Sub Categories

पप्पु एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था,
स्कूल के मास्टर: – भाईसाहब, आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया, उसे उठाने के चक्कर में
मेरे नाख़ून ही टूट गए…!!!
;;
;;
;;
;;
;;
पप्पु पिता: – मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ, साले ने बिजली के
सॉकेट पे करीना की फोटो बना दी, सारे होंठ जल गए

Loading views...



एक लड़की खड़े खड़े गुनगुना
रही थी: – “रंग दे तू मोहे गेरुआ”
;
;
;
;
;
;
चार पांच लोग उस पर विमल पान मसाला
थूक के चले गए…!

Loading views...

Aaj Kal Ke Bache: –
Tution Teacher: – अबे गधे homework क्यों नहीं किया.?
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;;
;:
;;
;;
Student: – तमीज से बात कर साले, Customer से कोई ऐसे
बात करता है

Loading views...

दोस्त: – तेरा इतिहास का पेपर
कैसा हुआ…???
;;
;;
;;
;;
;;
टिंकू: – बहुत बुरा, मेरे जन्म से पहले के प्रश्न
पूछ रखे थे…

Loading views...


एक आदमी बड़े आराम से अपनी गाड़ी में जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही एक महिला की गाड़ी आ कर उसकी गाड़ी से टकरा गयी …
पर एक्सिडेंट के बाद भी ,
दोनों सुरक्षित बच गए।
जब दोनों गाड़ी से बाहर आए तो महिला ने पहले अपनी गाड़ी को देखा जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, फिर वो सामने की तरफ गयी जहाँ आदमी भी अपनी गाड़ी को बड़ी गौर से देख रहा था।
तभी वह महिला उससे रूबरू होते हुए बोली ~ *देखिये कैसा संयोग है कि गाड़ियाँ पूरी तरह से टूट-फूट गयी पर हमें चोट तक नहीं आई !*
*यह सब भगवान की मर्जी से हुआ है ताकि हम दोनों मिल सकें |*
मुझे लगता है कि अब हमें
आपस में दोस्ती कर लेनी चाहिए।
आदमी ने भी सोचा कि इतना नुकसान होने के बाद भी गुस्सा करने के बजाय दोस्ती के लिए कह रही है तो कर लेता हूँ और बोला ~ *आप बिल्कुल ठीक कह रही हैं कि ये सब भगवान की मर्जी से हुआ है |*
तभी महिला ने कहा ~
*एक चमत्कार और देखिये कि …*
*पूरी गाड़ी टूट-फूट गयी पर अंदर रखी शराब की बोतल बिल्कुल सही है।*
आदमी ने कहा ~ *वाकई …*
*यह तो हैरान करने वाली बात है |*
महिला ने बोतल खोली और बोली ~
*आज हमारी जान बची है ,*
*हमारी दोस्ती हुई है तो , क्यों न*
*थोड़ी सी ख़ुशी मनाई जाए !*
महिला ने बोतल को उस आदमी की तरफ बढ़ाया ! आदमी ने बोतल को पकड़ा , मुँह से लगाया और आधी करके बोतल वापस महिला को दे दी |
फिर कहने लगा ~ *आप भी लीजिये !*
महिला ने बोतल को पकड़ा
उसका ढक्कन बंद किया और
एक तरफ रख दी !
आदमी ने पूछा ~
*क्या आप शराब नहीं पियेंगी ?*
महिला बड़े आराम से बोली ~
*नहीं,मैं तो अब पुलिस का इंतज़ार करूंगी,ताकि मैं बता सकूँ कि इस शराबी ने नशे में मेरी गाड़ी ठोक दी है !*
*और करो महिला पर भरोसा

Loading views...

पति : जानू मुझे नींद नही आ रही है.
पत्नी : जाओ , बर्तन साफ़ कर दो.
पति : अरे नींद में बोल रहा हु पगली.

Loading views...


पुलिस : हमें आपके घर की तलाशी लेनी हैं.
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है.
आदमी : साहब खबर तो पक्की है ..पर अभी वो मायके गई है .

Loading views...


महिला : मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से
शादी करनी है।
,
वकील : अभी आठ दिन पहले ही तो
आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों😳😳
,
महिला : वो तलाक़ के बाद बहुत खुश
दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर
सकती।।

Loading views...

अख़बारों में
एक्ट्रेस के हॉट पिक्चर होने का फायदा यह होता है कि
🤔🤔

उनमे लपेटी रोटियां लंच तक गर्म रहती है।

Loading views...

पत्नी – शादी के बाद तुम मुझसे प्यार क्यों नही
करते हो?
पति – परीक्षा पास होने के बाद कौन
पढ़ता है यार ?

Loading views...


इतिहास गवाह है
लड़की की विदाई के समय इतना दुख उसके बाप को भी नहीं होता,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जितना दुःख आस-पड़ोस के लड़को को होता है।

Loading views...


सिंगल लाइफ जीते जीते अचानक एक रोज़ शादी हो गयी, ,✋🏽😎

दूसरे दिन सुबह सात बजे नयी नयी बीबी ने बड़े प्यार से जगाया, ,कि जानू उठो सुबह होगयी है, ,😑😧

देखा तो चाय, ब्रेड स्लाइस, पानी ट्रे मे लिए वो खड़ी थी ,,🤢

बेड टी के बाद बाथरुम मे गये तो टाँवेल , चड्डी-बनियान , गरम पानी से भरी बाल्टी तैयार थी ,,😇

नहाने के बाद नाश्ता रेडी, ,आफिस की ड्रेस तैयार, ,टिफन टेबल पर, ,😊

रात नौ बजे जब वापस घर आया तो खाना तैयार, ,😋😋

मियां “बावला” हो गया,,,,बीवी को गले लगा के भावुक हो🙂😧

कर बोला कि तुम्हारे आने से मेरा जीवन सफल हो गया, ,,मै बहुत भाग्यवान हुँ, ,कि तुम जैसी पत्नी मिली है मुझे, ,🤷🏻‍♂

बीवी ने धीरे से अलग हो , ,,,तिरछी नजर से देखते हुए बोली-अब कल से मै भी ड्यूटी ज्वाइन कर रही हुँ ,,😬😑😧🤢

ये “डेमो” था कि “तुम्हें कल से क्या काम कैसे करना है

Loading views...

पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हैं ?
पति – क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है ना .
पत्नी गुस्से से – तुम्हे पता है कि मैं तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ?
पति – नहीं.. बताओ तो जरा.
पत्नी – “जानवर” लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ.

Loading views...


*क्या खूब लिखा है किसी ने*
*बीते कल का अफसोस और आने वाले कल की चिन्ता,*
*दो ऐसे चोर हैं..*
*जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा ले जाते हैं।*
*””सदा मुस्कुराते रहिये””*

Loading views...

पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?

पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!

पत्नी – फिर भी कितना?

पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ।

Loading views...

रामू: – तुझे दो लड़कियां प्रपोज करें तो तू
किससे शादी करेगा…??
श्यामू: मैं दोनों की कुश्ती करवाऊंगा और जो
हारेगी उससे शादी करूंगा..।
;;
;;
रामू: – हारनेवाली से क्यों..?
;;
;;
;;
;;
;;
श्यामू : क्योंकि शादी के बाद वह मुझे कम पीटेगी

Loading views...