
” नितेश डार्लिंग, मैं बाथरूम में हूँ… मैंने साबुन लगा लिया है…प्लीज़ जरा आओ ….और अपने मजबूत हाथों से अच्छी तरह से रगड़ दो …. 😍😍
.
.”पति जो की चाय की चुस्की लेता हुआ अखबार पढ़ रहा था…
.
हाँ जानेमन, तुम्हारा हुकुम मेरे सर माथे, आया जान…
.
और कूदता हुआ बाथरूम में पहुँचता है…
.
तो देखता है कि बीवी कपड़ों के ढेर के आगे खड़ी हुई थी…
.
बीवी: ” देखो, मैंने कपड़ों में साबुन लगा दिया है…अब अच्छी तरह से हर कपडे को ब्रश से रगड़ना और धोना, फिर बाहर उन्हें तार पर सूखने डाल देना….मुझे घर के और रसोई के और भी काम निपटाने हैं .”

Loading views...

एक बार 300 पागल Ship मेँ जा रहे थे..
:
Ship डूबी नही,
फिर भी सब मर गए..
:
कैसे..?
बीच समंदर मे Ship बिगड़ गयी थी,
साले धक्का देने उतर गए थे…

Loading views...


मैंने पूछा एक पल में जान, कैसे निकलती है,😳😳
उसने मजाक मजाक में मेरा 2000 का नोट फाड दिया ,

Loading views...


एक छोटा बच्चा दुकानदार से :- अन्कल गोरा होने का
क्रिम है क्या ???
दुकानदार :- हा है ..!!!
बच्चा :- तो साले …लगाते क्यों नहीं रोज डर जाता हूँ !

Loading views...

भारत मे ट्रेने इतनी लेट आतीं हैं
के पटरी पर आत्महत्या
करने वाला भी
चिप्स के पैकेट और पानी की बोतल लेकर लेटता है…

Loading views...


लड़की कुर्ती 👚सिलवाने टेलर् के
पास गई।
टेलर से बोली :
” भैया कुर्ती का बाजू
नेट वाला लगाना।
👱🏻टेलर : ” मैडमजी !
2G या 3G ya…….jio “

Loading views...

बेहोश होते होते बचा दोस्तों
जब एक ओरत की स्कूटी के पीछे की लाइन पर मेरी नज़र पड़ी
जिस पर लिखा हुआ था
पूर्व मंत्री के बेटे की ​फेसबुक​ ​फ्रेंड​

Loading views...

एक मच्छर तूफान
मे फँसा हुआ था

रास्ते मे एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से लिपट गया

जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते

हुए बोला- अगर आज मै नही होता तो
ये पेड़ गिर ही जाता.!!

Loading views...