Sub Categories

मैंने भोपाली चाचा से पूछा – अमां वेलेंटाइन डे आ रिया है
तो वो बोले – हां मियां सुना तो है
मैंने पूछा – जानते हैं इसके बारे में !
वो बोले – मिया खां कोई बाबा थे
लड़कियों को फूल बाटते रेते थे ! एक दिन उनकी बेगम ने देख लिया,
फिर तो मियां उनने बेलन से वो सुताई लगाई वो सुताई लगाई कि बाबा
टैं बोल गये ! मरते मरते बीबी से
गुज़ारिश कि “बेलन टांग दे” लोगों ने
समझा “वेलेंटाइन डे” !
बस तभी से लोग इस दिन को वेलेंटाइन डे केते हैं
और बाबा की याद में फूल बांटते रेते हैं!!!

Happy Valentines day in advance

Loading views...



कल एक दोस्त की तबियत खराब थी घर वालो ने icu में भर्ती करा दिया खबर सुन कर मै भी पहुचा तो ठीक लगा ।

मैने पूछा क्या हो गया ।

बोला क्या बताऊँ आज मोबाइल खराब हो गया
तो रात 8 बजे खाना खाते ही
नींद आ गई।

घर वाले घबरा गए की
2-2 बजे
तक जागता रहता है तो आज बेहोश क्यों हो गया।

हॉस्पिटल ले आये

Loading views...

: बदनामी की हद —
एक गरीब आदमी प्रतिदिन कागज़ में लिखता हे प्रभु मुझे 50000 ₹ भेज दो औऱ गुब्बारे में लिखकर उडा देता । वो गुब्बारा एक पुलिस थाने के ऊपर से गुजरता ओर पुलिस कर्मी उस गुब्बारे को पकड़ कर वो पर्ची पढ़ते । और उस आदमी के भोलेपन पर हंसते एक दिन पुलिसकर्मियों ने सोचा कि क्यो ना उस गरीब आदमी की मदद की जाए और पुलिसकर्मियों ने मिलकृ 25000 ₹ जमा किये और उस व्यक्ति को उसके घर जाकर दे आये ।
दूसरे दिन पुलिस कर्मियों ने जब गुब्बारा रोक कर पर्ची पढ़ी तो होश उड़ गए उसमे लिखा था-–-
प्रभु आपके द्वारा भेजे गए पैसे तो मिल गए लेकिन आपको पुलिसकर्मियों के साथ नही भेजने चाहिए थे कमबख्त 25000₹ खा गए

Loading views...

एक आदमी ने भगवान से पूछा- 😆

मैं सारा दिन काम करता हूं,
अपने परिवार के लिए इतनी मेहनत करता हूं मेरी पत्नी पूरा दिन घर में रह कर करती क्या है?😄😄

उसकी जिंदगी बहुत सरल है..।😜😜😜

भगवान बोले- 😁

क्यों न दो दिन के लिए तुम्हे पत्नी बना देते हैं और तुम्हारी बीवी को पति?🤗🤗🤗

आदमी मान गया..।😋😋

अगले दिन सुबह 5 बजे अलार्म बज गया..।😁

उसने उठ कर बच्चों का लंच बनाया,

फिर बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। 🤠

फिर पत्नी को उठा कर उनका नाश्ता बनाया..।😊

पत्नी के ऑफिस जाने के बाद घर साफ किया..।😌

अभी नाश्ता करने ही बैठा था कि कामवाली आ गयी..। 😳

वो गई तो बच्चों के स्कूल से आने का टाइम हो गया..।😪

उन्हें खाना खिलाया और होमवर्क करने बिठाया। 🤓

शाम के खाने की तैयारी कर के बच्चों की इवनिंग क्लास में ले गया।😪

शाम को पत्नी के आने पर खाना परोसा तो पत्नी ने उसमें 4 कमियां निकाल दी..।😡😡😡

अगले दिन सुबह उठकर सबसे पहले भगवान से प्रार्थना की कि भगवान मुझे वापस आदमी बना दो..।😭😭😭

मुझे समझ आ गया कि औरत कितना काम करती है..।😓
.
.
.
.
.
*कहानी में Twist..*😁😁
.
.
.
.
.
.
.
भगवान बोले 🤣🤣🤣🤣

वैसे तो तुझे 2 दिन के लिए औरत बनना था, लेकिन अब मैं चाह कर भी तुझे आदमी नहीं बना सकता😁😁😁😁

*क्योंकि कल रात तू प्रेगनेंट हो गया है..*🤣🤣🤣

*मिलते हैं फिर 9 महीने बाद*

😂😂😂😂😂😜😜😜😉😉
[ एक विदेशी ने एक भारतीय छात्र से पूछा कि, दुनिया में इतने खेल हैं फिर भी आप लोगों ने
कबड्डी में ही क्यों नाम कमाया ?

छात्र ने कहा कि कबड्डी में जब कोई
अपनी मंजिल पर पंहुचना चाहता है
तो सारे लोग उसकी टांग खींचते है,
हमारे देश के लोग बस इसी में एक्सपर्ट हैं,
इसलिये कबड्डी में हम चैंपियन हैं।
😂🤣

👏लाख रुपए की बात,,,,

Loading views...


जिन्दगी में जो चीज दिल को अच्छी लगती है. . . . 🤗

या तो गैरकानूनी होती है. . 🥃

या महंगी होती है. . . 🚘🚁✈

या फिर अदर कास्ट की
होती है.

Loading views...

मास्टर जी को
“दिल” का दौरा उस वक्त पड़ गया

जब उन्हें पता चला कि

प्रैक्टिकल कॉपी साइन करवाने वालो
की भीड़ में घुसकर

एक स्टूडेंट ने उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम
करवा ली…!!! 😧

Loading views...


ज़िन्दगी में “खुद” को कभी किसी इंसान का “आदी” मत बनाइए।*
*क्यूँकि इंसान बहुत खुदगर्ज़ है।*
*जब आपको पसंद करता है तो आपकी “बुराई” भूल जाता है और जब आपसे नफरत करता है तो आपकी “अच्छाई” भूल जाता है।*

Loading views...


शराब के बार के सामने एक छोटा सा तालाब था।
झमाझम बारिश हो रही थी और
उस बारिश में पूरा भीगा हुआ एक बुजुर्ग आदमी एक छड़ी पकड़े था
जिससे बँधा धागा तालाब के पानी में डूबा हुआ था।
एक राहगीर ने उससे पूछा: “क्या कर रहे हो बाबा ?”
बुजुर्ग: “मछली पकड़ रहा हूँ।”
राहगीर बारिश में भीगे उस बुजुर्ग को देख बहुत दुखी हुआ, बोला:
“बाबा, मैं बार में व्हिस्की पीने जा रहा हूँ।
आओ तुम्हें भी एक पैग पिलाता हूँ।
ऐसे तो तुम्हे सर्दी लग जायेगी। आओ अंदर चलें। ”
बार के गर्म माहौल में बुजुर्ग के साथ व्हिस्की पीते महाशय ने बुजुर्ग से पूछा:
“हाँ तो, बाबा, आज कितनी मछलियाँ फसीं ?”
बुजुर्ग बोला” तुम आठवीं मछली हो, बेटा!

Loading views...

पत्नी – सुनते हो जी, आज भरी बस में मेरा अपमान हुआ !

पति – कैसे ?

पत्नी – जैसे ही मैं उतरने लगी तो मेरे पीछे से कंडक्टर ने कहा –
“अब तीन सवारी इस सीट पर बैठ जाएं

Loading views...

Doctor -आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिन की मेहमान
है।😢
आई एम सॉरी😢
.
.
.
. Husband – इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब।
निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे

Loading views...


एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया…
डॉक्टर ने कहा – आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान हो… शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे…!!!???
आदमी नें यह बात बडे दुःख के साथ अपनी पत्नी को बतायी, और सोचा कि यह आखिरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बितायी जाये…!!!
दोनों बड़ी देर तक बातें की ओर साथ में बिताए लम्हों को याद किया…
थोड़ी देर बाद पत्नि को सोते हुए देखकर पति ने पूछा: तुम सो रही हो…???
.
पत्नि: क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है…
पर मुझे तो उठना है। .!!!

Loading views...


Khatarnaak Whatsapp Status Ever.
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.

*Can’t talk , wife around*

Loading views...

खतरनाक ज़ोक्स 😝😝😝
.
लाला जी एक बार रेस्टोरेंट में घुसे और चिल्लाये…👊
😊
” मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ… क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं …”
😘
खाना खाने के बाद लाला जी फिर चीखे…
😍
” मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ… क्योंकि जब मैं पीता हूँ तो मैं चाहता हूं कि सब पिएं… ”

सभी लाला जी से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे ।
😊
ड्रिंक्स के बाद वह फिर चिल्लाया …
” मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो …
क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब अपना अपना बिल चुकाएं” ।
😳😁

👊
💥
👊

👊
💫
👊
😯
लाला जी का अंतिम संस्कार कल 10 बजे हैं

Loading views...


अभी अभी एक को प्रपॉज करके आया हूँ
अब डर है कहीं वो ‘हाँ’ ना बोल दे

Loading views...

सबसे बड़ा चुतिया तो तब कटता है जब आपका जिगरी दोस्त आपके रूम पर अपनी गर्लफ्रेड को लेकर आता है,
आप दो घंटे रुम के बाहर बैठ कर रखवाली करते हो
फिर जाते वक्त वो लड़की आपको भैया बोल दे..
कसम से लहू शोले बन कर दौड़ रहा
माथापच्ची

Loading views...

अदालतों में *गीता या क़ुरान* के ऊपर हाथ रखकर *सच* बुलाते है।

इससे अच्छा तो *2-3 पेग मरवा कर* पूछे तो,

*सब सच बाहर आ जायें* और केस भी *जल्दी ख़तम* हो जायें !!

*पर मेरी सुनता कौन है…?*

Loading views...