Sub Categories

पत्नी – सुनिये आप आज ही के दिन
मुझे देखने आये थे ना
पति – याद नहीं
पत्नी – आपको याद है मैंने उस दिन कौन से
कलर की साड़ी पहन रखी थी
पति – नहीं
पत्नी – आपको मुझसे जरा भी प्यार नहीं है
पति – अरे यार जब कोई आदमी
ट्रेन की पटरी पर मरने जाता है तो
ये थोड़े ही देखता है कि गाड़ी कौन से कलर की आएगी

Loading views...



😊😊😊😊😊😊😊
8-9लोग जुआ खेल रहे थे…तभी पुलिस आ गई….
एक जुआरी दौड़कर, पुलिस की गाड़ी मे बैठ गया.

पुलिस – तू अपने आप ही क्यों बैठ गया ?
जुआरी – पिछली बार भी मै पकड़ा गया तो सीट नही मिली थी
खड़ा होकर जाना पड़ा था।

Loading views...

जिंदगी सुंदर है पर मुझे.*
*जीना नहीं आता,*
*हर चीज में नशा है पर मुझे.*
*पीना नहीं आता,*
*सब मेरे बिना जी सकते हैं,*
*र्सिफ मुझे अपनों के बिना….*
*जीना नहीं

Loading views...

*एक बार एक गाँव में पंचायत लगी थी | वहीं थोड़ी दुरी पर एक संत ने अपना बसेरा किया हुआ था|जब पंचायत किसी निर्णय पर नहीं पहुच सकी तो किसी ने कहा कि क्यों न हम महात्मा जी के पास अपनी समस्या को लेकर चलें अतः सभी संत के पास पहुंचे | जब संत ने गांव के लोगों को देखा तो पुछा कि कैसे आना हुआ? तो लोगों ने कहा ‘महात्मा जी गाँव भर में एक ही कुआँ हैं और कुँए का पानी हम नहीं पी सकते, बदबू आ रही है । मन भी नहीं होता पानी पीने को।*

*संत ने पुछा–हुआ क्या?पानी क्यों नहीं पी सक रहे हो?*

*लोग बोले–तीन कुत्ते लड़ते लड़ते उसमें गिर गये थे । बाहर नहीं निकले, मर गये उसी में । अब जिसमें कुत्ते मर गए हों, उसका पानी कौन पिये महात्मा जी ?*
*संत ने कहा — ‘एक काम करो ,उसमें गंगाजल डलवाओ,*
*तो कुएं में गंगाजल भी आठ दस बाल्टी छोड़ दिया गया ।*
*फिर भी समस्या जस की तस !*
*लोग फिर से संत के पास पहुंचे,अब संत ने कहा”*
*भगवान की कथा कराओ”।*

*लोगों ने कहा ••••ठीक है ।*

*कथा हुई , फिर भी समस्या जस की तस*
*लोग फिर संत के पास पहुंचे !*
*अब संत ने कहा*
*उसमें सुगंधित द्रव्य डलवाओ।*

*लोगों ने फिर कहा ••••• हाँ, अवश्य ।*
*सुगंधित द्रव्य डाला गया|*
*नतीजा फिर वही…ढाक के तीन पात*
*लोग फिर संत के पास*
*अब संत खुद चलकर आये ।*
*लोगों ने कहा– महाराज ! वही हालत है, हमने सब करके देख लिया । गंगाजल भी डलवाया, कथा भी करवायी, प्रसाद भी बाँटा और उसमें सुगन्धित पुष्प और बहुत चीजें डालीं; लेकिन महाराज ! हालत वहीं की वहीं ।अब संत आश्चर्यचकित हुए कि अभी भी इनका मन कैसे नहीं बदला।*
*तो संत ने पुछा– कि तुमने और सब तो किया, वे तीन कुत्ते मरे पड़े थे, उन्हें निकाला कि नहीं?*
*लोग बोले — उनके लिए न आपने कहा था न हमने निकाला, बाकी सब किया । वे तो वहीं के वहीं पड़े हैं ।*
*संत बोले — जब तक उन्हें नहीं निकालोगे, इन उपायों का कोई प्रभाव नहीं होगा।*

*👉सही बात यह है कि हमारे आपके जीवन की यह कहानी है । इस शरीर नामक गाँव के अंतःकरण के कुएँ में ये काम-क्रोध ,लोभ-मोह और अहंकार के तीन कुत्ते लड़ते झगड़ते गिर गये हैं । इन्हीं की सारी बदबू है ।
हम उपाय पूछते हैं तो लोग बताते हैं–तीर्थयात्रा कर लो, थोड़ा यह कर लो, थोड़ा पूजा करो, थोड़ा पाठ। सब करते हैं, पर बदबू उन्हीं दुर्गुणों की आती रहती है ।
तो पहले इन्हें निकाल कर बाहर करें तभी जीवन उपयोगी होगा ..

Loading views...


एक 60 वर्षीय महिला ने अचानक ही मंदिर जाना छोड़कर स्विमिंग सीखने जाना शुरू कर दिया ! किसी ने कारण पूछा तो महिला ने बताया कि अक्सर मेरे बेटे और बहू का झगड़ा होता रहता है और बहू हमेशा पूछती रहती है कि अगर तुम्हारी माँ और मैं दोनो पानी मे डूब रहे हो तो तुम पहले किसे बचाओगे ! मैं अपने बेटे को किसी धर्मसंकट में नही डालना चाहती इसीलिये मैंने स्विमिंग सीख ली !

कुछ दिनों बाद फिर से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी ने फिर वही बात पूछी कि अगर तुम्हारी माँ और मैं डूब रहे होंगे तो तुम किसे पहले बचाओगे ?

पति ने जवाब दिया मुझे पानी मे उतरने की जरूरत ही नही पड़ेगी क्योंकि मेरी माँ ने स्विमिंग सीख ली है, वो तुम्हे बचा लेगी !

पत्नी ने हार नही मानी और बोली नही-नही तुम्हे पानी मे कूदकर हम दोनों में से किसी एक को तो बचाना ही पड़ेगा !

पति ने जवाब दिया फिर तो पक्का तुम ही डूबोगी क्योंकि मुझे तो तैरना आता नही और मेरी माँ हम दोनों में से 100% मुझे ही बचायेगी !
😄😄😄😄😄

See Translation

Loading views...

कुछ लड़कियां ऐसे स्कूटी चलाती है

मानो घर से कह के निकली हो …
.
.
.
.

“माँ बाहर जा रही हूं,
एक दो लोगों को प्रधानमंत्री दुर्घटना योजना का फायदा करा के ही वापस आऊँगी”!

Loading views...


आदमियों का हरामीपन!

बैंक केशियर: मैडम आप सौ-सौ के लेंगी?

सब्जी वाला: बीबीजी ज़रा केले का साइज़ तो देखो, दिल खुश हो जायेगा।

कपडे वाला: एक मिनट देख तो लो, फिर लेना ना लेना आपकी मर्ज़ी।

दर्जी: मैडम ब्लाउज में हम ने आप का रखा, अब पेटीकोट में आप को हमारा रखना पड़ेगा।

धोबी: बीबीजी आप सलवार और कमीज़ निकाल दो, बाकी काम मेरा।

पेट्रोल वाला: कितना डालूं मैडम?

ऑटो वाला: मैडम आगे से तो नहीं जायेगा, पीछे से ले लू?

फ़ोटोस्टेट वाला: मैडम आगे और पीछे दोनों तरफ करू या एक ही साइड?

पेपर वाला: मैडम आप सो रही थी, आपको पता नहीं चला, कल तो मैं नीचे से डाल गया था।

चूड़ी वाला: अन्दर नहीं घुस रहा।

मैकनिक: मैडम ऐसे नहीं होगा, पूरा खोल के तसल्ली से करना पड़ेगा।

Loading views...


लड़कियां चाहें जितना भी मेकअप करले,,लेकिन फिर भी उन्हें टेंशन रहती है के पता नही कैसी दिख रही है😏😏😏.
.
.
और हम लड़के एक बार किसी अच्छे साबुन से मुंह धो ले,, दिन भर उसकी चमक महसूस करते है

Loading views...

Google Maps वाला अभी भी

हमें ये बताने में असमर्थ है कि..
.
.
.
*’प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया..?’*

Loading views...

एक बार पठान अपनी बेगम के साथ अपने कमरे में लेटा हुआ था। तभी अचानक वह बड़े प्यार से अपनी पत्नी की तरफ देख कर बोला,” क्या हुआ क्या हमारी जान हमसे नाराज़ है?”
बेगम: तौबा-तौबा खां साहब कैसी बात कर रहे हैं?
पठान: नहीं हमको लग रहा है कि आप हमसे नाराज़ हैं।
बेगम: नहीं खां साहाब ऐसी कोई बात नहीं है। मैं आपसे नाराज़ नहीं हूँ।
पठान: फिर आज आप अपना मुंह हमारी तरफ और अपनी डांग दूसरी तरफ कर के क्यों सो रहीं हैं

Loading views...


स्त्री की चाहत क्या है।

मनोविज्ञान भी जिस प्रश्न का उत्तर नही दे सका, वह ये था कि आखिर स्त्री चाहती क्या है ?
पुराने समय की बात है जो आज पर भी लागू
एक विद्वान को फांसी लगनी थी। राजा ने कहा, जान बख्श देंगे यदि सही उत्तर मिल जाये आखिर स्त्री चाहती क्या है?
विद्वान ने कहा, मोहलत मिले तो पता कर के बता सकता हूँ। एक साल की मोहलत मिली, बहुत घूमा, कहीं से भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। आखिर में किसी ने कहा दूर एक चुड़ैल रहती है वही बता सकती है। चुड़ैल ने कहा कि मै इस शर्त पर बताउंगी यदि तुम मुझसे शादी करो। उसने सोचा, जान बचाने के लिए शादी की सहमति देदी।
शादी होने के बाद चुड़ैल ने कहा, चूंकि तुमने मेरी बात मान ली है, तो मैंने तुम्हें खुश करने के लिए फैसला किया है कि 12 घन्टे मै चुड़ैल और 12 घन्टे खूबसूरत परी बनके रहूंगी, अब तुम ये बताओ कि दिन में चुड़ैल रहूँ या रात को।
उसने सोचा यदि वह दिन में चुड़ैल हुई तो दिन नहीं कटेगा, रात में हुई तो रात नहीं कटेगी।
अंत में उस विद्वान कैदी ने कहा, जब तुम्हारा दिल करे परी बन जाना, जब दिल करे चुड़ैल बनना।
ये बात सुनकर चुड़ैल ने प्रसन्न हो के कहा, चूंकि तुमने मुझे अपनी मर्ज़ी की करने की छूट देदी है, तो मै हमेशा ही परी बन के रहा करूँगी।

यही तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है।

स्त्री अपनी मर्जी का करना चाहती है।

यदि स्त्री को अपनी मर्ज़ी का करने देंगे तो,वो परी बनी रहेगी वरना चुड़ैल
😃😃☹☹
फैसला आप का ,ख़ुशी आप की!!!

Loading views...


न मेरे पति ने मुझे rose दिया😒

न propose किया😒

न चॉकलेट😌

न टैडी😒

यहाँ तक कि कोई promise भी नहीं।😏

मुझे मालूम है कि
वो i love u भी नहीं बोलेंगे।☹

कुल मिलाकर ये साल भी हर साल की ही तरह रहा।😌😏😒
.
.

मैं तो बेचारी, अबला नारी 😒😒 बस अपने पति के दोनों ATM CARD लेकर जैसे-तैसे जिंदगी का गुजारा कर रही हूं।

Loading views...

जब लड़की 18 साल की हो जाती है।
तो वो
देने को तैयार हो जाती है।😍
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वोट।
😡 कभी अच्छा भी सोच लिया करो

Loading views...


श्रीमतीजी ने अपनी पड़ोसन श्रीमती वर्मा को नयी साड़ी दिखाई और कहा
.
ये छह हज़ार की साड़ी श्रीमानजी ने मुझे वैलेनटाईन डे में गिफ्ट की है
.
श्रीमती वर्मा ने कहा ” बहुत सुन्दर साड़ी है , क्या ये साड़ी भाईसाहिब ने खुद पसंद की है ?
.
श्रीमतीजी ” अरे नहीं,,उनको तो मालूम भी नहीं है..शाम को बताउंगी

Loading views...

Me : एक कार्ड देना
दुकानदार : कौन सा , वैलेंटाइन का , kiss day का ???
Me : भोपड़ी के , मेरे शरीर के चकत्ते दिख रहे है ??
दुकानदार : छोटू , एक गुड नाइट फ़ास्ट कार्ड निकाल दे

Loading views...

एक बार एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को लेकर घर आई और अपने पिता से कहा, “पिता जी, मैं इस लड़के से शादी करना चाहती हूँ।”
पिता ने उस लड़के से बातचीत की और फिर अपनी बेटी को एक तरफ ले जाकर बोले, “तुम इस लड़के से शादी नहीं कर सकती। यह लड़का तुम्हारा सौतेला भाई है।”
लड़की कुछ दिनों बाद एक दूसरे लड़के को लेकर आई और अपने पिता जी से शादी के लिए बात की।
पिता जी ने फिर थोड़ी देर उस लड़के से बातचीत की और लड़की से कहा, “तुम इससे भी शादी नहीं कर सकती क्योंकि यह भी तुम्हारा सौतेला भाई है।”
ऐसे लड़की कुछ और लडकों को घर लायी मगर उसके पिता जी यह कह कर मना कर देते कि यह तुम्हारा सौतेला भाई है।
लड़की गुस्से से तमतमाती हुई अपनी माँ के पास पहुंची और बोली, “तुम ज़िन्दगी भर यहाँ घर में हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही और पिता जी पूरे शहर में गुलछर्रे उड़ाते रहे हैं।”
माँ ने बेटी की पूरी बात सुनी और बोली, “तुम इनमे से जिस लड़के से शादी करना चाहती हो कर लो क्योंकि यह तुम्हारे असली पिता नहीं हैं।”

Loading views...