Sub Categories

भारतीय राजनीति में पप्पू का वही स्थान है जो
न्यूज़ पेपर मे भविष्यफल का होता है..
पढ़ हर कोई लेता है, विश्वाश कोई नही करता

Loading views...



Biwi: सुनो जी मैंने दिवाली पर नयी ड्रेस ख़रीदी है, ये पुराने कपड़े डोनेट कर देते है।
Husband: फेंक दे, क्या डोनेट करना?
Biwi: नहीं जी बहुत सी ग़रीब भूखि प्यासी औरतें है , कोई पहन लेगी।
Husband: तेरी कपड़े जिसको आ जाए वो भूखी प्यासी तो हो नहीं सकती।

Loading views...

वास्कोडीगामा अगर शादीशुदा होता तो
भारत की खोज नहीं कर पाता
………क्योंकि …….
… कहां जा रहे हो …….
…क्यों जा रहे हो ……?
…किसके साथ जा रहे हो …..? …मैं भी चलूंगी …..
…वापस कब आओगे …..?
…घर रह कर ही खोज कर लो …..
…मेरे लिये क्या लाओगे ……?
…वापस आते समय सब्जी लेते आना ……. …पहुंच कर फोन करना ….
…तुम ही क्यों बार-बार खोज करते हो?
…कोई और नहीं कर सकता क्या

Loading views...

मास्टरजी:- ok बच्चों.. किसीको कुछ पूछना है ?
पिंटू:- हा सर…
मास्टरजी:- पूछो…
पिंटू:- सर, *हिंदी* को *english* में क्या कहते है ?!!! 😵😰🌀🤒😷😜
अरे कोई *चप्पल लाओ* मास्टरजी को *सुंघाने के लिये*

Loading views...


एक आदमी रोज बार
में जाता
और
तीन गिलास बियर मंगवाता 🍺🍺🍺
वो तीनो गिलास से एक एक सिप मारता
खत्म होने तक ।
एक दिन वेटर से रहा नहीं गया।
उसने पूछा की तुम तीन गिलास क्यों मंगवाते हो ? एक गिलास से भी पी सकते हो ? 🍺
वो आदमी उदास होते हुए बोला
की
हम तीन बचपन के दोस्त है।
पर बहुत दूर दूर रहते है ।
इसलिए
दो गिलास उनके और एक मेरे लिए मंगवाता हूँ ।
ऐसा लगता है की वो मेरे पास है
और हम साथ में पी रहे है । 😢
कुछ सालों के बाद अचानक एक दिन 😳उस आदमी ने केवल दो गिलास बियर मंगवाई 🍺🍺
वो बहुत उदास नजर आ रहा था।😰
केवल दो गिलास में से सिप कर के पी रहा था।
वेटर ने सोचा की शायद
इसका एक दोस्त निपट गया ।
वेटर उसको सांत्वना देने के लिए
उसके पास पंहुचा । 😱
वेटर ने पूछा की तुम्हारे एक दोस्त को क्या हुआ ?
आज केवल दो गिलास ही क्यों मंगवाए । 🍺🍺
उस आदमी में बड़ी मायूसी से जवाब दिया की ….
….
मेरे दोनों दोस्त बिलकुल ठीक है
पर
पत्नी के बार बार कहने पर
मैंने ही पीना छोड़ दिया है
😄😄😂😂
इसे कहते हैं दोस्ती ।।

Loading views...

पती : मेरा दिल मोबाईल और तुम उसका सिम हो..😍
पत्नि : जानू एक बात पूछूं..??🤔
पती : हां पूछो जानेमन..😍
पत्नि : तुम्हारा मोबाईल डबल सिम वाला तो नही है ना

Loading views...


लड़का : में उस लड़की से शादी करूँगा जो मेरी बूढ़ी माँ की सेवा करेगी…
माँ : (दो चार 👋🏻थप्पड़ लगा दिये)
😡बूढ़ी किसको बोला..??

Loading views...


भाई का इन्तजार
तो 11 गांव की छोरीया
कर रही है
मगर
भाई का आना
मूश्किल ही नहीं
नामुमकिन है ..
क्योंकि?
भाई अभी धान कटवा रहा है
न वफा का जिकर होगा
न वफा की बात होगी
अब मोहब्बत जिससे भी होगी धान कटवाने के बाद होगी

Loading views...

आजकल गाने भी ऐसे बनने लगे है की पूछिये मत ,,,

मैं जो जी रही हु वजह तुम हो …

oxygen की तो कोई value ही नही रही

Loading views...

केजरीवाल ने राहुल गांधी को व्हाट्सप किया –
केजरीवाल- जोक भेज बहुत टेंशन में हूँ 😞
राहुल गाँधी- बिजी हूँ प्रधानमन्त्री बनने की तैयारी कर रहा हू।😡
.
केजरीवाल- hahahahaha😂😂😂😂,
एक औऱ भेज 😀

Loading views...


पति पत्नी के बीच झगडे की शुरुआत
😂 😂 😂 😂 😆
पत्नी : हमारे गांव मे पहला 24 घंटे बोलने वाला रेडियो मेरे पापा लाये थे ।।। 💃 💃 💃
पति : अपनी माँ के बारे मे ऐसा नहीं बोलते पगली ।।।

Loading views...


एक पुरुष ही दूसरे पुरुष को ठीक से समझ सकता है!
ग्राहक: मैं एक लेडीज ⌚घडी खरीदना चाहता हूँ!
.
.
.
दुकानदार: सर, पत्नी के लिये चाहिये या ब्रांडेड दिखाऊँ!

Loading views...

एक लडकी लडके को फोन करती है : घर पे कोई नही है . आ जाओ, ऐश करेँगे!
बॉय (शॉक्ड): अभी तो तेरे साथ 2 बार कर के लौटा हूँ ?
गर्ल: ओह, सॉरी! फिर से तुमहे ही लग गया

Loading views...


एक बार तीन दोस्त पुलिस के छापे से बचने के लिए बोरियों में घुस गए
.
पहली बोरी में पुलिस ने लात मारी
उसमे से पहला बोला : म्याऊँ म्याऊँ
.
पुलिस : इसमें तो बिल्ली है
.
दूसरी में लात मारी
दूसरा बोला : बोउ बोउ
.
पुलिस : इसमें तो कुत्ता है
.
तीसरी में 20-25 लात मारने के बाद भी तीसरा बोला ही नही..
.
तो पुलिस वाला बोला चलो खोल के देखते है
.
तो
.
.
तीसरा बोला: कमीनो , आलू भी तो हो सकते हैं।

Loading views...

लड़की – आज मेरा बर्थडे है।
मेरा गिफ्ट कहां है?
लड़का – वहां देखो, सड़क पर
लाल रंग की कार दिख रही है?
लड़की खुशी के मारे चिल्ला पड़ी..
लड़का – बस उसी रंग की
नेलपॉलिश लाया हूं।

Loading views...

पचास दंड-बैठक लगाने के बाद, (शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए) पती पत्नी से बोला- *”देखे मेरे एब्स….???”*
पत्नी ने उत्तर दिया- *”जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने…. ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या…??? फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं….!!!”*

Loading views...