Sub Categories

एक वकील के घर मे 7/8 मेहमान आ गए.
वकील की बीवी बोली, “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?”
वकील ने कहा, तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूंगा “.
बीवी चाय बनाकर ले आई ।
वकील ने कहा,” जिस के हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे ”
सभी लोगों ने खुशी से चाय पी ली,
एक ने तो यहाँ तक कह दिया,
“मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है, डर है कि कहीं डायबिटीज ना हो जाए” ।

Loading views...



गांव के लङके का IAS मे selection हो गया
Dj बज रहा था
मिठाईयाँ बंट रही थी
लोग बधाईयाँ दे रहे थे
इसी बीच दो ताउ आपस में बात कर रहे थे कि ——-
———-
थोङा और पढ लेता तो मास्टर बन जाता।

Loading views...

समझदार लोग बहस नहीं करते”
.
.
.
.
बस आग लगाके साइड हो जाते हैं.

Loading views...

लड़कियों के पास जब कुछ करने को नहीं होता तब वो ?

.

.

मोहल्ले की ट्यूशन वाली मेम बन जाती हैं

😂😆😆

Loading views...


पुलिस की ट्रेनिंग क्लास:-
Instructor – ये मैग्नेटिक कंपास हैं जो North Direction को Point करता हैं इसे देख कर आप तय कर सकते हो कि आपको किधर जाना हैं !
Jawan – Sir ये North में ही क्यों प्वाइंट करता हैं !
Instructor – North Direction में एक बहुत बड़ा चुम्बक का पहाड़ हैं और ये उसी को Point करता हैं !
Jawan- सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ये किस Direction में Point करेगा !
Instructor Confused हों गया और बोला – आपको इसका जवाब कल दूंगा !
अगले दिन क्लास में जवान नें फिर से वही सवाल पूछा – सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ?????
Instructor – DCP साहब के आदेश हैं कि कोई जवान पहाड़ के दूसरी तरफ नहीं जाऐंगा

Loading views...

– सुनो, मै तुम्हे पसंद करने लगा हूँ|
– ये तुम्हारा मसला है,
इसमें मै क्या करुँ|

Loading views...


अब वक़्त आ गया है कि टैलेंटपुत्र रोहित शर्मा अगले मैच में 12th मैन बनके बाकी 11 खिलाड़ियों को अपना टैलेंट बोतल में भरकर थोड़ा थोड़ा पिलाए।

Loading views...


Rohit Sharma की नॉर्मल इनिंग से लंबी तो
WWE सुपरस्टार अंडरटेकर की एंट्रेंस होती है

Loading views...

इंसान अगर शांत वातावरण में थोड़ी देर भी रहे तो
अपना नफा – नुकसान तुरंत जान लेते है।
इसीलिए शादी में
बैंड – बाजे वाले बुलाये जाते है ,
की कहीं इसको सोचने का मौका न मिल जाये

Loading views...

मेरी दुकान के 4 नोकर
*आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है*
*उनका कहना है की*
*सेठ हमारी बात नही मानता*
*और हमे गल्ले पे बैठने नही देता*

Loading views...


संता – तेरा जन्मदिन कब हैं ?
बंता – कल हैं, क्यों ?
संता – तुझे तेरे कमरे की खिड़की के लिए परदे देने हैं,
तुझे तेरी वाइफ के साथ सेक्स करके देख देखर मैं बोर हो गया| 🙂
बंता – तेरा जन्मदिन पर मैं तुझे दूरबीन गिफ्ट में दूंगा,
जिससे तू देख सके कि बीवी किसकी हैं|

Loading views...


एक बार एक डॉक्टर के पास एक लड़की आई। वो बहुत घबराई हुई थी। डॉक्टर ने सोचा चलो इसे एक चुटकुला सुना देता हूँ ताकि इसकी थोड़ी घबराहट कम हो जाये। डॉक्टर ने अपने हाथों पर रबर के दस्ताने पहने और लड़की से पूछा, “क्या तुम्हें पता है यह कैसे बनते हैं?”
लड़की: नहीं, मुझे नहीं पता।
डॉक्टर: जिस फैक्ट्री में यह बनते हैं वहाँ एक बहुत बड़ा टैंक है जिसमे बहुत सी रबर जमा की हुई है और जो कारीगर हैं वो वहाँ आते हैं और अपने हाथ उस टैंक में डाल देते हैं, फिर उन्हें सुखा लेते हैं और सूखने के बाद हाथों से इन्हे उतार कर अलग-अलग साइज के हिसाब से डिब्बों में पैक कर देते हैं।
यह सुन कर लड़की को कोई हंसी नहीं आयी। डॉक्टर ने सोचा चलो मैंने कोशिश तो की और वो अपने काम में जुट गया। थोड़ी देर बाद जब डॉक्टर बड़े ध्यान से लड़की की जाँच कर रहा था तो लड़की एक दम से ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगी।
डॉक्टर: क्या हुआ?
लड़की: मैं बस यह सोच रही थी कि ‘कंडोम’ कैसे बनते होंगे!

Loading views...

सक्रांति पर कटे पतंग के पीछे भाग रहे लड़के को मैने 10 रुपये देकर समझाया
“बेटा ऐसे दौडने से चोट लग सकती है जाओ नए पतंग ले आओ” ..

वो बोला मॉर्निंग वॉक कर रहा हूँ झापड़िके, ज्यादा नेता ना बन

Loading views...


Good morning ,good afternoon , good evening, good night
wish karne main Kya raha h.
karo wish to kaho shubhprabhat,
jai shri Krishna

Loading views...

Techer -बताओ लड़किया दुपट्टा क्यों डालती हैं|
पप्पू – विज्ञान की वजह से|
टीचर – वो कैसे ?
पप्पू – विज्ञान के अनुसार,
खाने पीने की चीजे ढककर रखनी चाहिए|

Loading views...

गारन्टी है दुबारा पढ़ना पड़ेगा
-.–.–.–😅😅😅-.–.-
:-)😅पत्नी :~ सुनो जी सर्कस देखने चले ?
.
पति :~ नहीं मैं बिजी हूँ ।
.
पत्नी :~ सर्कस में एक लड़की बिना कपड़ो के शेर की सवारी करती है 😅
.
:-)😅पति :~ तुम भी बहुत जिद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा लेती हो ।
चलो सर्कस, बहुत दिन हो गए शेर देखे ।
.
.
आगे की कहानी……..😅😅😅
.
.
:-)😅पति ने सबसे आगे की सीट की टिकट ली और दोनों बैठ गए ।
.
शेर का शो आया और चला गया, पर बिना कपड़ो के लड़की नहीं आयी ।
सर्कस का शो खत्म हो गया ।
.
पति :~ तुमने तो कहा था एक लड़की बिना कपड़ो के आएगी ?
.
पत्नी :~ मैंने तो बिना कपड़ो के शेर कहा था, लड़की नहीं….
.
” कसम से, फिरसे पढ़ लो “😅😅😅😅😅😅😅
पढ़ो अब दुबारा

Loading views...