बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता – तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो
Loading views...
बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता – तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो
Loading views...
लड़के के दोस्त- भाई उधर देख भाभी जा रही है,
लड़की के दोस्त-
उधर देख तेरा एटीएम कार्ड जा रहा है..
Loading views...
मम्मी – बेटा कहाँ गये थे ?
बेटा – वो फिल्म देखने गया था ।
मम्मी – कौन सी ?
बेटा – माँ की ममता
मम्मी – जा बेटा ऊपर नई फिल्म लगी है वो भी देख ले ।
बेटा – कौन सी ?
मम्मी – “बाप का कहर”
Loading views...
.फिल्म का राज़!
पप्पू जब एक दिन घर बहुत देर से पहुँचा तो जीतो ने डांटते हुए उससे पूछा, तू इतनी रात तक कहाँ था?
पप्पू: माँ, वो मैं साथ वाले बंता अंकल के घर पर टी.वी. देख रहा था।
जीतो: ओये झूठ मत बोल, उनके घर का दरवाज़ा तो रात को 8 बजे ही बंद हो जाता है फिर तू कैसे टी.वी. देख रहा था?
पप्पू: मैंने तो उनकी खिड़की में से सारी फिल्म देखी। फिल्म में एक लड़की थी जो अपने कमरे में बैठी हुई थी, तभी हीरो आता है और उसका हाथ पकड़ लेता है और फिर उसको चूमना शुरू करता है और बेड पर लिटा लेता है।
इतने में संता कमरे में आया और एक जोर का थप्पड़ पप्पू को मारा।
जीतो: ओ जी, क्या हुआ, क्यों मारा आपने बच्चे को? फिल्म की कहानी ही तो बता रहा था।
संता: नालायक, पता नहीं क्या-क्या देखता रहता है, बंता के घर तो टीवी ही नहीं है!
Loading views...
किडनैपर :- बंदूक तान कै, कोए आखरी ख्वाहिश?
दिल्ली की छोरी :- हा है तो !!
किडनैपर :- तो बताओ?
दिल्ली की छोरी :- रहने दो, तुम नही समझोगे!!
किडनैपर नै Suicide कर लिया
Loading views...
एक Doctor ने नया Clinic खोला..|
थोडी देर बाद एक आदमी आया,
Doctor ने अपने आप को Busy शो करने के लिए Telephone का Receiver ऊठाया
और
Appointment देने के अंदाज़ में बोलने लगा.|
फिर फोन रखने के बाद Doctor आदमी से:- हाँ बताइए क्या हुआ…???
आदमी:- Bsnl से आया हूँ,बात खत्म हो गई हैं तो Telephone Activate कर दूँ…???
Loading views...
फेरी वाला :
जन्नत का पर्दा लेलो… जन्नत का पर्दा लेलो…
शालिनी दौड़ी दौड़ी गयी… और दोगुनी स्पीड से दौड़ी दौड़ी वापस आ गयी…
मम्मी… क्या हुआ बेटा…
शालिनी -पैंटी ब्रा बेच रहा है कमीना
Loading views...
पति-पत्नी एक भीड़ भरी बस में यात्रा कर रहे थे,
पतिदेव एक सुन्दर औरत से बस में सटकर खड़े
हुए थे …
स्वाभाविक रूप में ,यह देखकर पत्नी जल रही थी !
अचानक वह सुन्दर औरत घूमी और आदमी के गाल पर
एक जोरदार तमाचा मारा !
‘‘शर्म नहीं आती पराई औरत को चिकोटी काटते!‘‘
बस से उतरकर पति पत्नी को सफाई देने लगा कि उसने चिकोटी नहीं काटी थी।
पत्नी अर्थपूर्ण नज़रों से देखते हुए मुस्कुराकर
बोली ….
‘‘ और चिपको ??? चिकोटी मैनें ही काटी थी ।
Loading views...
कहीं पढता हूँ “जागो हिंदूओं”…
कहीं पढता हूँ “जागो मुसलमानों”….
लेकिन कोई नहीं बताता
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कितने बजे??
Loading views...
हँसते हुए पेट दुखे तो मेरी जवाबदारी नहीं
😘😘😘😘😘😘😘😘
एक बार कक्षा छठी में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,
.
.
.
.
.
.
.
.
अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।
स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,
जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।
चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –
दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?
पहले बच्चे ने कहा,
मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,
क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।
प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।
दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –
“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।
प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।
तीसरे बच्चे ने कहा –
“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..
अब बारी आई चौथे बच्चे की ।
सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,
क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।
चौथे बच्चे ने कहा –
सबसे तेज होते हैं “loose Motions”…
सभी चौंके
प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?
बच्चा बोला,
कल मुझे loose motions हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,
जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,
या “पलक झपकाता”
या कि “बिजली” का स्विच दबाता
Loose Motions अपना “काम” कर चुका था ।😂
Teacher abhi tak coma main hai.
इस असाधारण सोच वाले बालक को ही प्रथम घोषित किया गया।
Loading views...
एक लड़का टेटू बनवा रहा था
और रो भी रहा था. 😭
.
मैं बोला भाई जब दर्द नहीं सहा जाता
तो क्यूँ टेटू बनवा रहा हैं ?
लड़का —दर्द से नहीं रो रहा हूँ भाई..
” करीना “लिखना था साले ने
” कमीना “लिख दिया हैं
Loading views...
बाबा रामदेव ने कहा
“ठण्ड से बचने के लिए पानी मैं
आजवाइन डालकर पिए ”
कुछ भक्तों ने ये समझा पानी मैं
आज Wine डालकर पियें।
अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।
Loading views...
रमेशजी का घोड़ा कहीं खो गया ,,वो बहुत खुश थे ।
मैने पूछा आप इतना खुश क्यो हो रहे है ,आप का तो घोड़ा खो गया है ,,
तो बोले ,अरे में उस समय घोड़े के साथ नही था ,वरना मैं भी खो जाता कि नही
Loading views...
यहां लड़कों का जीना इतना आसान नहीं है..
.
.
.
.
शादी में अगर लड़के थोड़ा खुल के नाच क्या लेते हैं…
मोहल्ले की औरतें कहने लग जाती हैं की…
“अरी बहन… ये भी पीने लगा क्या”??
😂😂
Loading views...
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा ,
औरत –
“मार साले को, अपनी बीवी को घुमाते नहीं,
दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है।”
इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा…
औरत –
“मार साले को… ना खुद घुमाने ले जाता है और ना किसी और को घुमाने देता है”!
“जय महिला विभाग की
Loading views...
5 प्रकार के शाकाहारी लोग है हमारे भारत देश मे
1 : शुद्ध शाकाहारी 😎😪
2 : अंडे वाला केक खा लेता हूं लेकिन आमलेट नही 😟😹
3 : अंडा खाता हूं पर चिकन नहि खाता 😋😷
4 : बाहर खा लेता हूं पर घर पर नही खाता 😁😁
5 : जब पीता हु तो खा लेता हूं
नही पीता तब नही खाता 🍻😂
😷😷😂🏃🏃
Loading views...