Sub Categories

एक महिला दूसरी महिला से: वो देखिये आपके पति
किसी और महिला से बातचीत करने में कितने मगन हैं

पत्नी: करने दो..मैं भी देखना चाहती हूँ कि सांस रोक कर
पेट अंदर खींच कर ये कितनी देर तक बोल सकते हैं…

Loading views...



मेरा बचपन से सपना था कि मैं डॉक्टर बनूँ💉
और डॉक्टर बन के बड़े बड़े पुल बनाऊं🚝
जिससे लोग कहें कि वाह.. वाह,लड़का क्या प्लेन उड़ाता है😂

Loading views...

जब दुकानदार कहता है कि
“आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे”




तो एक बात हमेशा याद रखना कि इसमें
“चूना” शब्द Silent होता है…

Loading views...

सिर्फ अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे “अभी” को बचपन में सही
शिक्षा दी….!!!
“बेटा Abhi पढ़ लो बाद में Aish के साथ रहना

Loading views...


डॉक्टर: – तुम पागल कैसे हुए…??
पागल: – “मैंने एक विधवा से शादी की, उसकी जवान बेटी से
मेरे बाप ने शादी कर ली.., इस तरह मेरा बाप मेरा दमाद बन गया,
और मेरी बेटी मेरी माँ बन गई…!!! उनके घर बेटी हुर्इ तो वो मेरी बहन हुई,
पर मैं उसकी नानी का शौहर था,

इसीलिये वो मेरी नवासी भी हुई…., इसी तरह मेरा बेटा अपनी दादी का भाई बन गया,
और मैं अपने बेटे का भाँजा और मेरा बेटा अपने दादा का साला बन गया
और…,

डॉक्टर: – चुप कर बे साले…. तु तो मुझे भी पागल कर देगा…

Loading views...

एक बिहारी रोज़ बैंक
जाया करता था,
कभी
2 लाख तो कभी
3 लाख और
ऐसी बड़ी-बड़ी रकम
जमा किया करता था।

बैंक का मैनेजर उसे हमेशा संशय
की दृष्टि से देखता था।

उसे
समझ
नहीं आता था कि यह
बिहारी रोज़
इतना पैसा कहाँ से लाता है।

अंत में एक दिन उसने उस
व्यक्ति को बुलाया और
कहा,
“ लाला तुम रोज़
इतना पैसा कहाँ से लाते हो,
आखिर
क्या काम करते हो तुम?”
,
बिहारी ने कहा
“भाई
मेरा तो बस एक ही काम है,
मैं शर्त लगाता हूँ और
जीतता हूँ”
,
मैनेजर को यक़ीन नहीं हुआ
तो उसने कहा,
“ऐसा कैसे
हो सकता है कि आदमी रोज़
कोई शर्ती जीते?”
,
बिहारी . ने कहा,
“चलिए मैं
आपके साथ एक शर्त
लगाता हूँ कि आपके कुले पर
एक फोड़ा है,

अब शर्त यह
है कि कल सुबह मैं अपने साथ
दो आदमियों को लाऊँगा और
आपको अपनी पैंट उतार कर
उन्हें अपने कूल्हे दिखाने होंगे,
,
यदि आपके कुले पर
फोड़ा होगा तो आप मुझे 10
लाख दे दीजिएगा,

और
अगर नहीं हुआ तो मैं

आपको 10 लाख दे दूँगा,
बताइए मंज़ूर है?”

मैनेजर जानता था कि उसके
कूल्हों पर फोड़ा नहीं है,
इसलिए उसे शर्त जीतने
की पूरी उम्मीद थी,

लिहाज़ा वह तैयार हो गया।

अगली सुबह
बिहारी दो व्यक्तियों के
साथ बैंक आया।
,
उन्हें देखते ही मैनेजर की बाँछें
खिल गईं और वह उन्हें झटपट
अपने केबिन में ले आया।
,
इसके
बाद मैनेजर ने उनके सामने
अपनी पैंट उतार दी और
बिहारी से कहा “देखो मेरे
कूल्हों पर कोई
फोड़ा नहीं है,
,
तुम शर्त हार
गए अब निकालो 10
लाख रुपए”।

बिहारी के साथ आए
दोनों व्यक्ति यह दृश्य देख
बेहोश हो चुके थे।

बिहारी ने हँसते हुए मैनेजर
को 10 लाख
रुपयों से भरा बैग
थमा दिया और ज़ोर-ज़ोर से
हँसने लगा।

मैनेजर को कुछ समझ
नहीं आया तो उसने पूछा.
“तुम तो शर्त हार गए फिर
क्यों इतना हँसे जा रहे हो?”

बिहारी ने कहा, “तुम्हें
पता है,
ये
दोनों आदमी इसलिए बेहोश
हो गए क्योंकि मैंने इनसे 40
लाख रूपयों की शर्त लगाई
थी कि बैंक का मैनेजर तुम्हारे
सामने पैंट उतारेगा,

इसलिए अगर मैंने तुम्हें 10
लाख दे भी दिए
तो क्या फ़र्क पड़ता है, 30
तो फिर भी बचे न…!

याद रहे
कभी भी बिहारी से
पंगा न लेनl ।
the great बिहारी

जहां ना पहुचे रेलगाडी वहां पहुचे बिहारी ।😂😂😂😜😜😜😜😜😜😁😁😁😁Ye hai Bihari mind..

Loading views...


BOY – सुखी सुखी सड़कों पे मैं तेरा इंतजार
करु…. सनम रे सनम रे…. .
Girl – गलत गा रहे हो ……
.
भीगी भीगी सड़कों पे मैं तेरा इंतजार
करु…..
ऐसा हे ये गीत ……
.
BOY – ज्यादा सयानी मत बनो….
.
गर्मी आयी है….
तेरा बाप आयेगा क्या पानी डालने…
बड़ी
आयी भीगी भीगी सड़को वाली…

Loading views...


एक *पति का अपनी पत्नी* के प्रति कितना सुन्दर विचार……😃😃

*जज* —” आखिरी बार किससे मिलना चाहोगे ??”

*अपराधी* —” जी, अपनी बीवी से….!! ”

*जज* —” क्यों माँ-बाप से नहीं मिलोगे…..?? ”

*अपराधी* —” जी, *माँ-बाप तो* मौत के बाद दूसरा जन्म लेते ही *मिल जाएँगे।* लेकिन *बीवी के लिए* ….. फिर साला *25-30 साल इंतजार*….. एक *अच्छी नौकरी*….. फिर बायोडाटा बनाना…. *लड़की देखने जाना*…… लड़की के *माँ-बाप को पसंद आना*…. … फिर *कार्ड छपाई*…… फिर *तिलक*….. फिर *लेडीज़ संगीत*……..फिर *बारात*…… फिर *जयमाला*…… फिर *एक चुटकी सिंदूर* …… फिर *फेरे*….. फिर *जूता चुराई* …… फिर *विदाई*…… फिर *बहू भोज*…… फिर *रिश्तेदारों को गिफ्ट दो*…… तब जाकर मिलती है,…… *एक बीवी* ,
बहुत लफड़े होते हैं!!

😜 *जज कोमा में है

Loading views...

IIN की स्टूडेंट एक लड़की
गुस्से में बड़बड़ाती हुई इलेक्ट्रॉनिक शॉप में पहुंची

और अपना नया लेपटोप पटक दिया और सेल्समेन से बोली तुमने मुझे खराब लेपटोप बेचा है ,

मेरे पुराने लेपटोप से इसमें फाइल्स ट्रांसफर नहीं हो रही

सेल्समैन :- मेडम क्या आप
मेरे सामने फाइल्स
ट्रांसफर करेगी

उस IIN स्टूडेंट गर्ल ने इस तरह से डेटा ट्रांसफर किया की सेल्समैन ऑन द स्पॉट मर गया

1 – राईट क्लिक ऑन फ़ाइल ,

2 – कॉपी फ़ाइल
विथ लेफ्ट क्लिक

3 – कैरेफ़ुल्ली डिसकनेक्ट माउस

3 – कैरेफ़ुल्ली कनेक्ट माउस
टू न्यू लैपटॉप

4 – यूज़ पेस्ट आप्शन

Loading views...

वक़्त वक़्त की बात है…

जो अंग्रेज हमें गँवार
गरीब कहते थे ,…

आज उनकी छोरियां हमारे IPL में नाचने आती हैं!

Loading views...


प्रेम विवाह : सुहाग-रात के वक्त

पति : पानी पिलाओ

पत्नी पानी लेने गई,

तब तक पति सो गया,

पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े खड़ी रही,

सुबह जब पति की आंख खुली

तो देख के बहुत खुश हुआ और

बोला मांगो क्या मांगती हो ?

पत्नी : तलाक दे दे

Loading views...


अभी दोस्तों के साथ पार्टी कर के
खूब इलायची वगैरह चबाकर घर पहुंचा,
पलंग पर पीठ टिकाई, उसे बांहों में समेटा
वो मुस्कुरा कर बोली – शराब पीकर आये हो ना…?
मै बोला – हाँ…पर तुमने कैसे पहचाना…?
वो बोली – आपका फ्लैट ऊपर वाला है।

Loading views...

वो कौन सा काम है जिस में आदमी को दस मिनट में पसीना आ जाता है; और औरत चाहती है कि वो करती ही जाये?
.
..

….
सोचो
.
.
.
.
.
‘शॉपिंग!’
वैसे तुम्हारे वाला जवाब भी सही है।

Loading views...


स्कूल मे लड़कों और लड़कियों की रेस हुई

1 लड़की लड़कों से जीत गयी…

मास्टर : तुम जीती कैसे ….?

लड़की : पीछे से फ्राक उठा कर भागी थी

Loading views...

कवि :- कोशिश करऩे वालो की कभी हार नहीं होती है???

राहुल गाॉंधी :- कवि जी मे थपड मार दूंगा ।।।।

Loading views...

Husband wife को English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली, “Dinner लो जी”…..

Husband – जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है….”
Wife – जाहिल तू, तेरा सारा ख़ानदान करमफुटे।
ये रात का बचा हुआ खाना है।
दिमाग मत दौड़ा,रोटी चरले

Loading views...