Sub Categories

बनिये को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला !
भिखारी :- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया !
बनिये 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है।
भिखारी :- हां, जी साहब है।
बनिये :- तो साले उससे कुछ लेकर खा ले।

Loading views...



पत्नी :- तुम तो कहते थे कि तुम “शादी” के बाद भी मुझे ऐसे ही “प्यार” करोगे
.
.
.
.
पति :- मुझे ये कहाँ पता था कि “तुम्हारी” शादी मुझसे ही हो जाएगी…

Loading views...

भिखारिन – “बच्चा भूखा है, कुछ दे दे सेठ!”
गोद में बच्चे को उठाए एक जवान औरत हाथ फैला कर भीख माँग रही थी।
“इस का बाप कौन है? अगर पाल नहीं सकते तो पैदा क्यों करते हो?”
सेठ झुंझला कर बोला।
औरत चुप रही। सेठ ने उसे सिर से पाँव तक देखा। उसके वस्त्र मैले तथा फटे हुए थे, लेकिन बदन सुंदर व आकर्षक
था।
वह बोला, “मेरे गोदाम में काम
करोगी? खाने को भी मिलेगा और पैसे
भी।”
भिखारिन सेठ को देखती रही, मगर बोली कुछ नहीं।
“बोल, बहुत से पैसे मिलेंगे।”
भिखारिन बोली…
“सेठ तेरा नाम क्या है?”
“नाम !! मेरे नाम से तुझे क्या लेना देना?”
“जब दूसरे बच्चे के लिए भीख
माँगूंगी तो लोग उसके बाप का नाम पूछेंगे तो क्या बताऊँगी ?”
……..अब सेठ चुप था…….

Loading views...

एक श्मशान में चार खोपड़ी पडी थी । कुत्ते तीन को चाट रहे थे । एक को नहीं चाट रहे थे ।
एक सियार वहाँ आता है ।
सियार ने पूछा –
तुम तीन को चाट रहे हो और एक को क्यों नहीं ?
कुत्तों ने कहा –
यह शादीशुदा की खोपड़ी है ।
बीवी पहले ही चाट चुकी
हैं ।

Loading views...


आज एक पुराने दोस्त को फ़ोन किया उसने नही उठाया
फिर मैंने व्हाटसअप पर मैसेज किय्या की
निशा तेरा नम्बर मांग रही थी
अब वो 35 बार फ़ोन कर चुका है मैंने नही उठाया

Loading views...

जब कोई लड़की इनबॉक्स में रिप्लाई नहीं देती
तो मैं ये सोंच कर ख़ुश हो जाता हूँ कि मैंने उसकी बोलती बंद कर दी”

Loading views...


डूबाते वक्त अगर बिस्कुट टूटकर चाय में गिर जाए तो
कुछ लोग ऐसे दुखी होते है
जैसे पुरखों की संपत्ति हाथ से निकल गई हो

Loading views...


पत्नी: मेरी सहेली बोल रही थी कि मुझे भी आपके बेटे जैसा ही बेटा चाहिये.
पति: तो क्या हुआ, रात को बुला लो उसे. 😉
😳😂 कमरे में सन्नाटा 😂😳
कहानी यहीं खत्म नहीं होती. आगे तो सुनो पत्नी ने क्या कहा…
पत्नी: पर मैने तो उसे वर्मा जी के यहाँ भेज दिया। 😜😜
😷😝 सन्नाटा ख़त्म ही नहीं हो रहा

Loading views...

ये जो रात की बाते हैं
सब राज़ की बाते हैं;
उजाले में जो कह ना सके
कुछ इसी मिज़ाज़ की बाते हैं

Loading views...

गांव से ससुर ने दामाद को मुंबई में फोन किया ।
ससुर : और जंमाई राजा, क्या कह रहा हैं तूफान ???
दामाद: कुछ नहीं, खाना बना रहा हैं।

Loading views...


Wife (लम्बे झगड़े के बाद) अब वो “तीन जादुई शब्द” बोलो..
Husband:- I Love U. 🌹
Wife:- नहीं, 😡 ये नहीं।
Husband:- I Like U. 😜
Wife:- फिर गलत 😡😡 ये वे “तीन शब्द” नही है।
Husband:- I Miss U.😀
Wife:- अब और गुस्सा मत दिलाओ मुझे, सही शब्द बोलो।😡😡
Husband:- “मेरी गलती थी।” 😩😖
Wife:- YES

Loading views...


ये जो “ओफ्फो” करके परेशान सी हो जाती हो,
दोनों हाथ कमर पर टिका कर ठिठक सी जाती हो,
माथे पे आती लट को फूँक से हिलाती हो,
फिर मुँह में क्लचर दबा के दोनों हाथ से पोनी बनाती हो,
बाखुदा..बवाल लगती हो

Loading views...

पति बहुत देर से वह बोर्ड गौर से देख रहा था।
बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर ग्राइंडर के साथ फोटो था ।
यह देखकर पत्नी बड़ी ही नम्रतापूर्वक बोली,
“घर चलिए..!!!!
एक्सचेंज ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है।”

Loading views...


लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है
लड़की –5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं
डॉक्टर बेहोश

Loading views...

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…..
“तुमसे शादी कर के मुझे एक फायदा हुआ है…”
पत्नी : “कौन सा फ़ायदा…??”
पति : “मुझे मेरे गुनाहों की सजा…
इसी जन्म में मिल गई …

Loading views...

एक बार एक पाकिस्तानी एक बंगलादेशी एंव हिंदुस्तानी भाई बैठ कर बीयर पी रहे थे ! …
पाकिस्तानी ने बीयर पीकर ग्लास हवा में उछाला और
बंदूक से निशाना लगा कर उसे टुकड़े टुकड़े कर दिया, और कहने लगा:
इस्लामाबाद में ग्लास बहुत सस्ते है, इसलिए हम एक ग्लास में दोबारा नही पीते ! .
बंग्लादेशी यह देखकर बहुत इम्प्रैस हुआ उसने भी बीयर खत्म कीऔर ग्लास हवा में उछाला बंदूक से उसे टुकड़े टुकड़े कर के बोला :–
ढाका में ग्लास बनाने के लिए बहुत बालू है, इसलिए हम भी दोबारा एक ग्लास में नही पीते हैं ! . .
अब हिंदुस्तानी भाई की बारी आई! . .
वो मुस्कराया और बीयर खत्म की और ग्लास हवा में उछाला और बंदूक निकाल कर पाकिस्तानी और बंग्लादेशी को मार दिया !
और बोला :
हमारे देश में बहुत सारे पाकिस्तानी और बंग्लादेशी रहते है, हमने जिसके साथ एकबार पी ली, दोबारा उसके साथ नही पीते !

Loading views...