दुकानदार ~ मैंने आपको दुकान की एक – एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है…!!!
महिला ~ वो सामने वाले डिब्बे में क्या है…???
“
दुकानदार ~ बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है
Loading views...
दुकानदार ~ मैंने आपको दुकान की एक – एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है…!!!
महिला ~ वो सामने वाले डिब्बे में क्या है…???
“
दुकानदार ~ बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है
Loading views...
एक घड़ी सुधारने वाले ने अपनी प्रेमिका को कुछ
इस प्रकार ख़त लिखा: –
“
मैंने हमेशा तुमारा 7:00 दिया, तुम भी मेरा 07:02,
हम 02:09 को हमेशा 01:07 रहना है..,
“
“
“
“
“
इसलिए मुझे छोड़ने की गल्ती 02:12 न करना…!!
Loading views...
5 साल का बच्चा: आई लव यू माँ..,
माँ: – आई लव यू टू बेटा…!!!
16 साल का लड़का: – आई लव यू मॉम…!!!
माँ: सॉरी बेटा, पैसे नहीं हैं…!!!
;;
;;
25 साल का लड़का: – आई लव यू माँ…!!!
माँ: – कौन है वो चुड़ैल…???
कहां रहती है…????
~~
35 साल का आदमी:- आई लव यू माँ।
माँ: – बेटा मैंने पहले ही बोला था, उस लड़की से शादी
मत करना…!!!!
और सबसे बढ़िया…,
;;
;;
;;
;;
;;
55 साल का आदमी: – आई लव यू माँ…!!!
माँ: – बेटा, मैं किसी भी कागज़ पर साइन नहीं करूंगी
Loading views...
एक सिपाही ने मौके से थानेदार को
फ़ोन किया: – जनाब, यहाँ एक औरत ने
अपने पति को गोली मार दी..>!!!
“
थानेदार: – क्यों…?
सिपाही: – क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए
फर्श पर चढ़ गया था…!!!
“
थानेदार: – गिरफ्तार कर लिया औरत को…???
!!
!!
!!
!!
!!
सिपाही: नहीं अभी पोंछा नहीं सूखा है
Loading views...
लड़की: – भैया कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ…!!!
दुकानदार: – ये लो मैडम जालीदार साड़ी है
लड़की: -वाओ कितने की है…?
दुकानदार: – 2 हजार की…!
लड़की: – भैया सही पैसे लगाओ, मैं तो हर बार आपकी ही
दुकान से ले जाती हूँ…!!!
~~
~~
!~
~~
~~
दुकानदार: – कुछ तो रहम करो मैडम, ये दुकान कल ही
नयी खुली है…
Loading views...
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी
होने वाली सास: –
सास: – तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है…???
हिंदी में बताओ….!!!
लड़की: – नेत्र नेत्र चाय.
सास: क्या मतलब….???
;;
;;
;;
;;
लड़की: – आई आई टी….!!!
सास कोमा में है
Loading views...
Samay kitna bhadal gaya pehle ek sheher se dusre sheher jane me dho tin din lag ghate te per ab gadi 🚗 ah gaye hai tho ek dho ghante me phohoch gate hai phele ek dusre se bat Karene ke le khat bhejte the or ek din lag gata tha per ab moblie 📱ah jaya hai tho 1 minute me bat ho jate lekin in aorato me koi badlav nahi aya hai unhe pehle bhi taiyar hone me ek dho lagthe or abhi bhi ek dho ghanta lagjata hai
Loading views...
गाडी मांगकर ले जाने वाले लोग
पेट्रोल डलवाये या न डलवाये
पर
ज्ञान दे कर जरूर जाते है ।
” भाई गाडी सर्विस मांग रही है
Loading views...
*बैंक में एक ग्राहक विड्रॉल वाली खिड़की पर*
*केशियर*- पैसे नही हैं.
*ग्राहक* – और दो मोदी को वोट, उसके लोग बैंक खाली करके विदेश भागेंगे
*केशियर* ने जाली में से हाथ बाहर निकाल के उसकी गर्दन दबोचते हुए कहा : बैंक में तो हैं ,,
*तेरे खाते में नहीं हैं ।*
Loading views...
इस जोक का कोई तोड नही
😂😂
कैस्टमर केअर : गुड मॉर्निंग सर, एयरटेल में आपका स्वागत है, बोलिये में आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ –
पप्पू : मेरे पड़ोस की पुष्पा का नंबर दे दो ।
Loading views...
पत्नी ( बड़े प्यार से ) – सुनिये जी , मेरी स्किन बहुत ऑयली ऑयली सी हो गयी है ,
बताइये न , मैं क्या लगाऊं ?
.
पति . ये लो विम बार , ये पूरी चिकनाई हटा देगा
Loading views...
*पति ने सपना देखा …..*
.
*सभी बीवियाँ ने अपने पतियों को हफ्ते में एक दिन (संडे को) दारू पीने के लिए खुली छूट दे दी ।*
*पति-पत्नी के बीच वार्तालाप हो रहा है ।*
*ब्रेकफास्ट टाइम*
*पत्नी : अजी नाश्ते में ठंडी किंगफ़िशर लोगे या हेवर्डस 5000।*
पति : यार केनन या हंटर नहीं है ?
*पत्नी : सॉरी लाना भूल गयी।*
पति : कोई नहीं डिअर तुम प्यार से जो पिला दो। साथ में कुछ हल्का ही लुंगा चिप्स वगेहरा।
*लंच टाइम*
*पत्नी : अभी लंच में एक घण्टा ही बचा है जो तीन चार विस्की के पेग मारने है मार लीजिये।*
*एट डिनर*
*पत्नी : शाम के 7 बज गए अभी तक आप के फ्रेंड्स नहीं आये कब बोतले खुलेंगी कब खाना खाओगे।*
पति : क्या पिलाओगी और क्या खिलाओगी आज ?
*पत्नी : अरे आप भूल गए थे पर मुझे याद था, आज ड्राई डे है मैंने कल ही ब्लेंडर्स प्राइड की दो बोतलें आप के लिए ले ली थीं। और शर्माजी की फेवरेट आर सी की भी दो बोतले ले ली थी।*
*फ्रिज में आइस भरपूर है। साथ में कुछ सेमि नॉनवेज आइटम तैयार कर दूंगी। डिनर में बटर चिकन की तैयारी है।*
पति : यार सोडा भी ठंडा कर लेना।
*पत्नी: तैयार है जी, में जानती हूँ आपको वीकेंड पर क्या क्या चाहिए।*
पति ख़ुशी के मारे नींद में ही मर गया……..
Loading views...
सास: बहुरानी, नए चावल कैसे है?
बहुरानी: बिलकुल आपके बेटे जैसे!
सास: वोह कैसे?
बहुरानी: चढते ही पक जाते है और पानी छोड़ देते है तुरंत नीचे उतारना पड़ता है
Loading views...
सनी लियॉन ने सोनम कपूर से कहा : “क्या तुमने वो गाना सुना है सुनो ना संगमरमर”
सोनम : “हाँ बहुत अच्छा है.”
सनी : “उसकी अगली दो लाइन्स तुम्हारे लिए ही है कुछ भी नहीं है आगे तुम्हारे”
और सोनम ने सनी लियॉन के मुँह पर थप्पड़ लगा दिया.
सनी: “मार ले वैसे भी नो बॉल वालो को फ्री हिट मिलती है.”
Loading views...
पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे?
पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं सकता!!!😀😀
पत्नी : क्यों, नहीं क्यों ? अरे आपके अच्छे बुरे पलों को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए!!!
😀😀
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!!!
पति : ओह माय शोना.. मरने के बाद की भी मेरी इतनी फ़िक्र???😀😀
पत्नी : तो प्रोमिस ? आप दूसरी शादी कर लोगे ना ?
पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर करूँगा !!!
😀😀
पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे ना ?
पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं करने दूंगा।😀😀
पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे ?
पति : नो, नेवर,,, उस कार को तो तुम्हारी यादगार बना के रखूंगा।
उसको दूसरी कार दिला दूंगा !!!
😀😀
पत्नी : और मेरे ज़ेवर …?
पति : वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें जुड़ीं होंगी। वो
अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना !!!
😀😀
पत्नी : वो मेरी जींस पहनेगी तो ?
पति : नहीं उसका नंबर 30 है और तुम्हारा 34 !!!
😀😀
चुप्पी छा गई…
पति : ओ शिट…😀😀
पति का अंतिम संस्कार कल 10 बजे है!!!
– :: हँसना मना है :: –😀
Loading views...
पति हाथ पाँव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया…
पत्नी ने घबराकर पति से पूछा : –अरे क्या हुआ ???
पति : – अरे कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई।
पत्नी : — तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौनसा था ??कुछ तो याद होगा।
पति : – नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और न० तो नहीं देख पाया पर बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था, गुलाबी कलर की चूड़ियां , गहरे लाल कलर की लिपस्टिक कानों में हीरे की बालियां थी, हाथों में मेहंदी लगी थी और हाँ दायें गाल पे होठों के पास तिल भी था …
इतना बताने के पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गयी ।
Loading views...