Sub Categories

मुरारी बापू का छत्तीसगढ़ में दोपहर में प्रवचन चल रहा था, बीच में एक अनाउंसमेंट हुआ कि “” बाबू लाल जहाँ भी हो अपने घर चले जाये । उनकी पत्नी , उनका इंतज़ार कर रही है”

बाबू लाल उठकर जाने लगा तभी कुछ दूर पर बैठी हुई उसकी पत्नी बोली :

“बैठ जा , बैठ जा …
मैं ये देख रही थी कि प्रवचन में ही आया है , दारू भट्टी में लाइन लगाने को तो नहीं चला गया !

Loading views...



पप्पू – डाक्टर मेरा इलाज कर दो।
डॉक्टर – तुम्हारा ये हाल कैसे हुआ?

पप्पू – छत पे थी 500 ईँटे, सब नीचें लानि थी ,

ऐसे 5-10 करके लाता तो परेशान हो जाता।
सो हमने एक
उपाय सोचो ।

छत पे थी एक टंकी,
टंकी मे भरदी 300 ईँटे,
फिर एक रस्सा टंकी को बांद दिया
और कुंडी मे फँसाकें रस्सा निचे लटका दिया ।

मैं नीचे जाके रस्सा खिच के पकड़ा
सो टंकी नेंचे लटक
गई।

अब टंकी 500 किलो की
और हम 50 किलो के
सो टंकी सरसरात नीचे आ रही और हम सरसरात ऊपर
जा रहे। कुंड़ी से टकरा के सर फूट गया

टंकी जैसई नीचे गिरी
सो उसका ताला खुल गया
और सब ईँटे बाहर निकल के गिरगई।

अब टंकी बची 25 किलो की
और हम 50 किलो के,
सो हम सरसरात नीचे आ रहे
और टंकी सरसरात ऊपर
जा रही। हम जैसही गिरे ईटो के ढेर पे

सो हमारी कलाई टूट गई।
और हमारे हाथ से रस्सा छूट गया

अब रस्सा सरसरात ऊपर जा रहा
और टंकी सरसरात नीचे
आ रही और गिरी हमारे मूह पे,
सो हमारी खपड़िया फूट गई।

अब तुमही कछु अच्छा करो डाक्टर ।


डॉक्टर बेहोश

Loading views...

दो बच्चे आपस में बातें कर रहे थे।

पहला बच्चा: मेरे दादा जी 50 लाख रुपये छोड़ कर मरे थे।

दूसरा बच्चा: इसमें कौन सी बड़ी बात है मेरे दादा जी सारी दुनिया छोड़ कर मरे थे।

Loading views...

पड़ोसन :- वहन जी आपकी बेटी की शादी तय हुई थी उसका क्या हुआ ।

दूसरी पड़ोसन:-क्या करे बहनजी लड़का बकील है जैसे ही शादी की डेट फिक्स करो अगली तारीख ले लेता है

Loading views...


आज मैंने एक दवाई के दुकान पर लगा हुआ बोर्ड देखा और पढ़ा *
बाड़ा ही मजेदार और सटीक लगा 😝

हमे *दवाई की * expiry date तो पता है लेकिन *आपकी नहीं *
*करिप्या उधर न मांगे*

Loading views...

Girlfriend- मेरे पापा मुझे दिन भर डांटते रहते हैं
Boy friend – कोई बात नहीं यार..पापा हैं वो तेरे…
Girlfriend – पर दिन भर क्यों डांटते रहते हैं..चुप ही नहीं होते..
Boy Friend- डार्लिंग, पापा हैं वो तेरे
Girlfriend- पर बिना वजह क्यों डाँटते हैं?
Boy Friend- अरे यार..जाने भी दे..पापा हैं वो तेरे
Girlfriend- तुम भी उनका ही favour लोगे..मेरी तो कोई वैल्यू ही नहीं तुम्हारे लिए
Boy Friend- तो क्या टाँगे तोड़ दूँ हरामज़ादे की…कुत्ते को पटक पटक के सारी अकड़ झाड़ दूँगा … मिलने दे उसकी तो …. साला कबूतर बहुत उछल रहा है…….
Girlfriend- गाली मत दो …..पापा हैं वो मेरे..
Boy Friend- चुड़ैल कहीं की, मैं भी तो एक घंटे से यही कह रहा था कि – पापा हैं वो तेरे

Loading views...


दुनिया मे ऐसा कोई व्यवसाय ही नहीं है, जो चले नहीं…

यदि आप साँप बेचने की दुकान खोल लोगे तो भी,
लोग ये सोच कर खरीदेंगे कि
.
.
.
चलो पड़ोसी के घर में ही छोड़ देंगे..

Loading views...


ध्यान से पढ़ना बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
*”वसीयत और नसीहत”*

एक दौलतमंद इंसान ने अपने बेटे को वसीयत देते हुए कहा,

*”बेटा मेरे मरने के बाद मेरे पैरों में ये फटे हुऐ मोज़े (जुराबें) पहना देना, मेरी यह इक्छा जरूर पूरी करना ।*

पिता के मरते ही नहलाने के बाद, बेटे ने पंडितजी से पिता की आखरी इक्छा बताई ।

*पंडितजी ने कहा: हमारे धर्म में कुछ भी पहनाने की इज़ाज़त नही है।*

पर बेटे की ज़िद थी कि पिता की आखरी इक्छ पूरी हो ।

बहस इतनी बढ़ गई की शहर के पंडितों को जमा किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ।

*इसी माहौल में एक व्यक्ति आया, और आकर बेटे के हाथ में पिता का लिखा हुआ खत दिया, जिस में पिता की नसीहत लिखी थी*

_*”मेरे प्यारे बेटे”*_

*देख रहे हो..? दौलत, बंगला, गाड़ी और बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और फॉर्म हाउस के बाद भी, मैं एक फटा हुआ मोजा तक नहीं ले जा सकता ।*

*एक रोज़ तुम्हें भी मृत्यु आएगी, आगाह हो जाओ, तुम्हें भी एक सफ़ेद कपडे में ही जाना पड़ेगा ।*

*लिहाज़ा कोशिश करना,पैसों के लिए किसी को दुःख मत देना, ग़लत तरीक़े से पैसा ना कमाना, धन को धर्म के कार्य में ही लगाना ।*

*सबको यह जानने का हक है कि शरीर छूटने के बाद सिर्फ कर्म ही साथ जाएंगे”। लेकिन फिर भी आदमी तब तक धन के पीछे भागता रहता है जब तक उसका निधन नहीं हो जाता।*

*👉 1) जो आपसे दिल से बात करता है उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।*

*👉 2) एक साल मे 50 मित्र बनाना आम बात है। 50 साल तक एक मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।*

*👉 3) एक वक्त था जब हम सोचते थे कि हमारा भी वक्त आएगा और एक ये वक्त है कि हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक्त था।*

*👉 4) एक मिनट मे जिन्दगी नहीं बदलती पर एक मिनट सोच कर लिखा फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है।*

*👉 5) आप जीवन में कितने भी ऊॅचे क्यों न उठ जाएं, पर अपनी गरीबी और कठिनाई को कभी मत भूलिए।*

*👉 6) वाणी में भी अजीब शक्ति होती है। कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।*

*👉 7) जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं कि तुम नही कर सकते हो।*

*👉 8) इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला। ताला खुलता है, तभी मालूम होता है कि दुकान सोने की है या कोयले की।*

*👉 9) कामयाब होने के लिए जिन्दगी में कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपका नाम Face book पे नही Google पे सर्च करें।*

*👉 10) दुनिया विरोध करे तुम डरो मत, क्योंकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।*

*👉 11) जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर है। मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।*

*👉 12) दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह, एक से मांगो हजारो से मिलती है। सहयोग हजारों से मांगो एक से मिलता है।*

*👉 13) मैने धन से कहा कि तुम एक कागज के टुकड़े हो। धन मुस्कराया और बोला बिल्कुल मैं एक कागज का टुकड़ा हूँ, लेकिन मैने आज तक जिंदगी में कूड़ेदान का मुंह नहीं देखा।*

*👉 14) आंधियों ने लाख बढ़ाया हौसला धूल का, दो बूंद बारिश ने औकात बता दी।*

*👉 15) जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पांच हों, तब मुझे भूख नहीं है, ऐसा कहने वाला कौन है.? सिर्फ “माँ”।*

*👉 16) जब लोग आपकी नकल करने लगें तो समझ लेना चाहिए कि आप जीवन में सफल हो रहे हैं।*

*👉 17) मत फेंक पत्थर पानी में, उसे भी कोई पीता है।*
*मत रहो यूं उदास जिन्दगी में, तुम्हें देखकर भी कोई जीता है*।।
अच्छा लगे तो औरों को भी भेजें

Loading views...

आज का ज्ञान ••

जिस प्रकार काली मिर्च कभी गोरी नहीं हो सकती:

ठीक उसी प्रकार गरम मसाला कभी ठंडा
नहीं हो सकता:

ज्ञान समाप्त

Loading views...

इतिहास गवाह है कि

आजतक दारू के पैग में

कभी मक्खी नहीं गिरी

Loading views...


गुप्ता जी के पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी,

आरती की थाली गुप्ता जी के सामने आने पर,
गुप्ता जी ने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला ।

वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी ।

गुप्ता जी के कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर गुप्ता जी की ओर 2000 रूपये का नोट बढ़ाया ।

गुप्ता जी ने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया ।

गुप्ता जी को अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई ।

बाहर निकलते समय गुप्ता जी ने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया,

तब आंटी ने गुप्ता जी को बताया कि 10 का नोट निकालते समय आपका 2000 का नोट जेब से गिरा था, वो ही आपको वापिस किया था ।
गुप्ता जी कोमा में हैं ।

बोलो सत्यनारायण भगवान की जय !”

Loading views...


वाइफ – हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है जैसे तुम्हारे पीछे मैं हूँ
हसबैंड – जब एक औरत से इतनी सफलता है तो सोच रहा हूँ

दो तीन और रख ही लूँ 😂😂😂

Loading views...

लड़का – सुनो जरा😟

लड़की – चुप रहो खाते टाइम बात नहीं करते

खाने के बाद..😌🙃

लड़की – अब बोलो🙂

लड़का – तेरी प्लेट में मच्छर था

ले…और बन हीरोइन

Loading views...


हम भी बचपन मे श्री कृष्ण के समान खूबसूरत बच्चे थे।
.
.
.
.
.
नौकरी की भाग दौड़ ने भैरोबाबा
बना दिया

Loading views...

रोजी एक बदसूरत लड़की थी,
उसका कभी कोई बायफ्रेंड
नहीं बना.
जिससे उसे बहुत टेंशन थी . तो वो मदद के लिए
पंडित के पास गयी।
पंडित उसे समझाने के लिए बोला –
रोजी ,इस जन्म में
तो तेरा कल्याण नहीं हो सकता, पर मरने के बाद
तेरी सारी इच्छाएँ पूरी होंगी।
रोजी बहुत खुश हुई और उसने मरने का फैसला किया और पास
के ही फ्लाई ओवर से कूंद गयी,
किस्मत से वो केलो से भरे एक ट्रक में गिरी और बेहोश
हो गयी,
जैसे ही उसे होश आना शुरू हुआ, उसने आस पास हाथ
फिराया ,
मारे ख़ुशी के बड़बड़ाने लगी-
एक एक करके आओ
प्लीज एक एक करके……

Loading views...

Suna tha pyar krna art hai per
main too commerce ka student hu
Main apne ego ko credit krta hai
Or wo apne attitude ko debite krti rhi

Loading views...