5वीं कक्षा की इंग्लिश क्लास चल रही थी
टीचर : Dog?
स्टूडेंट : भो भो
टीचर : Cat ?
स्टूडेंट : मियाँऊ मियाँऊ
टीचर : Lion?
स्टूडेंट : ooooo yes oo my god yes baby common baby
टीचर : लियॉन नहीं लॉयन लॉयन.
Loading views...
5वीं कक्षा की इंग्लिश क्लास चल रही थी
टीचर : Dog?
स्टूडेंट : भो भो
टीचर : Cat ?
स्टूडेंट : मियाँऊ मियाँऊ
टीचर : Lion?
स्टूडेंट : ooooo yes oo my god yes baby common baby
टीचर : लियॉन नहीं लॉयन लॉयन.
Loading views...
टूर पर रहने वाले सेल्स ऑफीसर को पत्नि ने कहा : आप इतने सारे टूरों पर जाते हो कभी तो मुझे भी ले जाया करो.
.
बहुत दिनों से पत्नि की जिद के बाद गोआ की ट्रिप पर वो पत्नि को साथ ले गया.
.
एयरपोर्ट से निकल के बढ़िया होटेल के रूम में पहुंचे.
.
पति ने कहा : अच्छा तो मैं फ्रेश हो जाता हूं. सुबह जल्दी से उठ के बीच पे घूमने चलेंगे, ऐसा कह के डिनर का ऑर्डर के साथ-साथ सुबह 6 बजे का वेक-अप कॉल भी बुक करा दिया.
.
डिनर के बाद थके हुए साहब और उनकी पत्नि मस्त सो गये.
.
सुबह 6 बजे वेक-अप कॉल की घंटी बजी.
साहब करवट बदलते हुए नींद में बोले :
उठाना मत… wife का फोन होगा !!
.
फ़िर… ??
.
आगे का पता नहीं है !!
Loading views...
एक लडकी का एक लडका रोज पीछा किया करता था एक दिन गुस्से मेँ लडकी ने कहा तुम कुत्ते की पूंछ कि तरह मेरे आगे पीछे हिलते रहते हो सुनकर लडका बोलता है कि मैँ तुमसे प्यार करता हूँ अच्छा तो मेरा एक काम करो अच्छा बताओ तो लडकी बोलती है कि चार लडके मेरा रोज पीछा करते है जरा उनको पीट कर आओ तब मै जांनू कि तुम मुझसे प्यार करते हो
Loading views...
भारत में 1000 लड़कों पे 943 लड़कीयो का ratio है… मतलब 57 लड़के बिना शादी के रहते हैं… और ये 57 लड़के ही आगे जा कर अब्दुल कलाम, वाजपेयी, रतन टाटा, बनते हैं… बाकी के 943 लड़के .. कुकर की 3 सीटी बजने के बाद गैस बंद करते हैं…
Loading views...
2 महिलाएं 1 पेड़ के नीचे खड़े होकर
काफी देर से बातें कर रहीं थीं।
अचानक पेड़ से एक आम गिरा।
पहली औरत बोली – अरे ये आम कैसे गिरा?
दूसरी औरत कुछ बोलने ही वाली थी कि, आम बोला –
भगवान के लिए अब चुप भी हो जाओ, मैं पक गया हूं तुम्हारी बातें सुनसुनकर।
Loading views...
संता और
बंता दोनों टैक्सी ड्राइवर,
टैक्सी स्टैंड बैठे बातें
कर रहे थे
की तभी एक
विदेशी उनके पास
पहुंचा और उनसे
अंगरेजी भाषा में उनसे
कुछ पूछा.
संता बंता दोनों बेवकूफों की तरह
उस
विदेशी के चेहरे
को देखते रहे.
विदेशी समझ
गया कि दोनों को अंगरेजी नहीं आती.
अब उसने वही प्रश्न
उनसे स्पेन
कि भाषा स्पेनिश में
पूछा.
दोनों फिर
बेवकूफों की तरह
विदेशी का चेहरा देखते
रहे.
तीसरी बार
विदेशी ने वही प्रश्न
उनसे रूस
कि भाषा रशियन में
पूछा.
दोनों का वही हाल
रहा.
चौथी बार विदेशी ने
वही प्रश्न
उनसे
जर्मनी कि भाषा जर्मन
में पूछा.
दोनों फिर वैसे
ही उसका चेहरा ताकते
रहे.
आखिर तंग आकर
विदेशी चला गया.
संता ने बंता से कहा–”
यार बंता, हम
लोगों को भी अपनी भाषा के
अलावा कोई
दूसरी भाषा सीखनी चाहिए,
हमारे
काम आएगी.”
बंता ने एक जोर
का झापड़
संता को लगाया और
बोला–” साले,
उसको चार चार
आती थी,
उसके कोई काम आई.
Loading views...
मै मंदीर गया था एक बाबा ने कहा दस रूपये दे
दे
.
मैने दस रूपये नीकाल कर दिया .
बाबा ने कहा मे खुश हूआ माँग क्या मागता है
.
मैने कहा मुझे 100 रूपये दे😋
.
😋😝बाबा बेहोश
Loading views...
कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी
मैंने पूछ लिया :” तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे…”
उसने जवाब दिया, ” पढ़ती तो मैं थी, तू तो मुर्गा बनता था”
फीलिंग-घनघोर-बेइज़्ज़ती
Loading views...
सन्ता:- जज साहब मुझे तलाक चाहिए।।
मेरी बीबी ने एक साल से मुझसे बात नही की!
जज:- अबे गधे एक बार फिर सोच ले
ऐसी बीबी किस्मत से ही मिलती है।
Loading views...
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी
ने पैसे देकर कहा
“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” 👗👠🎀👓👛💄
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
Loading views...
ज्यादातर पत्नियाँ अपने पति की बहनों को
प्यार से नहीं देखती,
.
जबकि सारे पति अपनी पत्नी की बहनों को
प्यार से ही देखते हैं…
.
पुरूष वाकई महान होते हैं…. बस कभी
अपनी महानता का ढिंढोरा नहीं पीटते…!
Loading views...
अंग्रेज़ी की आत्मा जल कर राख हो गई जब पेपर मेँ पूछा गया कि..
*”सन्तोष आम खाता है”*
इस वाक्य को अंग्रेज़ी में लिखो
जवाब में एक लड़की ने लिखा
*Satisfaction is a general account*
Loading views...
पिता(गुस्से से)😡: कल रात तुम कार लेकर कहा गए थे?
बेटा: कुछ दोस्तों के साथ घूमने गया था।।।
पिता:ठीक है! लेकीन अगली बार अपने दोस्तों से कहना की कार में अपनी लिपस्टिक भूल न जाए।।
Loading views...
प्रोफ़ेसर :- ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ का मतलब समझाएं
पप्पू :- जो महिलाएं हाथ में कंगन पहन कर गाड़ी चलाती हैं,
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती है
प्रोफेसर साहब ने सारी किताबों को आग🔥 लगा दी है
Loading views...
विशेष निवेदन:
.
जो भी भाई बंधु अपनी पत्नियों के साथ घूमने जाएँ तो अपनी फोटो व्हाटसअप व फेसबुक पर शेयर न करें…! क्योंकि जो नही गए हैं उनके घर मे झगड़े होते हैं..
Loading views...
लड़की – सुनो.
लड़का – सुनाओ जान.
लड़की – कुछ जरूरी बात कहनी है.
लड़का – तो कहो ना डार्लिंग.
लड़की – सबके सामने कहने में शर्म आती है.
लड़का – अरे इसमें शरमाना क्या,यहाँ सब अपने दोस्त ही तो हैं.
लड़की – अच्छा कान पास लाओ कान में बोलूंगी.
लड़का – तुम लड़कियों के नखरे भी ना ठीक है (कान लड़की के मुंह के पास लाते हुए ) अब बोलो जानेमन.
लड़की – तुम्हारी पैंट पीछे से फटी है.
Loading views...