एयरलाइन्स के अनुसार सारा मामला अन्त्येष्टि से लौटे एक थके हारे यात्री द्वारा अनजाने में हुई अशिष्टता का है।
यात्री ने विमान में बैठते ही उसे डिस्टर्ब नहीं करने व खाना भी सर्व नहीं करने को कह दिया था।
वह कम्बल तान सो गया, इसी दौरान उसका पांव अगली सीट पर लग गया होगा …
एक एक्ट्रेस की सस्ती पब्लिसिटी की लालसा से एक लापरवाह यात्री को जेल हो सकती,
उसकी नौकरी जा सकती,
अदालतों के चक्कर में उसका पूरा परिवार तबाह हो सकता ….
यात्री ने जायरा से माफी तक मांग ली
इस घटना से एक सवाल सबके मन में उभर रहा –
विमान में पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति अपने पांवों से अगली सीट के यात्री की पीठ कैसे सहला सकता? …
गर्दन कैसे सहला सकता?
तमाम पुरूष यात्रियों को चेतावनी – यदि आपकी सीट किसी महिला के आगे-पीछे, अगल-बगल हो तो अपनी सीट बदलवा लें आप चाहे फ्लाइट में हो न हो बस या ट्रेन किसी में भी हो.. उंगली भी अड़ गई तो आपकी बात कोई सुनने वाला नहीं, महिला के बयान से ही आपकी वाट लग जायगी, की दो टके की जायरा आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है
मेरे एक जानकार की प्रथम संतान होने पर ज्योतिषी बोला…
– यह बच्चा सबसे पहले जिसका नाम लेगा वह मर जाएगा।
पूरे घर की हालत खराब…….
कुछ समय बाद बच्चा बोला – पापा !
.
.
.
और…
.
.
.
एक “पड़ोसी” मर गया तब जाकर पूरे घर ने राहत की सांस ली।*
एक जमाना था.. जब लड़की सूट पहन कर
पढ़ने जाती थी..
.
और आकर घर के 4 लोगों को.. पढाती
थी….
.
और अब…….
जींस पहन कर कॉलेज जाती है….
तो 40 लडकों को फेल कराके आती हैं..
आज का ज्ञान
अगर Indian Husband अपनी Wife के लिए कार का दरबाजा खोले,
तो समझ जाओ की,
या तो कार नई है,
या Wife नई है,
या फिर
Wife उसकी नहीं है
😜😝😃😀☺🤓
(चाणक्या ने मरते समय बताया था)
सुबह सारे काम निपटा कर गई कामवाली को शाम को उसका घरवाला लेकर आया।
घरवाला बोला :- “मेमसाब, कल से मेरी घरवाली आपके यहाँ काम करने नहीं आयेगी।”
मेमसाब ने पूछा :- “पगार कम पड़ रही है क्या ? तीसरा महीना पूरा होने के बाद पगार बढ़ा दूंगी ।”
कामवाली का पति बोला :- ” मेमसाब बात पगार की नहीं है , हमारी तकलीफ दूसरी है ।”
मेमसाब ने पुछा :- “क्या तकलीफ है बताओ, चुटकी बजाते ठीक कर दूंगी ।”
घरवाले ने कहा :- “मेमसाब, तकलीफ चुटकी बजाते दूर हो जाए ऐसी नहीं है, आप तो दूसरी कामवाली ढूंढ लो |”
मेमसाब :- “तकलीफ बताये बगै़र मैं तुम्हें काम नहीं छोड़ने दूंगी, बोलो क्या तकलीफ़ है ?” मेमसाब ने अल्टीमेटम दे दिया !
कामवाली का पति बोला :- “आप पूरा दिन अपने पति को डांटती फटकारती रहती हो, यह देख देखकर ये भी यह सब सीखने लग गई है; मेरे में साहब जितनी सहनशक्ति नहीं है, मुझे मेरे घर में और अशांति नहीं चाहिए।”
मेमसाब की जीभ तालू से चिपक गई , सिर पर हाथ रखकर सोफे पर अभी तक बैठी है !
बीच पर नया शादी शुदा जोड़ा उदास
बेठा था.😆🙃
.
.
.
.
.
लड़के ने उस लड़की को कहा क्या बात हैं
खामोश क्यों हो?
लड़की खामोश रही.😓
.
.
.
.
.
लड़के से बर्दास्त नही हुआ और कहा कोई
वजह
तो बताओ😀
.
.
.
.
.
लड़की दूर किनारे पर देखने लगी और
खामोश
रही😗
.
.
.
.
लड़का बोला मुझसे अपना दुःख क्यों
छुपा
रही हो?😃🙂
.
.
.
.
.
लड़की ने अपनी पलकें
झुकी और उस की
आँखों से
आंसू निकल गये.😆🙃
.
.
.
.
.
लड़का तड़प उठा और बोला अब तो बता
दो😗
नही तो में
जान दे दूंगा😪😥😂
.
.
.
.
.
लड़की ने भीगी पलकों के
साथ रेत पर
लिखा
.😯
.😯
.😯
.😯
.😯
.😯
.😯
.😯
·😯
·😯
·😯
·😯
·😯
·😯
……..
“पाद रही थी टट्टी निकल
गयी
एक बार एक लड़की ने अपने टीचर के सामने अपनी स्कर्ट उतार कर कहा सर मैं पास होने के लिए कुछ भी कर सकती हूं
टीचर – कुछ भी ?
लड़की – हा
टीचर – तो पढाई कर लो बेटी
महिला(डाक्टर से) :- डाक्टर साहब, इनकी बीमारी का इलाज करो, ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं ।
डॉक्टर :- आप तो बहुत लक्की हैं ।
महिला :- नहीं, कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है ।
माँ कि इज़्ज़त इसलिए करनी चाहिए कि माँ के पैरों के नीचे जन्नत होती है……
.
.और बाप की तो करनी ही पड़ेगी
.
.उनके पैरों के नीचे जायदाद
.और
jooti जो होती हैं।
संता चुपके से नरक से स्वर्ग में घुस गया,
देवताओ ने पकड़ लिया और खूब पीटा,
मार खाने के बाद बड़ी मुश्किल से उठा और बोला…..
.
.
तुम्हारी इन्ही हरकतों की वजह से कोई स्वर्ग नहीं आता ।
परसों की घटना है…….
एक लडकी फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई। मेरी तरफ देख कर हंसी और फोन पर अपनी सहेली से बोली “चल अब फोन रखती हुँ, लिफ्ट में एक शानदार, हैडंसम लडका आया है, देखती हुँ अगर कोई बात बनती है तो।
बाय सी यु।**.
.
.
.
.
.
.
.
.
मै कुछ बोलता इससे पहले ही वह बोली सॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत बाते करती है, मुझे फोन रखना था इसलिए झूठ बोलना पडा।
भगवान की कसम, आज तक इतनी शराफत से किसीने बेइज्जत नही किया।