Sub Categories

एक औरत का पति रोज ऑफिस से लेट आता था,

वो एक दिन अपनी नौकरानी से बोली-

औरत – मुझे लगता है, तेरे मालिक का ऑफिस
में किसी और से चक्कर है,

नौकरानी – नहीं , ऐसा नहीं हो सकता,

औरत – क्यों ?

नौकरानी –
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मेरे मालिक मुझे धोखा नहीं दे सकते
मालकिन बेहोश

Loading views...



लड़की का फ़ोन आता है लड़के को

लड़का : हाँ ! कितने का recharge करवाऊं ?
लड़की : तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का : तो ?
लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना

Loading views...

एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,”ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ।”

नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा, “बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?”

बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया।

नाई ने कहा, “मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।”

ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?

बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया, “अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म।”

Loading views...

अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रात को चोरी छुपे बात करने वाले,
.
.
थोड़ी सी खटपट होते ही मोबाइल तकिये के नीचे ठूस के,
ऐसे साँस रोक के सो जाते हैं कि क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझ कर आगे बढ़ जाएँ..!

Loading views...


संजू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
संजू : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता

Loading views...

एक लड़की अपने बोय फ्रेंड्स से पार्क में रोज मिलने जाती।
😣

वो रोज टाइम पर पहुंचती,

लेकिन लड़का हमेशा लेट आता ।

फिर भी लड़की नाराज नहीं होती. ……………..

एक दिन लड़की पार्क में नहीं पहुंची,

लड़का गुस्से में लड़की के घर गया

वहां पता चला कि लड़की को ब्लड कैंसर है ,

और वह केवल 6 दिन ही जियेगी।

लड़का रोते हुए घर आया और आत्म हत्या करने बिल्डिंग के 100वे फ्लोर पर गया और…….

लड़की के लिए एक पत्र छोडा…….

उसमें लिखा था……

“तुम हमेशा मेरा इंतजार करती थी और मैं रोज लेट आता था. …..

लेकिन आज मैं जल्दी पहुंच रहा हूँ और तुम्हारा इंतजार करूंगा …..”

.
.
.
.
.
.
.
.
ठीक उसी वक्त वहां से शक्तिमान

जा रहा था. ……….
.
.
.
.
.
.
.
क्या शक्तिमान
बचा पायेगा ?

जानने के लिए. ……

.
.
.
देखिए ………… शक्तिमान

“” SUNDAY को 12.00बजे
सिर्फ DD1पर……….
😆😆😆😁🍟😁😪😂😝😜😂😂😁😂😁😂😝😝😝�😛😝
क्या करें
Whatsapp फ्री है
ना..😛😛😛 …तो लोगो को कुछ भी भेजो……बड़े इंटरेस्ट से पड़ते हे

Loading views...


*भारत ही ऐसा देश है जहाँ अगर कोई call कट कर दे तो*

*अपने आप पता लग जाता है*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*कि*

*जिसे call की गई है*

*वो बस पहुँचने ही वाला है या कुछ ही देर में आने वाला है*

Loading views...


कहते हैं कि…
मां-बाप के *कर्मों का फल*
संतान को *भुगतना ही* पड़ता है।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
..
.
.
लेकिन कभी-कभी *इसका फल*
*दामाद को भी* भुगतना पड़ता है !!

Loading views...

कल मैंने एक कटोरी में 2 लड्डू रख दिये, एक चीटी आयी और बिना लड्डू खाये अपने फ्रेंड्स को भी बुलाने चली गयी,
.
.
मैंने तब तक वो लड्डू वहाँ से हटा दिए, जब वो वापस आयी तो उसे वो लड्डू वहाँ नही मिले, मैंने उस चीटी को उसके फ्रेंड्स के सामने झूठा साबित कर दिया,
टू मच फन

Loading views...

संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची

officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?

संजना – पति

officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की आप ब्रेक मारोगी

Loading views...


पति-पत्नी के जगडे में पत्नी कुछ बढ-चढकर बोल गई | पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा – मैं कहता हूं , अपने शब्द वापस ले लो |

पत्नी बोली – नहीं लेती |

पति ने फिर गुस्से में कहा – आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो , मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं |

पत्नी ने शांत भाव से पूछा – और अगर पांच मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो ?

पति ने कहा- अच्छा , तो तुम्हें कितना समय चाहिए ?

Loading views...


पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुंचा , तो पत्नी ने गुस्से से कहा , अब सुबह के सात बजे किसलिए आये हो ?

पति ने जवाब दिया नाश्ता करने के लिए

Loading views...

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं

Loading views...


कुछ लोगो को मेरी याद तब
आती है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जब चमत्कार बाले मैसेज को भेजने के लिए 11 लोग नही मिलते है

Loading views...

मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बीवी को लगता है माँ सिखा रही है…
और माँ को लगता है बीवी सिखा रही है .

Loading views...

काजोल मोदी जी से स्वच्छ भारत अभियान पे बातचीत करने के दौरान
,
,
काजोल – सर मुझे स्वच्छ भारत का हिस्सा बनना है
,
,
मोदी जी – गुड बेटा!! लेकिन पहले ये कार्य घर से शुरू करो
अजय को बोलो विमल खा के इधर उधर ना थूकें

Loading views...