कॉन्स्टेबल – सर, कल रात सभी क़ैदियो ने जैल मे रामायण प्ले किया था…
जेलर – ये तो अच्छी बात हे, इसमे इतने परेशान क्यू हो रहे हो?
कॉन्स्टेबल – सर टेंसन ये हे की,
हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी लेकर वापस नही आया…
Loading views...
कॉन्स्टेबल – सर, कल रात सभी क़ैदियो ने जैल मे रामायण प्ले किया था…
जेलर – ये तो अच्छी बात हे, इसमे इतने परेशान क्यू हो रहे हो?
कॉन्स्टेबल – सर टेंसन ये हे की,
हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी लेकर वापस नही आया…
Loading views...
सिटी बस मे मैं आराम से बैठा हुआ था तभी एक खूबसूरत सी लड़की आई और बोली आप यहाँ से उठिये यह महिला सीट है। . .
मैं यह कहते हुए उठ गया कि आप महिला हैं मैं लड़की समझ रहा था🤔 . . . . .
कसम से पूरा रास्ता सीट खाली रही पर लड़की बैठी नही..
Loading views...
*जैसे सुहागन महिला,, बिना सिंदूर के अधूरी होती है,*✋🏻😎
*ठीक वैसे ही भारत में रेलवे लाइन के पास की दीवारें “गुप्त रोग” के विज्ञापन के बगैर अधूरी होती हैं…!!*
Loading views...
यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है,
लहरों की तो फितरत ही है शोर मचाने की,
मंजिल उसी की है जो नजरों में तूफान देखता है…
Loading views...
भिखारी- कोई मुझसे पूछ रहा था कि
मैं कितना कमा लेता हूँ,
लेकिन मैं चुप रहा।
दूसरा भिखारी- क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि वह इनकम टैक्स वाला है
Loading views...
भिखारी (पिंकी से)- मैडम एक रुपया दे दो।
पिंकी- शर्म नहीं आती, इतने स्मार्ट, खूबसूरत, हैंडसम जवान लड़के हो और भीख मांगते हो?
भिखारी (खुश होकर)- ठीक है तो फिर एक झप्पी ही दे दो।
Loading views...
घोंचू (पोंचू से)- क्या तुम बता सकते हो कि शास्त्रीय संगीत और डिस्को संगीत में क्या अंतर है?
पोंचू- हां जरूर! शास्त्रीय संगीत के श्रोताओं के सिर हिलने लगते हैं और डिस्को संगीत के श्रोताओं के पैर हिलने लगते हैं।
Loading views...
हिंदुस्तान में टाइम क्या हुआ है
के बाद दूसरा सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है:
भाई साहब यहाँ आस-पास ठेका कहाँ है…?
Loading views...
प्लेटफॉर्म पर टीटी:-टिकट दिखाओ
:-सर में ट्रेन से आया ही नहीं
टीटी:-क्या सबूत है?
:-सबूत ये है की मेरे पास टिकट नही
है.!
Loading views...
एक दिन रास्ते में दुवेदी जी (वकील साहब ) को एक भिखारी मिल गया .
भिखारी (वकील साहब से):- बाबू कुछ पैसे दे दो।
वकील साहब (भिखारी से):- अरे भई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते?
भिखारी (वकील साहब से):- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं।
Loading views...
भिखारी जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूँ।
मैंने ‘रुपये कमाने के 100 तरीके’ नामक किताब लिखी है।
राहगीरः तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो ?
भिखारीः क्योंकि यह उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है!!
Loading views...
घोंचू (अपने दोस्त पोंचू से)- कई लोग एक से ज्यादा बीवी रखते हैं, क्या तुम इसका असर जानते हो?
पोंचू- हां, कई बीवियां रखने में एक फायदा है। वे अपने पति से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती रहती हैं।
Loading views...
पहला पैग-
भाई, लाइफ सेट है अपनी, कम्पनी की तरफ से इंसेंटिव मिलता है, कैश भी हैं , ऐश काटनी पड़ रही है बस.
चौथा पैग-
यार, कुत्ता बना रखा है हरामजादों ने.😥
Loading views...
रोज़ याद न कर पाऊँ तो
खुदग़रज़ ना समझ लेना,
दरअसल छोटी सी जिन्दगी है।
और परेशानियां बहुत हैं..!!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को…
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में ..
बस जिंदगी उलझी पड़ी है ..
दो वक़्त की रोटी कमाने में।. .
Loading views...
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर .
भगवान .. मिलते हैं,
एक बात सदा याद रखना दोस्त!!
सुख में सब मिलते है, लेकिन
दुख में सिर्फ .. भगवान .. मिलते है. .
👣👣
Good morning
Loading views...
वक़्त बदलता है ज़िंदगी के साथ,
ज़िंदगी बदलती है वक़्त के साथ,
वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ !!
Loading views...