एक बहुत दर्द भरी स्टोरी सुना रहा हूँ ।
.
एक लड़का और एक लड़की पिछले एक महीने से एक दूसरे से बेहद प्यार कर रहे थे
.
और फिर ठीक डेढ़ महीने बाद घरवालों ने उनकी शादी करा दी
सास : “कितनी बार कहा है…
बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो…
“आधुनिक बहू…
“पर जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है…??
सास : “तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा…??
माथे पर लगा चुड़ैल…!!
माथे पर…”
अंग्रेजी की क्लास चल रही थी…
पप्पू – सर तंबाकू को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
मास्टर जी – Tobacco कहते है, पर तुमने ऐसा क्यों पूछा बेटा ?
पप्पू – कुछ नहीं सर जी, मान लो अगर कभी में अमेरिका पढ़ने गया तो किसी से मांगने में परेशानी न हो इसलिए…पहले से पता होना चाहिए ना…
जज:औरत से
” हां तो आपके तलाक की जमीन क्या है….?
औरत :
” जमीन शहर के बीचों बीच एक बहुत बड़ा आलीशान बंगला है…और उसके साथ थोड़ी सी खाली जामीन हैं…”
जज :
” नहीं…नहीं….!! मेरे कहने का मतलब है कि तलाक के लिए ग्राउंड क्या क्या हैं….?? ”
औरत :
” ग्राउंड तो बंगले के साथ ही है…पर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है….”
जज :
” आप समझ नहीं रही हैं…….मैं आधार की बात कर रहा हूँ……”
औरत :
” आधार कार्ड तो बना हुआ है लेकिन उनका कैमरा अच्छा न होने से फोटो अच्छी नही आई……..”
जज:
” तलाक की नींव क्या चीज है……?? ”
औरत:
” नींव काफी गहरी है….आप चिंता ना करें….”
जज:
” देवी जी आप तलाक क्यों लेना चाहती हैं…….?? ”
औरत :
” तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते हैं….”
जज ( औरत के पति से ) :
” आपके अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है….?? ”
पति — यही कुतेखानी जो अभी आपके साथ हुई, मेरे साथ रोज़ होती है..
जज की आंख मे आंसू आगये
लडकी :- मम्मी मै अपनी फ्रेन्ड के घर जा रही हूं 8 बजे तक आ जाऊंगी……
मम्मी ;- 8:01 मिनीट हो गये लडकी अभी तक नही आयी…..
पडोस की आंटी :- जरूर किसी लडके के साथ भाग गयी होगी