Sub Categories

कुछ लडकिया गाडी में विंडो सीट पर
सिर्फ इसलिए बैठती है ताकि
साथ चलने वाली गाडी वालो को
अपने चिप्स के पैकेट दिखा सके !

Loading views...



दुकानदार- जी ‘बहन’ जी आप हमेशा दुकान आते हो सारे गहने देखते हो मगर कभी ले नही जाते
महिला – ले जाती हूँ भाई साहब आप ही ध्यान नही देते.

Loading views...

इंसान के चकनाचूर दिल के छोटे-छोटे टुकड़े
पहुंच गए हैं अब मोबाइल की ऍप्लिकेशनों में।
और उन छोटे-छोटे टुकड़ों के साथ
दिल के सब एहसास भी ट्रांसफर हो गये
इस छोटी सी मशीन में।
शायद इसलिए तो अब दिल टूटने से ज्यादा डर
मोबाइल के टूट जाने से लगने लगा है।

Loading views...

बुद्ध अपने शिष्यों के साथ बैठे थे। एक शिष्य ने पूछा- “कर्म क्या है?”
बुद्ध ने कहा- “मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ।”
एक राजा हाथी पर बैठकर अपने राज्य का भ्रमण कर रहा था।अचानक वह एक दुकान के सामने रुका और अपने मंत्री से कहा- “मुझे नहीं पता क्यों, पर मैं इस दुकान के स्वामी को फाँसी देना चाहता हूँ।”
यह सुनकर मंत्री को बहुत दु:ख हुआ। लेकिन जब तक वह राजा से कोई कारण पूछता, तब तक राजा आगे बढ़ गया।
अगले दिन, मंत्री उस दुकानदार से मिलने के लिए एक साधारण नागरिक के वेष में उसकी दुकान पर पहुँचा। उसने दुकानदार से ऐसे ही पूछ लिया कि उसका व्यापार कैसा चल रहा है? दुकानदार चंदन की लकड़ी बेचता था। उसने बहुत दुखी होकर बताया कि मुश्किल से ही उसे कोई ग्राहक मिलता है। लोग उसकी दुकान पर आते हैं, चंदन को सूँघते हैं और चले जाते हैं। वे चंदन कि गुणवत्ता की प्रशंसा भी करते हैं, पर ख़रीदते कुछ नहीं। अब उसकी आशा केवल इस बात पर टिकी है कि राजा जल्दी ही मर जाएगा। उसकी अन्त्येष्टि के लिए बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी खरीदी जाएगी। वह आसपास अकेला चंदन की लकड़ी का दुकानदार था, इसलिए उसे पक्का विश्वास था कि राजा के मरने पर उसके दिन बदलेंगे।
अब मंत्री की समझ में आ गया कि राजा उसकी दुकान के सामने क्यों रुका था और क्यों दुकानदार को मार डालने की इच्छा व्यक्त की थी। शायद दुकानदार के नकारात्मक विचारों की तरंगों ने राजा पर वैसा प्रभाव डाला था, जिसने उसके बदले में दुकानदार के प्रति अपने अन्दर उसी तरह के नकारात्मक विचारों का अनुभव किया था।
बुद्धिमान मंत्री ने इस विषय पर कुछ क्षण तक विचार किया। फिर उसने अपनी पहचान और पिछले दिन की घटना बताये बिना कुछ चन्दन की लकड़ी ख़रीदने की इच्छा व्यक्त की। दुकानदार बहुत खुश हुआ। उसने चंदन को अच्छी तरह कागज में लपेटकर मंत्री को दे दिया।
जब मंत्री महल में लौटा तो वह सीधा दरबार में गया जहाँ राजा बैठा हुआ था और सूचना दी कि चंदन की लकड़ी के दुकानदार ने उसे एक भेंट भेजी है। राजा को आश्चर्य हुआ। जब उसने बंडल को खोला तो उसमें सुनहरे रंग के श्रेष्ठ चंदन की लकड़ी और उसकी सुगंध को देखकर बहुत प्रसन्न हुआ। प्रसन्न होकर उसने चंदन के व्यापारी के लिए कुछ सोने के सिक्के भिजवा दिये। राजा को यह सोचकर अपने हृदय में बहुत खेद हुआ कि उसे दुकानदार को मारने का अवांछित विचार आया था।
जब दुकानदार को राजा से सोने के सिक्के प्राप्त हुए, तो वह भी आश्चर्यचकित हो गया। वह राजा के गुण गाने लगा जिसने सोने के सिक्के भेजकर उसे ग़रीबी के अभिशाप से बचा लिया था। कुछ समय बाद उसे अपने उन कलुषित विचारों की याद आयी जो वह राजा के प्रति सोचा करता था। उसे अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ऐसे नकारात्मक विचार करने पर बहुत पश्चात्ताप हुआ।
यदि हम दूसरे व्यक्तियों के प्रति अच्छे और दयालु विचार रखेंगे, तो वे सकारात्मक विचार हमारे पास अनुकूल रूप में ही लौटेंगे। लेकिन यदि हम बुरे विचारों को पालेंगे, तो वे विचार हमारे पास उसी रूप में लौटेंगे।
यह कहानी सुनाकर बुद्ध ने पूछा- “कर्म क्या है?” अनेक शिष्यों ने उत्तर दिया- “हमारे शब्द, हमारे कार्य, हमारी भावनायें, हमारी गतिविधियाँ…”
बुद्ध ने सिर हिलाया और कहा- *”तुम्हारे विचार ही तुम्हारे कर्म हैं।”*

Loading views...


लड़की ने लडके से पूछा-क्या तुम्हारे पास मारूति कार है?
लड़का-नहीं।
लड़की -क्या तुम्हारे पास फ्लैट है?
लड़का-नहीं।
लड़की-क्या तुम्हारे पास नौकरी है?
लड़का-नहीं।
और फिर ब्रेक अप।
लड़की लड़के को छोड़ कर चली गयी।
लड़का उदास हो गया और सोचने लगा –
जब मेरे पास पाँच-पाँच बी एम डब्लयू कार हैं तो मुझे मारूति की क्या जरूरत ?
जब मेरे पास खुद का इतना बड़ा बंगला है तो मुझे फ्लैट की क्या जरुरत?और
जब मेरे पास 500 करोड़ सालाना टर्नओवर का अपना बिजनेस है और 400 लोग मेरे यहाँ नौकरी करते हैं तो फिर मुझे नौकरी की क्या जरूरत?
आखिर वो मुझे क्यो छोड़ गयी??
Moral…
[1] -बिना पूरी बात जाने जल्दीबाजी में कोई फैसला ना करे।
[2]-सबको अपने स्टैन्डर्ड से ना परखें हो सकता है, वो आपकी सोच से ज्यादा बड़ा हो

Loading views...

अब यह अफवाह कौन फैला रहा है के
शिखर धवन अपने साथ आज नारियल लेकर गए थे
भूमी पूजन के लिए

Loading views...


एक लड़की अपने ब्वॉयफ़्रेंड को अपने घर आने का रास्ता बता रही थी.!!
.
.
” देखो, बिल्डिंग के अंदर आकर बाईं तरफ़ लिफ़्ट है.!!
.
.
लिफ़्ट में आकर अपनी कोहनी से 9 नम्बर का बटन दबाना –जब नौवें फ़्लोर पर आ जाओ तो राइट हैंड पर दूसरा फ़्लैट हमारा है।
यहाँ आकर अपनी कोहनी से घंटी का बटना दबाना, मैं दरवाज़ा खोल दूंगी ”
.
.
ब्वॉयफ़्रेंड: लेकिन स्वीटहार्ट ये सब बटन मैं उंगली से दबाऊंगा तो ज़्यादा आसानी होगी
.
.
.
.
.
.
.
लड़की: ओह माई गॉड!!!… मतलब तुम खाली हाथ आ रहे हो?!

Loading views...


कौन बनेगा करोड़पति…!
संता कौन बनेगा करोड़पति शो में गया!
अमिताभ बच्चन ने संता से पूछा: संताजी आप किसके साथ यहां आये है?
संता: पिताजी के साथ!
अमिताभ: आप के पिताजी का शुभनाम?
संता: हां…जी!
अमिताभ: क्या नाम है आपके पिताजी का?
संता: जी!
अमिताभ: अरे संताजी, मैं आपसे आपके पिताजी का नाम पूछ रहा हूं?
संता: पहले मुझे चार ऑप्शन तो दो!

Loading views...

नेता का बेटा: पापा मुझे भी राजनीति में आना है, मुझे कुछ टिप्स दो..
..
..
नेता: बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं।
चलो पहला नियम समझाता हूं
..
..
यह कहकर नेताजी ने बेटे को छत पर भेज दिया
और खुद नीचे आकर खड़े हो गए…
नेताजी: छत से नीचे कूद जाओ
बेटा: पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जाएंगे।
..
..
नेताजी: बेझिजक कूद जा,
मैं हूं न, पकड़ लूंगा।
..
..
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया
पर नेताजी नीचे से हट गए,
बेटा धड़ाम से ओंधे मुंह गिरा
..
..
बेटा: (कराहते हुए बोला)
आपने तो कहा था मुझे पकडेंगे फिर हट क्यों गए ?

..
नेताजी: ये है पहला सबक
“राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो”!!

Loading views...

एक लड़की एक ग्रोसरी की दुकान पर गई और चटनी सिंह से बोली लड़की- भईया अंडरवियर दिखाना
चटनी सिंह- कल आना आज पहनी नहीं है
उस लड़की ने चटनी सिंह को खूब पिता हाथों से, डंडे से, चप्पलों सेऔर बहुत घसीट के पीटा
चटनी सिंह पिटाई के बाद कपड़े झाड़ते हुए उठा और बोला
चटनी सिंह- माफ् करना पर कल ज़रूर पहन कर आऊंगा ।

Loading views...


टीचर – आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
💁टीचर – पप्पू तू खड़ा हो
👳पप्पू – जी मैडम
💁टीचर – लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
👳पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है

Loading views...


सुहाग रात के दिन पति दरवाज़ा बंद करके अपनी पत्नी के करीब गया ।😍
उसका घूंघट उठाकर बोला-‘आज से हम पति-पत्नी हैं !😘💑
घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना,😊
उनका आशीर्वाद पाना;☺
छोटों को प्यार देना 😘
सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना😄
सुबह-शाम भगवान की पूजा-पाठ करना;😇😇
घर में किसी को भी कभी कोईअपशब्द मत बोलना _ _
_’…तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई -..
*”सब अंदर आ जाओ, सत्संग चल रहा है*…

Loading views...

भिखारी संता से: साहब 10 रुपए दे दो. चाय पीनी है!
संता: चाय तो 5 की आती है!
भिखारी: गर्लफ्रेंड भी पिएगी.
सांता: भिखारी ने भी गर्लफ्रेंड बना ली !
भिखारी: नहीं साहब, गर्लफ्रेंड ने भिखारी बना दिया!

Loading views...


पप्पू एक बारात में गया, वहां उसे बार-बार पानी परोस दिया जाता था।
बेचारा परेशान होकर चिल्लाया: गले में पानी फंस गया है भाई, थोड़ा रसगुल्ला दे दो।

Loading views...

एक बार Happu के घर बिजली कर्मचारी आया
और मीटर को चेक करते हुये बोला :– मीटर चेक करने आया हूँ, लगता है आपने कुछ गड़बड़ कर रखी है,
क्यूँकि इस महीने आपका मीटर केवल एक यूनिट ही चला है !
.
.
.
.Happu :– मीटर सही तो है,
हम तो बिजली सिर्फ तभी जलाते हैं, जब लालटेन ढूँढनी हो

Loading views...

संता और बंता दोनों भाई एक
ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।

Loading views...