पानीपूरी की दूकान का मेनू – बहुत ही कमाल का है अंत तक पढ़े….l
1) पानी पूरी– Rs.10.
2) Special पानी पूरी – Rs.15.
3) Very Special पानी पूरी – Rs. 20.
4) Extra Special पानी पूरी – Rs. 25.
5) Double Extra Special पानी पूरी- Rs.30.
6) Sunday Special पानी पूरी – Rs. 50.(Sunday only).
अब मैंने मेनू जब पढ़ा तो सोचा क्यूँ न में सभी पानी पूरी का टेस्ट करूँ l
मैंने रोज एक-एक प्लेट पानी पूरी अलग-अलगप्रकार की खानी चालू की…..l
जल्दी ही मुझे पता चला की सारी पानी पूरी का जो हम टेस्ट करते है वो सभी एक जैसे स्वाद की है l
अब मुझसे रहा नहीं गया तो मैंने पानी पूरी वाले से पूछा की
हर दिन पानीपूरी का टेस्ट तो एक जैसा है l इसका कारण क्या है ..?
पानीपूरी वाले ने कहा : पानीपूरी की कीमत . . Rs 10
Special पानीपूरी का मतलब : चम्मच(spoons) धुला हुआ …
Very Special पानीपूरी का मतलब : चम्मच(spoons) और प्लेट (plates) दोनों धुले हुए …
Extra Special पानीपूरी का मतलब : पानी पूरी देने से पहले हम हाथ धोते है…… व
चम्मच(spoons) और प्लेट (plates) दोनों धुले हुए ग्राहक को देतें है…… l
Double Extra Special पानीपूरी का मतलब : मिनरल water का इस्तेमाल करते है पानीपूरी में
अब पानी पूरी वाला मेरा चेहरा देखने लगा…… l
तब मैंने पूछा की तो फिर Sunday Special पानीपूरी क्या है…?
पानी पूरी वाले ने कहा…
“sunday…… को मैं नहाता हूँ
गुरु : चाणक्य ने कहा था..
आपको एक ही दुश्मन से बार-बार युद्ध नही लड़ना चाहिए वरना आप अपने तमाम ‘युद्ध कौशल’ उसे सिखा देंगे।
(पति पत्नी के संबंधो में भी यही होता है। दोनों योद्धा जिन्दगी भर लड़ते-लड़ते एक दुसरे के वारों से इतना परिचित हो जाते हैं कि युद्ध जिन्दगी भर चलता रहता है पर हल कुछ निकलता नही।)
शिष्य : तो फिर गुरुजी, क्या करना चाहिए?👸👸👸
गुरु : दुश्मन बदलते रहना चाहिये।
पठान ने अपनी बीवी को गोली मार दी.
हालाँकि उसकी बीवी ने सिर्फ इतना कहा था कि-
‘मैं अपनी जिंदगी शान और शौकत के साथ गुजारना चाहती हूं।’
अब पठान शान और शौक़त को ढूँढ रहा है ।।
सुबह पेपर में ख़बर पढ़कर आश्चर्य हुआ…
“नोबेल फ़ॉर आसारामबापू” और रामरहीम ..😳
😇😲😵
तुरंत पेपरवालों को फोन लगाया…..
ये क्या उल्टी सुल्टी खबर छापते रहते हो….?
पेपरवाले ने बड़ी मासुमियत से जवाब दिया….
स्पेस देने में गलती हो गई…साहब जी
“नो बेल फ़ॉर आसारामबापू”और रामरहीम
पंडितो के मोहल्ले मे एक ठाकुरसाब. रहते थे,
जो हर रोज चिकन बनाकर खाते थे.
चिकन की खुशबू से परेशान होकर
पंडितो ने महंत से शिकायत की.
महंत ने ठाकुरसाब. को कहा
कि आप भी ब्राह्मण धर्म स्वीकार कर लो,
जिससे किसी को आपसे कोई
समस्या ना हो.
हमारे। ठाकुरसाब. मान गए.
तो महंत ने ठाकुरसाब पर
गंगा जल छिडकते हुए संस्कृत में कहा
“तुम पैदा राजपूत हुए थे पर अब तुम ब्राह्मण हो ”
अगले दिन फिर ठाकुरसाब . के घर से
चिकन की खुशबू आई तो सब पंडितो ने
महंत से उसकी फिर शिकायत की.
अब महंत पंडितो को साथ लेकर
ठाकुरसाब . के घर मे गए तो देखा,
ठाकुरसाब . चिकन पर
गंगा जल छिडक रहे थे
और कह रहे थे,
” तुम पैदा मुर्गे हुए थे पर अब तुम आलू हो “
पति : ये कैसी दाल बनाई है , न नमक है ना मिर्च ,तुम ना सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो , कुछ पता ही
नहीं चलता, क्या डालना क्या
नहीं ?
पत्नी : (बेलन दिखाते हुए )
पहले तुम मोबाइल साइड में रखके खाना खाओ- कब से देख रही हूं … कि पानी में डुबो- डुबो रोटी खा रहे हो
बीवी- डियर तुम मुझे कितना प्यार करते हो….?
.
.
.
.
.
.
.
पति- मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ……….,
की तुम्हारा तुम्हारा जूठा ज़हर भी पी सकता हूँ……,
अगर यकीन ना हो तो आज़मा लो….
मास्टर जी को दिल का दौरा उस वक्त पड गया
जब प्रैक्टिकल कॉपी साइन करवाने वालों की भीड़ में घुसकर
एक खुन्नस खाए स्टुडेंट ने उनकी प्रौपर्टी अपने नाम करवा ली…
एक क्लास में एक शिक्षिका ने बच्चों का हौंसला बढाने के लिए एक नुस्खा निकाला।
शिक्षिका: जिन बच्चों ने एक पाठ याद किया है वो मेरे हाथ पर किस करें।
यह सुन कर कुछ बच्चे शिक्षिका के हाथ पर किस करते हैं।
शिक्षिका: जिन बच्चों ने 2 पाठ याद किये हैं, वो मेरे दोनों गालों पर किस करें।
यह सुन कर कुछ बच्चे शिक्षिका के दोनों गालों पर किस करते हैं।
तभी पप्पू बोलता है, “मैडम बिस्तर बिछा लो।”
शिक्षिका: क्यों?
पप्पू: क्योंकि मुझे पूरी किताब याद है।