एक वकील के घर मे 7/8 मेहमान आ गए.
वकील की बीवी बोली, “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?”
वकील ने कहा, तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूंगा “.
बीवी चाय बनाकर ले आई ।
वकील ने कहा,” जिस के हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे ”
सभी लोगों ने खुशी से चाय पी ली,
एक ने तो यहाँ तक कह दिया,
“मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है, डर है कि कहीं डायबिटीज ना हो जाए” ।
गांव के लङके का IAS मे selection हो गया
Dj बज रहा था
मिठाईयाँ बंट रही थी
लोग बधाईयाँ दे रहे थे
इसी बीच दो ताउ आपस में बात कर रहे थे कि ——-
———-
थोङा और पढ लेता तो मास्टर बन जाता।
पुलिस की ट्रेनिंग क्लास:-
Instructor – ये मैग्नेटिक कंपास हैं जो North Direction को Point करता हैं इसे देख कर आप तय कर सकते हो कि आपको किधर जाना हैं !
Jawan – Sir ये North में ही क्यों प्वाइंट करता हैं !
Instructor – North Direction में एक बहुत बड़ा चुम्बक का पहाड़ हैं और ये उसी को Point करता हैं !
Jawan- सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ये किस Direction में Point करेगा !
Instructor Confused हों गया और बोला – आपको इसका जवाब कल दूंगा !
अगले दिन क्लास में जवान नें फिर से वही सवाल पूछा – सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ?????
Instructor – DCP साहब के आदेश हैं कि कोई जवान पहाड़ के दूसरी तरफ नहीं जाऐंगा
इंसान अगर शांत वातावरण में थोड़ी देर भी रहे तो
अपना नफा – नुकसान तुरंत जान लेते है।
इसीलिए शादी में
बैंड – बाजे वाले बुलाये जाते है ,
की कहीं इसको सोचने का मौका न मिल जाये
संता – तेरा जन्मदिन कब हैं ?
बंता – कल हैं, क्यों ?
संता – तुझे तेरे कमरे की खिड़की के लिए परदे देने हैं,
तुझे तेरी वाइफ के साथ सेक्स करके देख देखर मैं बोर हो गया| 🙂
बंता – तेरा जन्मदिन पर मैं तुझे दूरबीन गिफ्ट में दूंगा,
जिससे तू देख सके कि बीवी किसकी हैं|
एक बार एक डॉक्टर के पास एक लड़की आई। वो बहुत घबराई हुई थी। डॉक्टर ने सोचा चलो इसे एक चुटकुला सुना देता हूँ ताकि इसकी थोड़ी घबराहट कम हो जाये। डॉक्टर ने अपने हाथों पर रबर के दस्ताने पहने और लड़की से पूछा, “क्या तुम्हें पता है यह कैसे बनते हैं?”
लड़की: नहीं, मुझे नहीं पता।
डॉक्टर: जिस फैक्ट्री में यह बनते हैं वहाँ एक बहुत बड़ा टैंक है जिसमे बहुत सी रबर जमा की हुई है और जो कारीगर हैं वो वहाँ आते हैं और अपने हाथ उस टैंक में डाल देते हैं, फिर उन्हें सुखा लेते हैं और सूखने के बाद हाथों से इन्हे उतार कर अलग-अलग साइज के हिसाब से डिब्बों में पैक कर देते हैं।
यह सुन कर लड़की को कोई हंसी नहीं आयी। डॉक्टर ने सोचा चलो मैंने कोशिश तो की और वो अपने काम में जुट गया। थोड़ी देर बाद जब डॉक्टर बड़े ध्यान से लड़की की जाँच कर रहा था तो लड़की एक दम से ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगी।
डॉक्टर: क्या हुआ?
लड़की: मैं बस यह सोच रही थी कि ‘कंडोम’ कैसे बनते होंगे!
गारन्टी है दुबारा पढ़ना पड़ेगा
-.–.–.–😅😅😅-.–.-
:-)😅पत्नी :~ सुनो जी सर्कस देखने चले ?
.
पति :~ नहीं मैं बिजी हूँ ।
.
पत्नी :~ सर्कस में एक लड़की बिना कपड़ो के शेर की सवारी करती है 😅
.
:-)😅पति :~ तुम भी बहुत जिद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा लेती हो ।
चलो सर्कस, बहुत दिन हो गए शेर देखे ।
.
.
आगे की कहानी……..😅😅😅
.
.
:-)😅पति ने सबसे आगे की सीट की टिकट ली और दोनों बैठ गए ।
.
शेर का शो आया और चला गया, पर बिना कपड़ो के लड़की नहीं आयी ।
सर्कस का शो खत्म हो गया ।
.
पति :~ तुमने तो कहा था एक लड़की बिना कपड़ो के आएगी ?
.
पत्नी :~ मैंने तो बिना कपड़ो के शेर कहा था, लड़की नहीं….
.
” कसम से, फिरसे पढ़ लो “😅😅😅😅😅😅😅
पढ़ो अब दुबारा