कल पत्नी ने बड़े ही प्यार से पूछा : आप कभी गुजरात गए है?
मैने कहा : नहीं❗
पत्नी : क्या हम वहां रहने जा रहे हैं?
मैने कहा : नहीं❗
पत्नी : गुजरात में आपके बाप दादा या रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे है?
मैने कहा : नहीं❗
*पत्नी : तो रिमोट इधर दे दो…
एक आदमी ने 6 शादियाँ की
पर
हर शादी के कुछ दिन बाद ही,
उसकी बीवी की मौत हो जाती।
अब
वो सातवीं शादी करना चाहता था,
मगर,
कोई भी उसे अपनी बेटी देने को तैयार
नहीं था।
आखिरकार
उसे एक
ऐसी बीवी मिली गयी
जिसकी भी 6
शादियाँ हो चुकी थी।
और हर बार
उसका पति मर जाता था।
लोग हैरान थे
यह सोच कर
कि देखते हैं,
अब क्या होता है?
दोनों की शादी हो गयी,
और अगले
दिन ही
.
.
.
.
.
..
.
.
..
.आगे की कहानी सुननी है तो
पहले 50 रुपये का रिचार्ज करवाओ…
फिर बताऊंगा.
नंबर Whatsapp वाला ही है..|||
कभी कभी लगता है कहानियाँ अधूरी ही खूबसूरत होती हैं उनकी पूर्णता उनकी तरफ नीरसता ला देती है….
और फिर अधूरे को पूरा करने के लिए उस अधूरे को फिर जीना पड़ता है ये लय टूट जाये तो फिर सुर लगते नही जल्दी….
पप्पू मंदिर के बाहर टहल रहा था
.
भिखारी – बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे
.
पप्पू – अंकल मैं तो सिंगल हूँ
.
.
.
भिखारी – मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूँ बेटा
.
.
पप्पू बेहोश
यार..
तेरी बीवी तो *बहुत बोलती* थी
*शांत कैसे हो गई.. ?!!* 🤔
🤫😷🤐😶😐
*दिमाग़ से काम लिया मैने* 😉🧠
कैसे ???
.
.
.
.
.
.
*उसे ‘गुटखा खाना’ सिखा दिया !!*
😕😗😙😚😶
ट्रेन गुजर रही थी स्टेशन पर..
तुम्हारी यादआई.
मालूम नहीं क्यूँ.
तुम्हें वो गाना याद है..
जो मैं अक्सर तुम्हें देख कर गुनगुनाया करता था.
तुझे ना देखूं तो चैन, मुझे आता नही है..
एक ऐसा भी दौर गुजरा है.
वाकई कैसे भूलना मुमकिन है.
याद है, तुम्हारे शहर में जब बारिश होती थी,
तो तुम मुझे बताती थी.
तुम्हारा शहर भीगा होगा वैसे फिर कभी या शायद नहीं.
मेरे बाद तुम्हारा शहर भी खाली हो गया होगा ना,
पता नहीं.
Fb से दूर हो, अच्छा कर रहे हो.
सच के लोग होते हैं असल ज़िंदगी में,
यहाँ तो सब काल्पनिक है.
अब भी तुम रहते हो मेरी बातों,
मेरे ख़यालों, मेरी कविताओं में कहीं.
पर ना जाने क्यूँ अब तुम मिलते ही नहीं.
कभी सोचता हुँ की फिल्म बनाऊँगा तो मेरे डायलॉग कोई नहीं लिख पाएगा तुम्हारे सिवा.
क्यूंकी तुम मेरे किरदारों को समझोगे,
जैसे मुझे समझते आए हो अभी तक.
अब तो ना जाने तुम कौनसी दुनिया में रहते हो
और मोहब्बत किसका नाम है.
तुम्हारे मेरे बीच में क्या है ये भी मालूम नहीं..
तुम कभी थे नहीं तो क्या है जिसकी कमी महसूस होती है.
तुम्हारी बातें सोच – सोच कर अब भी क्यूँ मुस्कुराता रहता हूँ.
किसी से रुठजाते हो,
तो अब किसे बताते हो.
मेरे जैसे कोई और ढूँढ लिया है क्या?
क्या हम तुम मिलेंगे
फिर कभी या फिर ट्रेन की पटरी की तरह साथ होकर भी अलग रहेंगे हमेशा…
तुम ही तो कहते थे ना कि हमारी मंज़िलें एक हैं
तो फिर रास्ते अलग – अलग क्यूँ हो गये…???
Air hostess की दाईं तरफ चेस्ट पर बैज लगा हुआ था
जिस पर लिखा था “शैफाली”
संता :- बडा खुबसूरत नाम है
Air hostess :- थैंक्स सर……
संता :- दूसरे का नाम नहीं रखा ??
एक बार सन्ता बिज़नेस के सिलसिले में चीन गया।
वहाँ उसने एक चाइनीज़ एक्स-रे चश्मा खरीदा जिससे कोई भी इंसान नंगा देखता है…
दुकानदार ने कहा- चश्मा लगा कर मुझे देखो…
सन्ता ने देखा, उसे दुकानदार नंगा दिखाई दिया… फिर उसने चश्मा हटा कर देखा तो दुकानदार कपड़े पहने हुए दिखा… सन्ता बहुत खुश हुआ।
सन्ता ने फ्लाइट पकड़ी भारत आने के लिए…
जहाज़ में सबको, लड़कियों, एयरहोस्टैस आदि को चश्मा लगा कर देखा.. खुश हुआ… सब नंगे दिखे….
भारत पहुँचा… टैक्सी ले ली घर तक जाने क लिए…
टैक्सी वाले को भी देखा चश्मे से …
वो भी नंगा दिखा… सन्ता बड़ा खुश हुआ…
चश्मा लगाए हुए ही घर पहुँचा…
उसकी बीवी और नौकर दोनों नंगे बेड पर सोए थे…
चश्मा निकालकर देखा… अभी भी दोनों नंगे ही थे..
चश्मा लगा कर फिर देखा… दोनों नंगे थे…
चश्मा हटा कर देखा.. दोनों नंगे ही दिखे…
सन्ता भड़क गया….
बोला- ..यही तो प्राब्लम है…
चाईना का माल तो 2 दिन भी नहीं चलता…
साला खराब हो गया
एक कड़वा सत्य
.
😇
😇
😇
एक औरत जब गुस्सा हो जाती है
तो
एक घंटे में सब कुछ पैक कर लेती है ।
😯
😯
😯
मगर जब कही घूमने जाना हो तो एक हफते तक सामान पैक नही होता है