Sub Categories

टीचर – खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिये
लड़की – लेकिन मैं नहीं धोती
.
टीचर – क्यों ?
लड़की – मैं खाना खाने के बाद धोती हूँ
.
टीचर – ऐसा क्यों ?
.
लड़की – ताकि मोबाइल पर दाग ना पड़े
.
टीचर बेहोश

Loading views...



हिन्दुस्तान में कुछ भी हो सकता है :-
जज साहब : – जब तुझे पता था कि गाड़ी मंत्री जी की बीबी चला रही है..
तो रोड से थोडा दूर रहना चाहिए था!
आदमी :- कोन सा रोड साहब ? मै तो खेत में बीड़ी पी रहा था !
जज : – गिरफ्तार कर लो साले को धूम्रपान के जुर्म में !!

Loading views...

Owl🦉गांधी : गुजरात मे लोग सुबह लकड़ी खाने को मजबूर है..
लोगो ने कहा: अबे वो दातुन कर रहे हैं…

Loading views...

पुलिस वाला चौराहे पर चैकिंग कर रहा था,
पुलिस वाला – इस नीले बैग में क्या है ?
पप्पू – बताते हैं ,
पुलिस वाले ने फिर पूछा – अरे क्या है
इसमें ?
पप्पू – बताते हैं , बताते हैं
पुलिस वाला उसको जीप में डाल के थाने ले
गया,
बम की जाँच कमेटी बुलाई गई
जैसे ही बैग को खोला,
हवलदार – साब इसमें तो बतासे हैं ,
पुलिसवाला – साले इसमें बतासे हैं तो इतनी
देर से बोल क्यों नहीं रहा ?
पप्पू –
.
.
.
इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें
बताते हैं बताते हैं
पुलिसवाला बेहोश

Loading views...


आज बहुत दिनो बाद पुराने महबूब से बात हुई,
उसने पूछा……कैसे हो?
हमने कहा…..
आँखों मे चुभन, दिल में जलन,
साँसें भी हैं कुछ थमी थमी सी,
है सब तरफ धुआँ धुआँ,
उसने कहा …..
अभी तक इश्क में हो ?
हमने कहा……नही दिल्ली में

Loading views...

संता बंता दोनों लाला जी की दुकान पे गए,
संता – भाई मेरा इस लाला की बीवी के साथ
चक्कर है, मैं 1 घंटे में वापस आऊंगा,
तू लाला जी पे नजर रखना,
बंता – ठीक है,
जैसे ही लाला दुकान बंद करके जाने लगा,
बंता उससे सामान खरीदने लगा और इधर उधर
की बात करने लगा,
फिर बंता को लगा लालाजी अच्छा आदमी है वो
उसके साथ गलत कर रहा है,
बंता – लालाजी मुझे माफ़ कर दो,
संता का आपकी बीवी से चक्कर है,
लाला जी – अबे साले मेरी बीवी को मरे हुए
5 साल हो गए,
जल्दी भाग के अपने घर जा अभी तेरे पास 10 मिनट बचे हैं

Loading views...


चूहों की गेँग तलवार लेकर
भाग रही थी..
शेर ने पूछा: क्या हुआ, तुम लोग
इतने गुस्से से कैसे भाग रहे हो..?
चुहा : हाथी कि बेटी को किसी
ने प्रपोज किया है…..
नाम हमारा आ रहा है…..
“लाशेँ बिछा देँगे… लाशेँ”..

Loading views...


तुझसे इश्क़ करता हूँ.. हमेशा तेरा साथ निभाउंगा,
.
.
.
मैं राहुल गांधी नहीं.. जो सिर्फ चुनावों में आऊंगा ।

Loading views...

बबली – टीचर टीचर ! ‘बस’ मेल है या फीमेल?
टीचर ने सोचा – सच ए क्यूट सवाल !
तभी अचानक दूसरे बच्चे बंटी ने जवाब दिया-
टीचर टीचर ! बस फ़ीमेल होती है।
बबली- ऐसा क्यों?
बंटी- क्योंकि सब लोग उस पर चढ़ते हैं,
ईडियट !
टीचर यह उत्तर सुन कर सकते में आ जाती है।
बबली फ़िर उत्सुकता से पूछती है- अगर बस
फीमेल है, और सब उस पर चढ़ते हैं तो उसके
बच्चे क्यों नहीं होते?
टीचर और तनाव में आ जाती है।
बंटी फ़िर जवाब देता है- क्योंकि सब उस पर
पीछे से चढ़ते हैं डफर !
टीचर शर्म से पानी पानी।
लेकिन बबली के सवाल अभी खत्म नहीं हुए-
माना कि सभी पीछे से चढ़ते हैं, पर ड्राइवर
और कंडक्टर तो आगे से चढ़ते हैं,
फिर बच्चे क्यों नहीं होते?
टीचर की साँस रुक रुक कर चलने लगती है।
बंटी सारे शक दूर करते हुए उत्तर देता है-
क्योंकि वो दोनों टोपी पहन कर चढ़ते हैं।
टीचर बेहोश !

Loading views...

क्यूँ सताते हो..
हमे बेगानो की तरह..
कभी तो चाहो..
चाहने वालों की तरह..

Loading views...


लम्हों की दौलत से दोनों ही महरूम रहे,
मुझे चुराना न आया, तुम्हें कमाना न आया।

Loading views...


ना चाहत के अंदाज़ अलग,
ना दिल के जज़्बात अलग…
थी सारी बात लकीरों की,
तेरे हाथ अलग मेरे हाथ अलग…

Loading views...

पप्पू का सिर फट गया।
नर्स–नाम क्या है?
पप्पू– पप्पू।
*
नर्स–उम्र??
पप्पू–26 साल।
*
नर्स–शादीशुदा हो??
पप्पू– वैसी बात नहीं है।
फिसलकर गिरने से लगी है।

Loading views...


अद्भुत चोरी*
एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी। दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी।
अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था…
*”माँ की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था।*
*लेकिन इतनी रात में और छुट्टियों के सीजन में गाडी मिली नहीं इसी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लेना पड़ा।*
*आपको तकलीफ देने के लिये खेद है….गाडी में जितना पेट्रोल था उतना ही है। उसका लाक भी ठीक करा दिया है |*
*आपको गाड़ी की मदद के एवज में कल रात “बाहुबली 2” सिनेमा की 5 टिकेट्स आपके परिवार के लिए कार में रखें हैं।*
*मुझे बड़े दिल के साथ माफ़ करिये ये विनती है आपसे..!!*
चिट्ठी में स्टोरी ओरिजिनल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन “बाहुबली 2” देखने चला गया 4परिजन और एक मित्र; आखिर 6 लाख की गाड़ी वापस जो मिल गयी थी |
फिल्म देखकर रात को वापस लौटा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था।
करीब 25-30 लाख की चोरी हो गयी थी |
बाहर टेबल पर एक लिफाफा था, जिसमे लिखा था,
*“अब पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा..??”*

Loading views...

क्या हुआ जो उसके सुरों में तान नहीं है,
.
.
.
.
क्या ढिंचक पूजा इंसान नहीं है ?

Loading views...

हम दोनों के बीच की दूरियों के गैप को भर देती,
.
.
.
काश वो मुझे अपने दिल में किडनैप कर लेती ।

Loading views...