Sub Categories

पति: कहाँ गायब थी 4 घंटे से?
बीवी: मॉल में गयी थी, शॉपिंग करने.
पति: क्या क्या लिया?
बीवी: एक हेयर क्लिप और 45 सेल्फी

Loading views...



टीचर – अब मै तुमसे एक ऐसा प्रश्न पूछने जा रहा
हूं जिसका जवाब तुम लोग सात जन्मो तक नही
दे सकते…???
.
.
टीचर – बताओ एक बाईक पर 13 लोग कैसे बैठेंगे…???
.
.
स्टूडेँट – सिँपल है सर…
.
.
एक ड्राइवर और दो छक्के.
.
.
कसम से पाँच साल हो गए और टीचर
अभी तक
कोमा मे है..
और वह बच्चा आज Doctor है ।।।

Loading views...

शराब एक ऐसी पवित्र दवा है,
जो आपके,
तमाम कीमती विचारो को,
भाषण में परिवर्तित कर देती है..

Loading views...

” एक आदमी शादी के लिए मैरिज ब्यूरो गया ।
ऑफिस बंद था और बाहर बोर्ड लगा था:
1 से 3 बजे तक ऑफिस बंद रहेगा तब तक आप दोबारा सोच लें।”

Loading views...


मैने जैसे ही टूटते तारे को देखकर राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनना मांगा!!
साला तारा वापस दूसरी तरफ जाकर जुड़ गया!!.!!

Loading views...

इंजीनियर्स से अनुरोध है कि कोई ऐसी तकनीक विकसित करें
जिससे TV में हाथ डालकर कुछ नेताओं को झापड़ मारा जा सके..!!

Loading views...


*सारे “ताबीज” पहन कर देख लिए गालिब…😔😔
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*सुकून तो आखिर पति से लड़कर ही मिला ..

Loading views...


पति को आवारा कुत्ते ने काट लिया। पत्नी उसे लेकर अस्पताल पहुंची।
डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के बाद कहा –
बस , आप कुत्ते पर नजर रखिएगा कि कहीं वह मर न जाए।
डॉक्टर के कमरे से बाहर आकर पत्नी बोली –
देखा , मैं कहती थी न कि तुम्हारी इज्जत कुत्ते से भी गई बीती है। डॉक्टर को भी कुत्ते की ही चिंता ज्यादा है..

Loading views...

बादशाह अकबर के पास एक 12 इंच का छोटा सा प्यारा सा घोडा था.
बीरबल : जहाँपनाह आपको ये घोडा कहाँ से मिला ?
अकबर : एक बाबा ने दिया,जो भी मांगो वो दे देतें हैं.
बीरबल : मैं भी बाबा के पास जाऊँगा.
अकबर : जाओ पर ख्याल रखना कि बाबा एक ही मुराद पूरी करते हैं और ऊँचा सुनते है
बीरबल बाबा के पास से जब लौट कर आया तो अकबर को बताया : मैंने बाबा से एक बोरी _हीरे_ मांगे थे, और बाबा ने एक बोरी _खीरे_ दे दिए.
अकबर : तो तुम्हे क्या लगता है, मैंने बाबा से 12 इंच का घोडा माँगा था?

Loading views...

अध्यापक – टेबल पर चाय किसने गिरायी ? इसे अपनी मातृभाषा में अनुवाद करो
छात्र – मातृभाषा याने मम्मी की भाषा ?
अध्यापक – हाँ
छात्र – अरे कमीने, कर दिया ना धुली चादर का सत्यानाश ! पड़ गयी न दिल को शान्ति ! अब आने दो तेरे बाप को, वही धोएगा चादर को
अध्यापक अभी भी बेहोश है

Loading views...


कुछ लड़कियां 👸इतनी तेज होती है कि क्या बताऊं 😕,,,,
बच्चो 👶को प्यार❤ करने के बहाने,,,,
उनका सारा ChiPs🍪 and ChOcLaTeS🍫 खाकर भाग जाती है

Loading views...


‘ध्यान’ में बैठे साधु.
.
.
.
.
और सेल्फ़ी लेती हुई लड़की को कभी नहीं छेड़ना चाहिए।

Loading views...

बीवी: सुनो जी
आपने काम वाली बाई को i love you बोल दिया क्या??
पती: नहीं तो, क्यों क्या हुआ?
Wife: कल तक मुझे भाभी बुलाती थी, आज दीदी बुला रही है।।

Loading views...


परेशानी का कोई पैमाना नही होता साहब| मै तो ये सोचकर भी परेशान हो जाती हूँ
कि कमिटी(committee) की स्पेलिंग में m,t और e तीनो डबल डबल क्यूँ है

Loading views...

Good morning thoughts
1. दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना ।
2. यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं ।
3. यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं
4. गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं ।
5. कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर ।
6. हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती ।
7. दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता ।
8. जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा) ।
9. मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते ।

Loading views...

बाप- तूने शर्मा जी की लड़की को छेड़ के ये क्या नया काण्ड कर दिया
सुंदर- कल शर्मा जी ने आके बोला था घर पे रामायण है सुंदर काण्ड करना है
बाप- 😡😡😡

Loading views...