Sub Categories

मोदी जी की तरह मैं भी उड़ जाऊँगा कभी स्पेन तो कभी जर्मनी,
मेरे पास भी है ऑप्सन.. तू ना मिली तो कभी संगीता कभी कामिनी

Loading views...



इतना पैसा है । आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी।
पति-“अच्छा तो ले लुँगा अब चाभी दो”
पत्नी – नहीं दूंगी।
पति- “अच्छा ना दो मैं ताला ही तोड़ देता हूँ”
पत्नी ने कहा…. तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊँगी ।
पति – “अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूँ जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आना”
पत्नी – जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर।
पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला, “तुम आती हो या मैं जाऊँ”
वहाँ खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया – चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर न खराब करो।
फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा। दोनों की सुलह हो गयी और दोनों चले गए।
अच्छी कहानी है न 👏👏
लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है
तो जनाब………
ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह पर फिर से भीड़ लगी थी।
एक बंदा शोर कर रहा था……..
कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाडे चुरा कर ले गया।
उसके बाद पूरे मार्केट में सन्नाटा था।

Loading views...

कुछ बेतुके झगड़े यूं ही खत्म कर
दिया करो,,

जहाँ गलती ना भी हो वहाँ भी हाथ
जोड़ लिया करो 😊😄

Loading views...

महिला ट्रैफिक पुलिस वाली
ने सुहागरात के बाद अपने पति से 1100₹(रुपये )मांगे…!
पति:— किस लिए..???
पत्नी:— ​100 रूपये ओवर स्पीड,​
​300 रूपये रोंग साइड,​
और
​400 रूपये विदाउट हेल्मट !!​
​200 रूपेय बम्पर टू बम्पर हिट करने का !!​
​100रूपेय पीके ड्राइव करने का !!​

Loading views...


लोग कुछ दिन सिगरेट शराब पीते हैं
और आदत लग जाती है….
हमको देखो…
हम बचपन से पढ़ाई कर रहे हैं,
लेकिन आज तक आदत नहीं लगी……
खुद पर कंट्रोल होना चाहिए

Loading views...

एक बार की बात है कि साहब जी, एक
कंजूस के यहां शादी में गए।
.
शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के
लिए 2 दरवाजे थे।
.
एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था।
.
साहब जी, बड़े फख्र से दोस्त वाले दरवाजे से अंदर
गए।
आगे फिर 2 दरवाजे थे,
एक पर महिला, दूसरे पर पुरुष लिखा था।
.
साहब जी पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गए।
वहां भी 2 दरवाजे और थे,
एक पर गिफ्ट (gift) देने वाला,
दूसरे पर बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था।
.
साहब जी को हर बार अपनी
मर्जी के दरवाजे से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था
| उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था |
.
साहब जी बिना-गिफ्ट (without-gift) वाले दरवाजे से
अंदर चले गए।
.
जब अंदर जाकर देखा तो साहब जी बाहर
गली में खड़े थे।
और वहॉं लिखा था… शर्म तो आ नहीं
रही होगी,
कंजूस की शादी और मुफ्त (free) में
रोटी खायेगा???
.
जा-जा बाहर जा और हवा खा.

Loading views...


पति–:- एक तुम ही हो जो इस
घर को स्वर्ग बना सकती
हो ।
पत्नि–:- खुश होकर वह कैसे ?
पति–:- अपने मायके जाकर ।

Loading views...


लालू जी (भाषण देते हुए) : हमारी पार्टी मे भ्रष्टाचारियो के लिए कोई जगह नही है।
भीड़ मे से आवाज आई….
काहे!!!😳 हाऊस फुल हुई गवा का?

Loading views...

7 साड़ी लेने के लिए मम्मी और भाभी अब तक 70 साड़ी देख चुकी हैं।
आप सब मेरे और दुकानदार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।

Loading views...

फ्रिज में रखी पानी की बोतल सी हो गयी है ज़िन्दगी
रोज सुबह भरो, रोज रात को खाली हो जाती है !

Loading views...


तुम्हारी आशिकी आसान है,
रजाई में लेटे लेटे फ़ोन पर हो गयी किस्सी और सारी बातें,
हमें तो सुबह की चुम्मी के लिए इस ठण्ड में साइकिल चला कर जाना पड़ता था !

Loading views...


साल में यही महीना होता है जब घर वालों में सबसे ज्यादा झगड़ा होता है,
खासकर पति पत्नी में, 👩‍❤️‍💋‍👨
कारण 🤨
.
.
.
.
.
पंखा चलेगा या नहीं
चलेगा तो कितने नंबर पर

Loading views...

पप्पु अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया !
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है,
वह अपना हाथ ऊपर करे”!
पप्पु की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया !
गुरूजी ने पप्पु जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”
पप्पु,”गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा…”
गुरूजी अपने चेलों से बोले “ईस ज्ञानी पुरूष को अपनी टीम में शामील करो ।

Loading views...


धुंध का फायदा उठाते हुए जेबकतरे ने एक व्यक्ति की पॉकेट मार दी,
कुछ दूर जाकर उसने देखा तो पर्स खाली था और एक चिट पड़ी थी जिसमे लिखा था
“अपने ही स्टाफ की जेब काट ली चूतिये – पप्पू जेबकतरा”

Loading views...

अध्यापक: अकबर कौन था?
चिंटू: अकबर Gay tha
अध्यापक:- क्या? तुम पागल हो गए हो? बताओ ऐसा क्यों लगता है तुम्हे?
चिंटू:- हम सबने सुना है।
लैला – मजनू,
हीर – राँझा,
सोनी – महिवाल,
रोमियो – जूलिएट
बस केवल…
अकबर – बीरबल !
अध्यापक बेहोश” –

Loading views...

फेसबुक पर सिर्फ वही चीज़ें पोस्ट करनी चाहिए,
.
.
.
.
.
जिन्हें शादी तय होने के एक दिन बाद हटाना ना पड़े!

Loading views...