Mat fak pani m pathar
use bhi koi pita h
mat rah zingdagi m udas
tumhe dekhkar bhi koi gita h
Loading views...
Mat fak pani m pathar
use bhi koi pita h
mat rah zingdagi m udas
tumhe dekhkar bhi koi gita h
Loading views...
बेटा -: पापा आप इंजिनियर कैसे बने ??
.
.
पापा-: बेटा, उसके लिये बहूत दिमाग की ज़रूरत पड़ती हैं
.
.
.
बेटा-: हा, इसलिय ही तो पुछ रहा हूँ
आप इंजिनियर कैसे बने
.
पापा-
..दें थप्पड़
..दें थप्पड़
Loading views...
पत्नी : शर्ट अच्छी लग रही है आप पर।
पति :चाहे जितनी चापलूसी कर लो नई साड़ी नहीं मिलेंगी
पत्नी : सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही
है… मुंह वैसा ही है, कुत्ते जैसा।
Loading views...
एक महीने में फटाफट अंग्रेज़ी बोलना सीखें”
महिलाओं के लिये 50% की छूट।
किसी ने पूछा…
पुरुष और महिलाओं के समानता वाले
इस युग में महिलाओं को छूट क्यों?
क्लास वाले: क्योंकि महिलाओं को
फटाफट बोलना तो पहले से ही आता है,
उन्हें तो सिर्फ अंग्रेज़ी सिखानी है।
Loading views...
Me – आंटी चाय लीजिये
आंटी – अरे क्यों परेशान होती हो
Me- क्यो की आप संडे के दिन परेशान करने आई ही हैं
Loading views...
लड़किया में इतनी पारदर्शिता होती है कि अगर 4 लड़किया “100” रुपये की कोई चाट या गोलगप्पे खाने भी जायेंगी तो 25-25 रुपये वहीं ठेले पर ही बांट लेंगी
Loading views...
तेरे जाने के बाद
वक्त जैसे थम सा गया,
.
.
.
.
.
फिर बाद में पता चला कि
मेरी घङी का सेल
खत्म हो गया है।
Loading views...
पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’
सुरेश : “सर , बन्दूक है …!”
अफसर : “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”
रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..!
सर बेहोश
Loading views...
*एक ब्यूटी पार्लर के सामने लिखी गयी प्रेणादायक पंक्तियां-*
क्या हुआ जो ऊपरवाले ने आपको *उल्लू* बनाया,
आओ हम दोनों मिलकर बाकी सबको बनाते हैं!!
Loading views...
हाइट ऑफ पाजिटिव ऐट्टियूड
लड़का- आई लव यू…
लड़की- हा हा हा हा
लड़का (अपने दोस्त से)- भाई 4 बार ‘हां’ बोली
Loading views...
1. भारतीय क्रिकेट टीम, चायना oppo का प्रचार-प्रसार कर रही है |
2. अमिताभ बच्चन KBC में चायना VIVO के साथ सेल्फी ले रहे हैं |
3. रनवीर सिंह (अभिनेत) VIVO के ब्रांड अम्बेसडर हैं |
4. बिग बॉस का स्पॉंसर चायना oppo हीं है |
गरीब से कहा जा रहा है कि अगर आपने 10 रूपये की चायना वाली झॉलर खरीदी तो आप देशभक्त नहीं, देशद्रोही हैं |
Loading views...
आज की लड़कियां …
एक शादीशुदा लड़की की सासू माँ मर गयी !
.
.
वह अपने सहेली के साथ एक कपङे के दुकान पर कफन लेने गयी !
.
.
बोली भैया कफन दिखाईए।
दुकानदार ने कफन दिखाया |
.
.
लङकी – भैया और कलर का दिखाओ ना …
पिंक कलर का नहीं है क्या ?
.
.
दुकानदार – बहन जी कफन ऐसा ही मिलता है !
.
.
लङकी – कोई अच्छा कलर दिखाओ क्योंकि मेरी सासू माँ पहली बार मरी है।
.
.
दुकानदार (गुस्से मे) – बहन जी यही कलर मिलेगा … लेना है तो लो या चली जाओ।
.
.
लङकी – ठीक है दे दो।
.
.
दुकानदार ने उनको कफ़न दे दिया और कुछ ऐसा देखा कि वह बेहोश हो गया!
!
!
!
!
!
.
जानते हैं क्या देखा?
.
.
दोनों लड़कियां कफन ओढ़कर सेल्फी ले रही हैं !!!!!!
Loading views...
स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या :
.
जब बहू बनती हैं तब सास अच्छी नहीं मिलती जब सास बनती हैं तब बहू अच्छी नहीं मिलती.
.
जब देवरानी बनती हैं तब जेठानी अच्छी नहीं मिलती और जब जेठानी बनती हैं तब देवरानी अच्छी नहीं मिलती.
.
जब भाभी बनती हैं तब ननद अच्छी नहीं मिलती और जब ननद बनती हैं तो भाभी अच्छी नहीं मिलती.
.
अंत में यदि सभी अच्छी मिल जाएं तो कामवाली बाई अच्छी नहीं मिलती.
.
अब बचा आखिर में बेचारा पति… तो वो आज तक किसी को भी अच्छा नहीं मिला.
Loading views...
एक मुद्दत से प्यासी है मोहब्बत मेरी.
.
.
.
.
.
.
कभी कमरा ना मिला, कभी मेडिकल स्टोर बंद मिला
Loading views...
हसबैंड और वाइफ एक प्लेट में पानी पूरी खा रहे थे, आँखों में आँखें डाल कर..।
वाइफ (शरमाते हुए): ऐसे क्या देख रहे हो..?
हसबैंड: थोड़ा आराम से खा… मेरी बारी ही नहीं आ रही है…!!
Loading views...
लाशें बिछा देंगे लाशें…
….ऐसा बोलने वालों को भी मैंने
शादी के बाद
बीबी का बिस्तर बिछाते देखा है
Loading views...