Sub Categories

सरकारी आंकड़े कहते हैं कि.. हमारी आने वाली पीढ़ियां
टाइगर नही देख पाएंगी !
.
तो…..
हम क्या करें ! हमने भी तो डायनासौर नही देखा .😀
.
कभी शिकायत की क्या हमने.. नहीं ना,
तो मुद्दे की बात यह है कि
हमारे देश में 1000 लडकों पर सिर्फ 840 लडकियाँ बची है ।
.
इसलिए
SAVE GIRLS
टाइगर बाद में बचा लेंगे ।😀
.
बाइक पे पीछे पत्नी बैठानी है टाइगर नही !

Loading views...



एक मेढक पहाड़ की चोटी पर चढ़ने का सोचता है और आगे बढ़ता है
बाकी के सारे मेंढक शोर मचाने लगते हैं “ये असंभव है.. आज तक कोई नहीं चढ़ा.. ये असंभव है.. नहीं चढ़ पाओगे”
मगर मेंढक आख़िर पहाड़ की चोटी पर पहुँच ही जाता है.. जानते हैं क्यूँ?
क्योंकि वो मेंढक “बहरा” होता है.. और सारे मेंढकों को चिल्लाते देख सोचता है कि सारे उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं
इसलिए अगर आपको अपने लक्ष्य पर पहुंचना है तो नकारात्मक लोगों के प्रति “बहरे” हो जाइए |
———Thought for the Day !!!
*🌻व्यस्त रहें,मस्त रहें,स्वस्थ रहें

Loading views...

बच्चा हँसते हँसते सीट से नीचे गिर पड़ा
मास्टर – खड़ा हो जा
मैं यहाँ पढ़ा रहा हूँ और तू हँस रहा है
बच्चा – माफ़ कर दो जी
मास्टर – खड़ा हो और सबको बता क्यों हंस रहा था
ताकि सब हंस सकें
बच्चा – सर ये आपको “काला बैगन” बोल रहा था

Loading views...

एक सर्वे के मुताबिक :
एक सिगरेट पीने पर
जीवन का एक घंटा कम हो जाता है,🤔🤔😣😣😣
:
:
:
:
.
.
.
और वो कम हुआ एक घंटा
MDH मसाले वाले अंकल की उम्र में जोड़ दिया जाता है

Loading views...


पति नहाते हुए सिर पर शैम्पू लगाने के साथ साथ
कन्धे पर भी लगा रहा था
पत्नी बोली :- पागल हो गए हो शैम्पू कन्धे पर क्यों लगा रहे हो !
पति – पागल तू तेरा बाप, अनपढ़ जाहिल गवार पता है
शैम्पू कौन सा है ….. Head & shoulder

Loading views...

मरीज – बहोत नींद आती है, सोती रहती हूँ..
.
डाॅक्टर – कौनसा मोबाईल यूज करती हो.
.
.
.
मरीज – नोकीया 1100
.
.
.
.
डाॅक्टर – एक स्मार्ट फोन लिख देता हूँ, जीओ सिम लेके फेसबुक , वाट्सप ईंस्टाल कर लेना, सब ठीक हो जायेगा.

Loading views...


आकाश कितना ही उंचा हो…
– नदी कितनी ही गहरी हो..
– पर्वत कितना ही विशाल हो..
*☝एक बात हमेशा याद रखो.👉तुम्हे इन से कोई लेना देना नही है👈
*तुम सिर्फ इस बात पर ध्यान दो की..*
👉 शाम को कौन पिलाएगा.
👉 बैठना कहाँ है..
👉 घर पर क्या बोलना है..!

Loading views...


जंगली🌄 जड़ी बूटी🍀🍀सा हूँ मैं दोस्तो👬👬,
.
..
.
..
.
.
.
किसी को ज़हर😋 तो किसी को,
दवा😋😋 सा लगता हु

Loading views...

वोट डालने गए एक शराबी ने वोटिंग मशीन के सामने सोचने में
दस मिनट लगा दिए तो पोलिंग अफसर ने पूछा :
मशीन में कोई समस्या है क्या ?
शराबी वोटर : मशीन में तो कोई समस्या नहीं है, पर साला याद ही नहीं आ रहा कि कल रात दारू की दो बोतलें देने वाले भाईसाहब का चुनाव चिन्ह क्या था ?

Loading views...

*एक फ़कीर नदी के किनारे बैठा था. किसी ने पूछा : ‘बाबा क्या कर रहे हो?’ फ़कीर ने कहा : ‘इंतज़ार कर रहा हूँ की पूरी नदी बह जाएं तो फिर पार करूँ’ उस व्यक्ति ने कहा : ‘कैसी बात करते हो बाबा पूरा जल बहने के इंतज़ार मे तो तुम कभी नदी पार ही नही कर पाओगे’ फ़कीर ने कहा “यही तो मै तुम लोगो को समझाना चाहता हूँ की तुम लोग जो सदा यह कहते रहते हो की एक बार जीवन की ज़िम्मेदारियाँ पूरी हो जाये तो मौज करूँ, घूमूँ फिरू, सबसे मिलूँ, सेवा करूँ… जैसे नदी का जल खत्म नही होगा हमको इस जल से ही पार जाने का रास्ता बनाना है इस प्रकार जीवन खत्म हो जायेगा पर जीवन के काम खत्म नही होंगे.”*
*💐आज ही जीए जिंदगी.💐*

Loading views...


एक बार एक चौधरी अपने लड़के के लिये लड़की देखने गया 😍😒
.
.
लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी, चौधरी को बिलकुल पसंद नहीं आई😔😏
.
लड़की का बाप बोला- चौधरी साहब लड़की पसंद कर जाओ, कार दे देंगे दहेज़ में 😊
.
.
चौधरी बोला – भाई तू तो कार दे देगा,
.
अगर ये काला जामुन हमारे घर आ गया तो
.
अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए हेलीकॉप्टर देना पड़ेगा!!!!

Loading views...


सूहागरात का सबसे बड़ा झटका :
सुहागरात की तैयारी हो चुकी हो और
पत्नी पति से बोली :कंडोम सिर्फ़ कोहिनूर
ही लेना, बाकी से मुझे एलर्जी हो जाती हे.

Loading views...

मास्टरजी:- बच्चों,
” मन में लड्डु फूटा ” ये कहावत को समझाओ
पिंटू:- नहीं आता..
लेकिन सर, कल मुझे आपका सपना आया था….😊
मास्टरजी:- क्या सपना आया था?
पिंटू:- कि आपका स्वयंवर हो रहा था !!
मास्टरजी:- अच्छा…
पिंटू:- स्वयंवर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शेट्टी(देवसेना), तमन्ना भाटिय़ा, अनुष्का शर्मा,
श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, श्रुति हसन इत्यादि
हिरोइने मौजूद थी l
मास्टरजी:- सच में… ?!!
पिंटू:- हा.. और आपसे शादी के लिये बहुत उत्सुक थी
मास्टरजी:- अरे वाह.. फ़िर ?
पिंटू:- और आपको एक साथ
तीन-तीन हिरोइनो के साथ शादी करने की छूट थी
मास्टरजी:- ओ हो हो.. फ़िर ?
पिंटू:- फ़िर क्या..?
खुद ही देख लो..
फूट गया लड्डु..
मन में !!!
,,,,,,,मास्टरजी बेहोश

Loading views...


दो लड़किया क्लास में
एक मोटे बच्चे का पेट देख कर बोली.
लड़किया: ओये मोटू,
😢😢😢😢
👵👵👵👵ये पानी का मटका
कितने का देगा.
बच्चा भी पूरा कमीना था
👴👴👴
बिना शरम किए पेंट उतारी और बोला.
बच्चा: नल सहित 500/- रूपये का

Loading views...

न्यूज देखी जाए सोचकर पति टीवी के सामने सोफे पर बैठ।

बगल में बीवी बैठी अपने फेवरेट धारावाहिक में डूबी हुई थी।
सोचा कि,
इस समय अगर रिमोट माँगा तो यकीनन भूकंप आ जाएगा।
कोई बात नहीं सुबह अखबार में न्यूज पढ़ लूँगा,
यह विचार कर पति सोफे से उठने लगा।
तभी बेटा कमरे में आया और यहाँ वहाँ कुछ ढूँढने लगा।

पति —” क्या ढूँढ रहा है ?
बेटा बोला—
रिमोट ढूँढ रहा हूँ,
मैच देखना है।
कहाँ है रिमोट ? ”
पति ने बीवी की तरफ इशारा किया तो,
.
.
.
.
बेटा बोला—” अरे पापा, आपका नहीं…..
टीवी का रिमोट चाहिए, टीवी का…!!!

Loading views...

एक गर्भवती लड़की से डॉक्टर ने पूछा, “ये कब और कैसे हुआ?” 😮
लड़की ने डरते हुए कहा,”जब पापा-मम्मी फ़िल्म देखने गए हुए थे
तब मेरा बॉयफ्रेंड मेरे घर आया और उसने किया।” 😑
डॉक्टर: लेकिन तुम अपने पापा मम्मी के साथ मूवी देखने क्यों नहीं गई थी? 😐
लड़की शरमाते हुए बोली, “क्योंकि वो एडल्ट मूवी थी।

Loading views...