Sub Categories

ब्रेकिंग न्यूज़:
कृपया करके आपके जितने भी रिश्तेदार जयपुर में रहते हैं
उनको सूचित कर दें कि
CIA, RAW और दूसरे सूत्रों से पता चला है रामगंज चौराहा चूंगी, रेलवे स्टेशन, टोंक फाटक, पुलिश चौकी/सिटी सिनेमा जोहारी बाजार, सब्ज़ी मंडी, राजा पार्क, रोडवेज बस स्टैंड, Sms हॉस्पिटल के आस पास, के पास ,LIC office नहर के गणेश जी रोड
करीब…………….
तरबूज़ आ गए हैं,
जा कर खरीद लो!
ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Loading views...



लड़की देखने का
​कार्यक्रम​ तय हुआ। लड़के वाले बहुत सीधे लोग थे।

​लड़का​ — आपकी शिक्षा ?
​लड़की​ — MF. I.A.S.
.
लड़के ने आगे डिग्री की detail यह सोचकर नहीं पूछी कि , कहीं लड़की उसे अशिक्षित ना समझे !!
बाद में वे लोग चले आये । और शादी भी हो गई।

शादी के बाद लड़के ने लड़की से पूछा कि ये
MF, IAS , क्या होता है
.
उसने बताया ……..
.
​Matric Fail In All Subjects​ .
.
लड़का 4 दिन से बेहोश है

Loading views...

एक आदमी ने ‘बार’ में
किंगफिशर बियर का आर्डर दिया.

तभी सामने बैठी महिला बोली ~
क्या इत्तफ़ाक है. मैंने भी
किंगफिशर बियर का ही आर्डर दिया है.

आदमी ~ मैं आज सेलिब्रेट कर रहा हूँ.

महिला ~ मैं भी.

आदमी ~ क्या इत्तफ़ाक है.
वैसे .. आप क्या सेलिब्रेट कर रही हैं ?

महिला ~ हम पति-पत्नी 4 वर्षों से
बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे.
मुझे आज ही पता चला कि …
मैं गर्भवती हूँ.

आदमी ~ क्या इत्तफ़ाक है.
दरअसल मैं एक किसान हूँ, और
4 वर्ष से मेरी मुर्गियाँ
अंडे नहीं दे रही थीं.
आज सारी मुर्गियों ने अंडे दिए हैं.

महिला ~ वाह !
लेकिन … ये कैसे सम्भव हुआ ?

आदमी ~ मैंने रेग्युलर मुर्गे की जगह
दूसरे मुर्गे का इस्तेमाल किया.

महिला शरमाते हुए ~
वाह … क्या इतफ़ाक है.

Loading views...

भलाई का तो ज़माना ही नहीं है…
.
कल एक दोस्त को नाली से उठाकर उसके घर पे छोड़ा…
.
और उसकी वाइफ बोली-
.
*क्या भाई साहब, इनकी चप्पल कहाँ छोड़ आये?*

Loading views...


लड़की-जानू तुम बाइक ज्यादा तेज मत चलाना,

कही एक्सीडेंट हो गया तो।

लड़का का जवाब-तुम मेरा कितना ख्याल रखती हो, थैंक्स डार्लिंग,

लड़का का दोस्त-भाई गाड़ी तेज मत चलइयो, और हेलमेट भी लेजा।

लड़के का जवाब-चल अपने बाप को मत सिखा।

Loading views...

आज सुबह के न्यूज़ पेपर में मुझे एक पेम्फलेट मिला जिसमे लिखा था – “क्या आप शराबी हैं? तुरंत हमें काल करें, हम आपकी मदद कर सकते हैं ”

मेरी बीबी पीछे पड़ गयी के तुरंत काल करके बात करो ।

मैंने काल किया । ……….. वो एक शराब दुकान का आफर था – “दो बोतल के साथ एक बोतल फ्री”

मेरे तो खुशी के आंसू निकल गये।.

Loading views...


क्लास में मैडम एक बच्चे को देखते हुए बोली : मुझे बच्चों की शक्ल देखते ही आभास हो जाता है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है..!! 🙄

बिगड़ैल बच्चा : फिर भी आप अपने ढीले सलवार के ऊपर पड़ा दुपट्टा सही नहीं करती हो.

Loading views...


सुहागरात को आप अगर जंग लड़ रहे हों..

और..

ख़ून खराबा ना हो तो
समझ लेना के..

मुल्क पहले ही आज़ाद हो चुका है

Loading views...

*पत्नी नए ख़रीदे गये कुत्ते को आदेश देने पर उठना और बैठना सिखाने की कोशिश कर रही थी कुछ प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हुई।*

पति : *रहने दो तुमसे नहीं हो पायेगा।*

पत्नी : *हो जायेगा। शुरू में तुम्हारे साथ भी तो दिक़्क़त आई थी।*

Loading views...

एक लड़का बहुत कमज़ोर था!🙄😖
जिस्मानी तौर पर बिलकुल हड्डियों का ढांचा।😓☠
..
.
वो बाज़ार से गुज़र रहा था 🚶🏻
.
.
.
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की 👸🏻.
.
.
उसके पास अपनी क़ीमती कार में आकर रुकी 🚗
.
.
और उस को अपने साथ अपने घर चलने की पेशकश की।😟
.
.
बेचारा हैरान भी था 😲और ख़ुश भी के 😋
इतनी अमीर, इतनी ख़ूबसूरत है।..
काश के इससे मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ।🤔
.
.
.
वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया।😎
.
.
उसका बंगला बहुत आलीशान था😍🏯।
बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे।😷
.
.
लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने को कहा। 🙂
.
.
उस लड़के के तो दिल में लड्डू फ़ूट रहे थे।😍😍❤
.
.
.
कुछ देर के बाद वो लड़की अपने दो बच्चों के साथ आई और उनसे कहा…
.
.
. –
“देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!”

Loading views...


MiLi Thi Jo Pari Mujhe ,
Vo Pata Nahi Kahan Kho Gayi….
Raat Bhar Yahi Sochta Raha,
Pata Nahi Kab Subah Ho Gayi……
😎😎😎😎😎😎😎😎
ßy Asad Jackey

Loading views...


न बेटा निहाल करेगा,
न बेटी निहाल करेगी।

बीबी से बना कर रखें,
बुढ़ापे में वो ही देखभाल करेगी !!

मेरी पत्नी मेरा अभिमान

पत्नि ने ही लिखवाया है !

जबरदस्ती

Loading views...

दरवाज़े पर खट-खट हुई..
पप्पू_G ने दरवाजा खोला तो सामने सुन्दर, चमचमाती, #तलाकशुदा पड़ोसन . सजी संवरी खड़ी थी…
.
वह बोली, _”अकेलापन अब सहन नहीं होता… मैं भी चाहती हूँ कि बाहर निकलूं, ड्रिंक, डांस, डिनर के साथ लाइफ एन्जॉय करुं… क्या आप आज रात फ्री हैं…?”_ 😍

दिल की धड़कनें​ काबू में करते हुए #पप्पू_G ने हाँ कह दिया… 💓💓
.
“गुड…”
वह बोली, “आज रात मेरे बच्चों का ख्याल रख लीजिए, प्लीज़…”

पप्पू_G फिर फेल हो गए

Loading views...


फूफाजी को रोमांटिक मुङ मे देखकर फूफी बोलीं : एक बात सुनिए आप मेरे लिए क्या कर सकते हो?
.
फूफाजी : जो तुम हुकुम करो, स्वीट हार्ट.
.
फूफी : चाँद ला सकते हो, मेरे लिए?
.
फूफाजी कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये और फूफी से कहा आँखे बंद करो.
.
और वो चीज़ फूफी के हाथों में रख दी. फिर फूफी से आँखे खोलने को कहा. उसे देखकर मेरी फूफी की आँखों में आंसू छलक आये. उनके हाथो में एक आइना था जिसमे फूफी का चेहरा नज़र आ रहा था.
.
फूफी : ओह माई गॉड, आप मुझे चाँद सा समझते हो?
.
फूफाजी बोले : नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा था कि जिस मुँह से चाँद मांग रही हो वो सुरत आईने में देखी है कभी…….
.
😳😳😳😳😳😳
.
फिलहाल फूफा जी हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं, उसी आईने से उनके पूरे शरीर में यहाँ… वहाँ… न जाने कहाँ कहाँ… कट लगे हुए हैं.

Loading views...

एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी…. उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयी
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचते हो ? और मेरी शादी के time कहाँ थे ? 🤔🤔🤔
जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुन ले

Loading views...

दुनिया के किसी भी पिता ने अपने पुत्र को पढ़ाई का महत्व इतने सरल तरीके से नहीं बताया होगा —–

“परीक्षा मे तेरे द्वारा दिया गया हर गलत उत्तर ,
तेरे भविष्य मे होने वाले हनीमून को ,
स्विसज़रलेण्ड से हरियाणा ले आएगा !
ये ध्यान रखना ।”

लड़का तुरंत पढ़ने बैठ गया !

Loading views...