Sub Categories

अंजाम की परवाह होती तो हम इश्क
करना छोड देते…
प्यार में जिद्द होती है,
और जिद्द के हम “बादशाह” है..!!

Loading views...



नहीं जानता हमें, कोई अपने शहर में,.
अंजान लोगों में, काफी मशहूर हैं हम……

Loading views...

वों बोली मैं ‪ ‎Top Class‬ हसीना हूँ
मैं बोला के मैं भी ‪‎Branded‬ कमीना हूँ

Loading views...

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो
पर याद रखना
जब हम बदलेगे तो
तुम करवटे बदलते रह जाओगे

Loading views...


तेरे दीदार के तालाश आते है तेरी गलियो मे
.
वरना आवारगी के लिए पूरा शहर पडा है

Loading views...

तरस जाओगे मेरे लबोँ से सुनने को एक लफ्ज
प्यार की बात तो दूर, हम शिकायत भी नही करेगे

Loading views...


होगा तुझे घमंड तेरी बादशाही का,
अरे पगले,
शमशान भरे पडे है तेरे जैसे बादशाहो से . . .

Loading views...


कितना मुशकिल है दुनिया में ये हुनर अपनाना…..

तुम्ही से प्यार करना…

और

तुम्ही से फासला रखना…..!!!!!!

Loading views...

मजा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती
और मुझे रुकना आता नहीं..!!

Loading views...

कुछ लोगों के लिए संसार में तीन ही वस्तुएँ मायने रखती हैं ~

1) मैं

2) हम

3) हमारा

Loading views...


वक़्त और हालात के हिसाब से बदल लिया है खुद को,
.
वरना
.
दुश्मन तो हमारी जूते के निशान देख के खौफ खा जाते है…!!

Loading views...


अब मत करो हमसे तुम मोहब्बत की बातें,
जिन किताबों से, तुमने मोहब्बत सीखी है.
वो लिखी भी हमने ही थी….!!

Loading views...

कड़वी बात है लेकिन सच है ..
.
.
हम किसी के लिए उस वक़्त तक स्पेशल है..
जब तक उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल जाता..

Loading views...


जाने क्यो लोग हमसे दुशमनी करने के बाद,
अपनी जिन्दगी से नफरत करने लगते है

Loading views...

बस यही सोच कर हर तपिश में जलते आये हैं,
धूप कितनी भी तेज़ हो समंदर सुखा नहीं करते…

Loading views...

आग लगना मेरी फितरत में नही पर लोग
मेरी सादगी से ही जल जाये उस में मेरा कया कसूर!✅

Loading views...