बिस्तर पे चाय
ओर
प्यार मे धोखा
.
आंखे खोलने मे मदद करता है
Loading views...
बिस्तर पे चाय
ओर
प्यार मे धोखा
.
आंखे खोलने मे मदद करता है
Loading views...
बीवी शराबी पति को सुधारने के लिए काले
कपड़े पहनकर घर के बाहर खड़ी हो गई।
पति : तुम कौन हो
पत्नी : चुड़ैल
पति : हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति
Loading views...
शादियों के सीजन का विशेष !!
एक भाई पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठे मैगजीन पढ़ रहे थे l
एक महिला आई, धीरे से कंधे को दबाया और बोली
… आइये चलते हैं !
भाई पसीने पसीने हो गये
बोले : मैं शादीशुदा हूँ और यहाँ पार्लर में बीवी भी साथ है।
महिला बोली : अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूँ.
Loading views...
हम भारतीयों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
.
.
.
भले ही घर का कोई भी बच्चा तुतलाता न हो 😳
पर
शादी के कार्ड पर जरूर छपवाऐंगे
“छादी में जलूल जलूल आना..!!
Loading views...
कुछ लड़कियां तो विदाई के समय
इसलिए भी गला फाड़-फाड़कर रोती हैं
कि कहीं कोई कह ना दे कि
“देखो शादी के लिए मरी जा रही थी
इसीलिए नही रो रही!”
Loading views...
पता_है_मैं_हमेसा खुश क्यों रहता हूँ ..?
क्योंकि,मैं अपने माॅ ओर बाप के सिवा किसी से कोई उम्मीद नहीं_रखता
Loading views...
ये इश्क नहीं आसां
बस इतना समझ लीजिये
2 गर्लफ्रेंड हैं और फोन 1
नोट : नंबर बिजी नहीं आना चाहिये
Loading views...
पति – शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था
और स्वीकार किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी – तो क्या इतने लोगो के सामने तुमसे बहस करती.
Loading views...
सिर्फ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ही
अपने बेटे को बचपन में सही शिक्षा देते थें..
बेटा “Abhi” पढाई कर लो….
फिर बाद में जीवनभर
“ऐश” के साथ रहना !
Loading views...
सुनो इन सर्दियों में अब मेरे होंठ फ़टने लगे हैं
तुम अपने होंठों से इन्हें सिल दो ना
Loading views...
उस सपने वाले चुम्मे का भी क्या बखान करे यारो ,
उसके आगे तो सुबह की चाय भी फीकी लग रही है
Loading views...
एक काली अफ्रीकन लड़की को भगवान ने पंख दिए
तो
वह खुशी से बोली- wow !!
भगवान क्या अब मैं परी बन गई हूं?
भगवान- नहीं रे पगली, तुम अब चमगादड़ बन गई हो।
Loading views...
सड़क पर चलते हुए सारे लड़कों की गर्दन
सिर्फ़ दो केस में एक ही तरफ़ मुड़ती हैं-
या तो कोई सुन्दर सी लड़की चल रही हो
या कहीं टीवी पर क्रिकेट मैच चल रहा हो
Loading views...
हद तो तब हो गयी जब अपना पीछा कर रहे लड़के को
एक जोरदार तमाचा मारते हुए लड़की बोली
“साले थोड़ा तेज़ नहीं चल सकता,
तेरी वजह से मेरा सीरियल छूट जायेगा”
Loading views...
बीवी : सुनो जी आज ऑफ़िस से जल्दी आ जाना मूवी देखने चलेंगे
पति : नहीं आया तो !!!!!
बीवी : अगर टाइम से आये तो *बीजेपी* के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी..! और देर करी तो फिर *कांग्रेस* के चुनाव चिन्ह से…!
और ज़्यादा देर करी तो फिर….. *आप* का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है…ध्यान रहे.
Loading views...
एक शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई रास्ता न देख पति ने तुरंत अपनी पत्नी को गोद में ऊपर तक उठा लिया
ताकि …..कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी पत्नी को नही।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका और फिर पीछे की तरफ भाग गया।
पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में पत्नी को गोद से उतारा कि पत्नी उसे गले लगाएगी
तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर
पानी फेरते हुए….
उसकी बीवी चिल्लाई…
“मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था
पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए
अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।”
“शिक्षा”:-
शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
Loading views...