औरत डॉक्टर से:- थकान बहुत होती है.
डॉक्टर:- romance कितना करती हो.
औरत:- रोज.
डॉक्टर:- SUNDAY मत करो.
औरत:- हाय दईया
SUNDAY ही तो पति घर होते है, उन्हे कैसे मना करूँ??
Loading views...
औरत डॉक्टर से:- थकान बहुत होती है.
डॉक्टर:- romance कितना करती हो.
औरत:- रोज.
डॉक्टर:- SUNDAY मत करो.
औरत:- हाय दईया
SUNDAY ही तो पति घर होते है, उन्हे कैसे मना करूँ??
Loading views...
पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा,
किचन में गया फिर ध्यान आया, कि वो तो मायके गयी है …..
साला, ये प्यार है या उसका खौफ…?
Loading views...
2Gस्पेक्ट्रम सौदा पर फैसला सुनाने वाले जज के पास
राम रहीम ने फोन करके कहा
कि भाई कुछ चांस हो
तो मेरा भी केस एक बार देख लो,
हमने तो बस डेरे में ही
सच्चा सौदा किया था
Loading views...
लड़की पटने का छोड़िए
यहां तो भगवान ने शक्ल भी ऐसी बनाकर भेजी है
के सुबह सुबह साइकिलिंग करने निकलूं तो लोग पूछ बैठते हैं अख़बार डालने जाते हो क्या
Loading views...
सलमान भाई की पिछली फिल्म में मेरा भी रोल था,
वो जब बेल बजने पर दरवाजे तक जाते हैं
और बिना दरवाजा खोल लौट जाते हैं।
उस समय दरवाजे की उस तरफ मैं था,
सीन फ़िल्म से काट दिया गया !
Loading views...
पापा : अरे चिंटू, किसी भी हिंदी फिल्म में अब तक का सबसे बड़ा झूठ क्या बोला गया है? 😳😳😳
चिंटू : पापा, जब कुर्बानी फिल्म में बिकनी पहने हुए जीनत अमान पूछती है – क्या देखते हो..?
और फ़िरोज़ खान जवाब देता है “सूरत तुम्हारी!”
Loading views...
यात्री : क्या मैं यहाँ
एक सिगरेट पी सकता हूँ?
.
स्टेशन मास्टर : नहीं…
यहां सिगरेट पीना सख्त मना है।
.
यात्री : फिर यहाँ इतने
सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
..
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं
जो पूछते नहीं हैं
Loading views...
JIO के प्लान ने अगर किसी का सबसे ज़्यादा नुकसान कराया है तो…
.
वह है चोर लोग बेचारे जिस भी घर में चोरी करने जाते हैं,
कोई न कोई आशिक़ जाग रहा मिलता है।
Loading views...
पति रोज अपनी नाराज पत्नी को मायके कॉल करता है..
सास : कितनी बार कहा है??
आपको कि, वो नाराज है और कभी नही आएगी,
फिर क्यों कॉल करते हो??
पति : सुनके.. अच्छा लगता है..!
Loading views...
एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला – “मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए…..बब्बर शेर |”
पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे |”
पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था |”
पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?”
लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था | जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |”
पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर
Loading views...
ये लड़कियां इतना टाइट जीन्स कैसे पहन लेती हैं,🙎🏻
और
हम पहनते हैं…..
तो जीन्स उतारते वक्त साला कच्छा भी साथ मे निकल जाता है.
Loading views...
एक गार्डन में शादी का खाना चल रहा था…..
तीन भूखे, 🐕🐕🐕काले कुत्ते, खाने की जुगाड़ में,
दूर खडे योजना बना रहे थे !
किंतु पुराने अनुभवों के कारण किसी की हिम्मत नही हो रही थी।
बड़ी देर सोच विचार के बाद एक ने हिम्मत दिखाई…
पिछवाड़े के गेट से घुस गया..अन्दर..!
हलवाई ने देखा.. फिर क्या था..
डंडा उठा के 💥💥लगा -दनादन देने…🐕💥
पिट-पिटा के जब वो बापस पंहुचा..तो !
दोनों ने पूछा : खा आये..?
(सोचा सच बोलूगा तो बड़ी बेज्जती हो जायेगी )
No.1 कुत्ता : हाँ भाई खा आया,बड़े भले लोग हैं…वो खुद ही खिला रहे हैं…..”क्या मन से खिलाया है !!!
सुन कर No. 2 में हिम्मत भी आ गई..,
भागा टेंट की तरफ…निर्भीक घुस गया अंदर…
हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद भी फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)
हलवाई ने खौलते पानी से जग भरा…और दे मारा💥🐕💥
बाहर No.3 ने पूछा : तुम भी खा आये…?
No. 2 : कुछ मत पूछो भाई….! गर्मा-गरम दे रहे हैं !
No. 3 तो लार टपकता, स्पीड में भागा…और घुस गया..
हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद, खौलते पानी से नहाने के बाद भी, फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)
हलवाई बोला : गेट लगा दो, घेर लो साले को चारो तरफ से….
और…. 🐕💥💥लगे-बरसाने…दे दनादन💥
जैसे-तैसे जान बचा के बेहाल पंहुचा ।
दोनों ने पूछा : खा आये..?
No.3 कुत्ता : हाँ भाई खा आया, बड़े भले लोग हैं..
.तबियत से खिलाया….! अरे वो तो आने ही नहीं दे रहे थे..!!
Loading views...
अलादीन का चिराग और लड़कियों का मेकअप,
दोनों को रगड़ने से जिन्न ही निकलता है…
जो आपकी ज़िंदगी में तबाही मचा देता है।
Loading views...
आज की नारी सब पर भारी💃🏻
सास:– *”मुझे जल्दी ही पोता चाहिए?”*
बहु:– *”पहले बोलना चाहिए था ना”, साथ में ले आती!?”
Loading views...
किसी ने पूछा : आप बकरे की बली क्यों देते हो, शेर
की क्यों नही देते ?
.
जौनपुर वाले जुम्मन मियां बोले :– ….??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
भाईजान, दे तो दें पर जरा सी चूक हुई,
तो फिर ईद तो शेर ही मनाएगा..
Loading views...
ई कितनी भी पढाई कर लो, डिग्री-विग्रियाँ ले लो ..
.
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर
“Push” और “Pull” देखते हो तो
.
2-3 सेकंड के लिए सोचना पड़ता है कि,
साला धकेलना है, की खीचना है..।
Loading views...