Sub Categories

संता: क्यों बेटा लड़की पसंद आई तुम्हें?
पप्पू: पापा लड़की तो बहुत मोटी है।
संता: बेटा घर कितना भी बड़ा हो, दरवाजा छोटा ही होता है।

Loading views...



तस्वीर हो तुम मेरे
जन्नत के ख्वाब की
अब क्या मिसाल दूं मै
तुम्हारे शबाब की |

Loading views...

एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर
खाने पे बुलाया, वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने
के बाद, वो भी बीवी को बिना बताए… 🙂
;;
दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर
चिल्लाना शुरूकर दिया: –
बीवी: – मेरे बाल देखो…, मैंने मेकअप नहीं किया हुआ, घर की
हालत देखो, मैं अभी तक गाऊन में हूँ, और मैं आज इतनी थकी हूँ
कि रात का खाना नहीं बना सकती…. 🙂
;;
;;
क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…,,
मुझसे बिना पूछे बोलो…..? ;;
;;
;;
पति: — जानू ये बेवकूफ शादी करने की सोच
रहा था…, मैंने कहा पगले पहले एक डेमो तो देख ले…

Loading views...

बीवी: – मैं तुमसे नाराज़ हूँ…!!!
पति: मैंने अभी तो तुम्हें सॉरी
बोला है…!!
;;
;;
;;
;;
बीवी: – तुमने सॉरी बोलकर मेरे लड़ाई वाले
मूड का सत्यानाश कर दिया…!!!

Loading views...


रद्दी वाला: – साहब पेपर हो तो
दे दीजिये….!!!
;;;
साहब: – अभी जाओ, जब मेमसाहब रहेंगी तब आना।
अभी वो मायके गयी है…!!
;;
;;
;;
;;
रद्दी वाला: – तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये…

Loading views...

शर्मा जी: – तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से
चिल्ला रही थी…??
उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी…!!!
;;
;;
वर्मा जी: – अरे, यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी,
उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह OLX पे
अपलोड हो गयी…!!!
;;
;;
ओर हद तो तब हो गई, जब एक लड़के ने कहा:
“भाई ये 1960 का कबाड किसने डाला हैं…?”

Loading views...


एक लड़की को 10 करोड़ की लोटरी लगी…!!!
कंपनी ने सोचा अगर अचानक बताया तो ल़ड़की
खुशी से मर गयी तो…??
;;
;;
;;
इसलिये कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को ये काम सोंपा
कि: – लड़की को ऐसे बताओं की वो मर न जाये…!!!
बूढ़े बाबा ने जाकर उस लड़की को
कहा: – सोचो अगर तुम्हे 10 करोड़ का ईनाम लगे तो
तुम क्या करोगी….????
;;
;;
लड़की (खुशी से बोली): – “बाबा मैं…, मैं आपसे शादी कर लूँगी,
और जिंदगी भर आपको प्यार करूँगी, और यही नहीं आधा ईनाम
भी आपको दे दूँगी… 🙂 🙂
;;
;;
;;
साला इतनी खुशी कि, ये सुनकर तो बाबा ही मर गया…

Loading views...


सवेरे सवेरे ज्योतिषी ने पकड़ लिया..

बोला बच्चा निकाल 500,,
तेरे भाग्य खुलने वाले है..

करोड़ पती बाप की एकलौती बेटी से तेरी शादी होने वाली है..

:~ मैं बोला 1000 लेले..
पर ये बता घर में 2बच्चे और 1 बीबी है.. ऊनका क्या करूँ..

Loading views...

*टीचर* : वो कोनसा *बाज़* है जो उड़ नहीं सकता ..??

*स्टूडेन्ट* : *लोंडियाबाज़*…👈
10/10 नम्बर

Loading views...

*गांव की पत्नी हो तो एक परेशानी ये है कि…..*

*अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो तो वो जुएँ देखने लगती हैं…!!!*

Loading views...


फिल्म के नाम यां गाणे मैं दिल की जगह झोट्टा लिखो …

जैसे :: झोट्टा तो पागल है ,

मेरा झोट्टा क्यों तुझे चाहे

Loading views...


इतना तो बगुला भी मछली पकड़ने के लिए चोंच नहीं
निकालता होगा,
जितना लड़कियाँ आजकल सेल्फी लेने के समय होंठ
निकालती हैं…

Loading views...

पति पत्नी सब्जी लेने गए…!!!
सब्जीवाला: – बाबूजी, बहू तो MBA होंगी…!!!
पति: – कैसे पहचाना…?
;;
;;
;;
;;
सब्जीवाला: – थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू जो रख
रही हैं…

Loading views...


शराबी: – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हाँ हैं
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या…??
गार्ड – हां निकाल लो
;;
;;
;;
;;
शराबी: – लाओ पेचकस है क्या…? 🙂😉
गार्ड बेहोश

Loading views...

गाँव की छोरी पहली बार फ़ोन लेकर आई
और
दुकान पर रिचार्ज करवाने गई..
.
छोरी – 50/- का रिचार्ज कर दो..
.
दुकानदार – 50 में केवल 40 रुपये ही मिलेंगे..
.
.
.
छोरी – कोई बात नही, 10 रु की नमकीन दे दो…!!

Loading views...

एक अंग्रेज़ ट्रेन के Toilet में Bisleri की बोतल देख के ही
बेहोश हो गया…,
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
Oh My God…! हम जिसे पीते हैं उससे तो ये Indian धोते हैं…

Loading views...