टीचर – तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है,
कल पापा को साथ लेकर आना, वरना
स्टूडेंट – वरना क्या ???
टीचर – वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके
उसमे पापा को टैग कर दूँगी
ज़माना नया – धमकी नयी
😜😜😜😆😆😆
इसके बाद
Student: मैं भी मम्मी को बताऊंगा
मेरी मैडम पापा की फ्रेंड लिस्ट में है…
मैडम बेहोश
स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।
.
.
“कोई स्टोरी सोच के आना और फिर क्लास को बताना कि उससे हमें क्या सबक मिलता है?”
.
.
अगले दिन एक बच्चे ने क्लास में स्टोरी सुनाई:
“मेरा बापू कारगिल की जंग में लड़ा। उस के हेलीकॉप्टर को दुश्मनों ने मार गिराया।
.
.
वो दारू की एक बोतल के साथ पहले ही हेलिकॉप्टर से कूद गया लेकिन बार्डर के पार दुश्मनों के इलाके में जा गिरा। जहां कि उस को घेरने के लिए दुश्मनों की फौज दौड पड़ी।
.
.
बापू ने गटागट दारू की बोतल पीकर खाली की और अपनी बंदूक संभाल ली।
.
.
दुश्मन के सौ फौजियों ने आ कर उसे घेर लिया तो उसने तड़ातड़ गोलियां चला कर दुश्मन के सत्तर फौजी मार ड़ाले।
.
.
फिर उसकी गोलियां खत्म हो गयीं तो उसने बंदूक पर लगी किर्च से दुश्मन के बीस फौजी मार गिराये।
.
.
तब उसने बंदूक फेंक दी और निहत्थे ही बाकी के दस और दुश्मन फौजी मार गिराये और फिर टहलता हुआ बार्डर पार कर के अपने इलाके में आ गया।”
.
.
टीचर भौंचक्का सा उसका मुँह देखने लगा, फिर वैसा ही भौंचक्का सा बोला, “कहानी बढिया है, लेकिन इस से हमें सबक तो कोई नहीं मिलता।”
.
.
“मिलता है न।” बच्चा शान से बोला।
.
.
“क्या सबक मिलता है?” टीचर ने पूछा।
.
.
“यही कि बापू टुन्न हो तो उस से पंगा नहीं लेने का।”
एक औरत अपने पति को रसोईघर से बर्तन धोने में मदद के लिए पुकार रही थी,
.
.
पर उसे कोई जवाब नहीं मिला।
.
.
जब वह अपने पति को देखने बेड रूम में गयी तो पति थक कर अपने ऑफिस के फाइलों के ऊपर सोया हुआ था।
.
.
.
वो उसके पास गयी और
.
.
पति के निर्दोष चेहर को प्यार से सहलाया और ‘चट…ट…टा…क…’ करके एक थप्पड़ मारा
.
.
पति हड़बड़ाकर उठा और पूछा क्या हुआ?
.
.
.
.
फिर पत्नी ने उसे उसका फोन दिखाया जिसमें लिखा था,
.
.
“Last seen on whatsapp 1 minute ago”
एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा :- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी। सब लोग तुरंत लेट जाओ l
डर कर सब लोग लेट गए……
.
इसे कहते हैं………
MIND CHANGING CONCEPT
.
.
.
.
😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃
लुटेरों का एक साथी जो कि Degree होल्डर था, वह बोला :- पैसे गिन लें ?
मुखिया ने कहा :- बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।
.
इसे कहते हैं………
EXPERIENCE
.
.
😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄
लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक अधिकारी ने कहा :- एफ.आई.आर. कराएं ?
मैनेजर बोला :- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l
.
.
इसे कहते हैं………
OPPORTUNITY
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
टीवी पर न्यूज आई :- बैंक में 80 लाख की लूट।
लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले।
.
.
उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,
जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l
.
इसे कहते हैं………
MANAGEMENT…
टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..
पप्पू क्लास में सो रहा था..
टीचर ने उसे जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..
पप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.
एक बार सन्ता बिज़नेस के सिलसिले में चीन गया।
वहाँ उसने एक चाइनीज़ एक्स-रे चश्मा खरीदा जिससे कोई भी इंसान नंगा देखता है…
दुकानदार ने कहा- चश्मा लगा कर मुझे देखो…
सन्ता ने देखा, उसे दुकानदार नंगा दिखाई दिया…
फिर उसने चश्मा हटा कर देखा तो दुकानदार कपड़े पहने हुए दिखा…
सन्ता बहुत खुश हुआ।
सन्ता ने फ्लाइट पकड़ी भारत आने के लिए…
जहाज़ में सबको, लड़कियों, एयरहोस्टैस आदि को चश्मा लगा कर देखा.. खुश हुआ… सब नंगे दिखे….
भारत पहुँचा… टैक्सी ले ली घर तक जाने क लिए…
टैक्सी वाले को भी देखा चश्मे से … वो भी नंगा दिखा… सन्ता बड़ा खुश हुआ…
चश्मा लगाए हुए ही घर पहुँचा… उसकी बीवी और नौकर दोनों नंगे बेड पर सोए थे…
चश्मा निकालकर देखा… अभी भी दोनों नंगे ही थे..
चश्मा लगा कर फिर देखा… दोनों नंगे थे…चश्मा हटा कर देखा.. दोनों नंगे ही दिखे…
सन्ता भड़क गया…. बोला- भेनचोद ..यही तो प्राब्लम है… चाईना का माल तो 2 दिन भी नहीं चलता… साला खराब हो गया !
यमलोक के दरवाजे पर दस्तक हुई तो यमराज ने जाकर दरवाजा खोला।
.
.
उन्होंने बाहर झांका तो एक मानव को सामने खड़ा पाया।
.
.
यमराज ने कुछ बोलने के लिए मुंह खोला ही था कि वह एकाएक गायब हो गया।
.
.
यमराज चौंके और फिर दरवाज़ा बंद कर लिया।
.
.
यमराज अभी वापस मुड़े ही थे कि फिर दस्तक हुई। उन्होंने फिर दरवाजा खोला। उसी मानव को फिर सामने मौजूद पाया, लेकिन वह आया और फिर गायब हो गया।
.
.
ऐसा तीन-चार बार हुआ तो यमराज अपना धैर्य खो बैठे और अबकी बार उसे पकड़ ही लिया और पूछा, “क्या बात है भाई, क्या ये आना-जाना लगा रखा है।
मुझसे पंगा ले रहे हो?”
.
.
.
.
मानव ने बड़ी सहजता पूर्वक जवाब दिया, “अरे नहीं महाराज, दरअसल मैं तो वैंटीलेटर पर हूं और यह डॉक्टर लोग ही हैं जो आपसे मस्ती कर रहे हैं।”
एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
मैडम 73.74 रूपये
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे. )
एक औरत ने शिकायत की कि उसके सामने वाले मकान में एक आदमी (पप्पू) नंगा होकर नहाता है, जो कि उसकी खिडकी में से साफ़ साफ़ नजर आता है।
पुलिस आयी और सीधा औरत के घर पहुंची।
पुलिस अधिकारी: क्या वो आदमी अभी भी बाथरूम में है?
औरत: जी हाँ वो अभी भी बाथरूम में है और नंगा होकर नहा रहा है।
पुलिस अधिकारी: आप मुझे वहाँ ले चलिए जहां से वो आपको नंगा नहाता हुआ दिखता है।
औरत (अपने कमरे की खिडकी की तरफ इशारा करते हुए): जी उस खिड़की से दिखाई देता है।
पुलिस अधिकारी ने उस खिडकी से झाँक कर देखा और बोला, “पर उसका तो केवल चेहरा दिखाई दे रहा है? नंगा कैसे दिख गया वो आपको?”
औरत: आप खिडकी के सहारे ये ये बड़ी मेज लगाइए और उसके ऊपर वो स्टूल रखिए और फिर उसके ऊपर चढ कर देखिये, वो आपको नंगा दिखाई दे जाएगा।
ये जितने लोग अभी से हैप्पी न्यू इयर के मैसेज फॉरवर्ड करने लगे हैं,
.
.
.
.
.
.
.
ये वो लोग है जो साले सुहागरात से 20 दिन पहले ही हल्दी वाला दूध पीना शुरु कर देते हैं।
एक किसान था जिसके पास तक़रीबन 25 मुर्गियां और एक बूढ़ा मुर्गा था। किसान को लगा कि अब मुर्गा बूढ़ा हो गया है और वो अकेला इन मुर्गियों के लिए काफी नहीं है तो उसने एक नया मुर्गा खरीद लिया।
बूढ़ा मुर्गा नए मुर्गे से: आओ तुम्हारा स्वागत है। हम मिलकर काम करेंगे।
नया मुर्गा: मिलकर क्या मतलब? जहाँ तक मैं समझता हूँ तुम बूढ़े हो चुके हो और तुम्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए।
बूढा मुर्गा: यहाँ 25 मुर्गियां हैं। क्या मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता?
नया मुर्गा: नहीं बिल्कुल नहीं, यह सारी मेरी हैं।
बूढा मुर्गा: ठीक है तुम्हें मुझसे मुक़ाबला करना होगा और अगर मैं जीत गया तो तुम्हें मुझे एक मुर्गी देनी होगी और अगर मैं हार गया तो यह सारी मुर्गियां तुम्हारी।
नया मुर्गा: कैसा मुक़ाबला?
बूढा मुर्गा: 50 मीटर की दौड़, यहाँ से उस पेड़ तक। क्योंकि मैं थोड़ा उम्रदराज़ हूँ इसलिए उम्मीद करता हूँ कि तुम मुझे 10 मीटर आगे से दौड़ शुरू करने दोगे।
नया मुर्गा: मुझे मंजूर है। हम कल सुबह मुक़ाबला शुरू करेंगे।
अगले दिन सुबह नए मुर्गे ने बूढ़े मुर्गे को 10 मीटर आगे से दौड़ शुरू करने दी। जब बूढा मुर्गा 10 मीटर आगे पहुँच गया तो नया मुर्गा झट से उसके पीछे भागने लगा।
अचानक एक गोली की आवाज़ आई। इससे पहले कि नया मुर्गा बूढ़े मुर्गे को पछाड़ता किसान ने उसे मार दिया और बोला, “यह पांचवा मुर्गा था जिसे मैं लेकर आया और यह भी साला बाकी मुर्गों की तरह ‘समलैंगिक’ निकला!”