Sub Categories

एक बार एक ताऊ प्लेन से
लन्दन जा रहा था,
बगल में एक अंग्रेज बैठा हुआ था !

ताऊ ने अंग्रेज से पूछा – “आप क्या करते
हो ?”
अंग्रेज – “मैं एक साईंटिस्ट हूँ… और आप ?”
ताऊ – “मैं इंजीनियर हूँ !”

अंग्रेज – “वाव इंजीनियर … क्या हम
किसी
टॉपिक
पर बात कर सकते हैं ?”
ताऊ – “बिलकुल ,, ”

अंग्रेज – “अच्छा, तुम मुझे न्यूक्लियर पावर
के बारे में
कुछ
बताओ”

ताऊ ये सुनकर चुप रह गया !

अंग्रेज – (व्यंग से) “ओह ~~ तो तुम नहीं
जानते ?”
ताऊ – “जानता तो हूँ लेकिन तुम
पहले मेरे एक
क्वेश्चन
का एन्सर दो”
अंग्रेज – “हम्म ~~ पूछो .. ”

ताऊ – “मंदिर में भी घंटा होता है और चर्च में
भी घंटा होता है, तो फिर
चर्च का घंटा मंदिर के घंटे से
बड़ा क्यों होता है
..?”
अंग्रेज कुछ देर सोचता
रहा फिर बोला – “मैं
नहीं जानता”
ताऊ -ने एक दिया खीच के
कान के निचे और
बोला “अबे साले .. पता तुझे घंटे का भी
नहीं है
और
बातें न्यूक्लियर पावर की करे है !!

Loading views...



मोदीजी दावोस गए|
वहाँ उन्हे अपनी बात रखने का मौका मिला|
भाषण के क्रम में उनके मुँह से भूलवश सवा सौ करोड़ जनता की जगह 600 करोड़ जनता निकल गया|
कुछ लोग 600 करोड़ वाली बात पर ताली पीट रहे है|
अगर 600 करोड़ न बोला होता तो दूसरी बात पर उछलते|
हिंदी में भाषण दिया उससे भी परेशानी है|
कह रहे वोटरों को लुभाने के लिए वो हिंदी में बोले|
यही अंग्रेजी में स्पीच दी होती तो कहते विदेश जाकर विदेशी बोली बोल रहे है|
लब्बोलुआब यह है कि मोदीजी को वहाँ मिलने वाली इज्जत अफजाई अच्छे अच्छो को न पच रही है|
कमबख्त दस्त के मारे औंधे पड़े हुए है|
प्यारे नफरतगर्दों,
सूजी है क्या?

Loading views...

हर ग्रुप में गोरी लड़कियां एक काली लड़की को भी ग्रुप में रखती है खुद को अच्छा फिल करवाने के लिये,
बस कोहली भी धवन को भी यूँही रख लेता है

Loading views...

*IAS exam question*

एक 🙈 अंधे की बीबी को 🙉 बहरा भगा कर ले जा रहा था और 🙊गूँगे ने उसे देख लिया

अब 🙊 गूँगा 🙈 अंधे को कैसे बताएगा के तुम्हारी बीबी 🙉 बहरे के साथ भाग गयी

24 घण्टे का समय है आपके पास उत्तर देने के लिए🤔🤔🤔
​देखता हू Is ka Ans कौन सही देता है आपको नही पता है तो दूसरे को Send करके
Ans पूछो​ fast

Loading views...


धृतराष्ट (गुस्से में) :- पूरा दिन और रात कहा गायब रहतीं हो?
गांधारी :- 100कौरवों की मां हूँ
सुबह बच्चों को गुड मॉर्निंग करने गयी थी
लौटते लौटते रात हो गयी ,
अब गुड़ नाइट करने जाऊंगी कल सुबह तक लौटूंगी

Loading views...

*सफलता क्या है ??*

4 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपने कपड़ों को गीला नहीं करते।

8 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपने घर वापिस आने का रास्ता जानते है।

12 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपने अच्छे मित्र बना सकते है।

18 वर्ष की उम्र में मदिरा और सिगरेट से दूर रह पाना सफलता है।

25 वर्ष की उम्र तक नौकरी पाना सफलता है।

30 वर्ष की उम्र में एक पारिवारिक व्यक्ति बन जाना सफलता है।

35 वर्ष की उम्र में आपने कुछ जमापूंजी बनाना सीख लिया ये सफलता है।

45 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपना युवावस्था बरकरार रख पाते हैं।

55 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपनी जिम्मेदारियाँ पूरी करने में सक्षम हैं।

65 वर्ष की आयु में सफलता है निरोगी रहना।

70 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप आत्मनिर्भर हैं किसी पर बोझ नहीं।

75 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपने पुराने मित्रों से रिश्ता कायम रखे हैं।

80 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आपको अपने घर वापिस आने का रास्ता पता है।

और 85 वर्ष की उम्र में फिर सफलता ये है कि आप अपने कपड़ों को गीला नहीं करते।

अंततः यही तो जीवन चक्र है.. जो घूम फिर कर वापस वहीं आ जाता है जहाँ से उसकी शुरुआत हुई है। और यही जीवन का परम सत्य है।

संभाल कर रखना अपने को
Bcoz……
आपका जीवन अनमोल है ।।

Loading views...


पत्नी जब भी सीने पर प्यार से अपना सिर रखे और गालों पर उँगलियाँ फिराते हुए सवाल करे

प्लीज बताओ ना, तुम्हारा किसी से चक्कर तो नहीं है?

तो विश्वास कीजिए कि आपका जवाब महत्वपूर्ण नहीं है

दिल की धड़कन को नियंत्रित रखना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

ये पत्नी द्वारा किया गया नार्को टेस्ट होता है

जरा सी भी तेज हुई कि, खेल खत्म।

Loading views...


एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला – ” दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।”

शराबी – “तो जो दारू बेच रहा है उसका क्या होगा?”

धर्म गुरु – “वो भी नरक में जायेगा।”

शराबी – “फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?”

धर्म गुरु – “उसको भी नरक में जाना पड़ेगा।”

शराबी – “तब कोई प्रॉब्लम नहीं, नरक बिल्कुल ठीक है।”

Loading views...

आज घर में फिर से दूध ख़त्म हो गया था तो मैं पड़ोसन के पास दूध मांगने गया था
दरवाजा खटखटाया तो भैया निकले
और सबसे पहले यही बोले ,
तुम्हारी भाभी घर पे नहीं है
बोलो क्या चाहिए ?
मैंने उदास होते हुए बोला के ,
दूध लेने आया था पर अब भाभी नहीं है तो रहने दो .
बताओ मैंने कुछ गलत बोला क्या

Loading views...

एक बार कुछ बदमाश लड़कों ने College के
नोटिस बोर्ड पर लिख दिया-

” 50 % लडकियाँ बेवकूफ होती हैं ..”

लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा
उन्होंने college में हंगामा खड़ा कर दिया ..!!
..
..
कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया
और उसकी जगह नया नोटिस लगवाया –

“50 % लडकियाँ बेवकूफ नहीं होती हैं “..

तब जा के लडकियों का गुस्सा शांत हुआ ..

अगर आप ने समझ लिया तो लाइक करने मे देरी क्युँ..

Loading views...


तीन दिन से ठन्डे पानी से नहा रहा हूँ…
लेकिन बिकाऊ मीडिया ये नहीं दिखाएगी आपको।

Loading views...


मैडम class का group photo बच्चों को दिखाकर बोली- जब तुम
बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे.,

ये रहा raju जो अमेरिका चला गया.,
ये रहा ravi जो London चला गया.,
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यही रह गया..

ये बात सुनकर नन्दू बोला – और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया.

Loading views...

साइंस की क्लास में,

टीचर – क्लास में सो रहे हो क्या?
😳😡😳😡

राजू – नही टीचर..
..
..
..
..
..
..

गुरुत्वाकर्षन से सर नीचे गिर रहा है ..!

Loading views...


सहजता से निभ सके वे ही रिश्ते सुखद है
जिन्हें निभाना पड़े वो रिश्ते नहीं दुनियादारी है !!
🌺💐🙏 *शुप्रभात* 🙏💐🌺
*रिंकू बन्ना ठिकाणा नादाना*

Loading views...

संता :- “और रसगुल्ला लीजिये ना..!!

मेहमान :- “नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही 3-4 खा
चुका हूँ।..”

संता :- “खाये तो आपने 9 हैं, पर चलो यहाँ
कौन गिन रहा है!!…

Loading views...

A Boy Was Trying To Impress A Girl On Facebook

So He Sang …

*चौदवी का चाँद हो … या आफताब हो*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

A Mind blowing Reply …

*आफताब ही हूँ भाई … FAKE ID है*

Loading views...