Sub Categories

नेता – हाँ । अब सही समय आ गया है ।

जनता – क्या आप देश को लूट खाओगे ?

नेता – बिल्कुल नही ।

जनता – हमारे लिए काम करोगे ?

नेता – हाँ । बहुत ।

जनता – महगांई बढ़ाओगे ?

नेता – इसके बारे में तो सोचो भी मत ।

जनता – आप हमे जॉब दिलाने में मदद करोगे ?

नेता – हाँ । बिल्कुल करेँगे ।

जनता – क्या आप देश मे घोटाला करोगे ?

नेता – पागल हो गए हो क्या बिलकुल नहीं ।

जनता – क्या हम आप पर भरोसा कर सकते हैं ?

नेता – हाँ

जनता – नेता जी …

चुनाव जीतकर नेताजी वापस आये ।

अब आप ,
नीचे से ऊपर पढ़ो ।



गली से एक भिखारी गुज़र रहा था,

एक घर का दरवाज़ा खुला था और अंदर एक बुढ़िया बैठी थी।

उसे देख भिखारी बोला, “खाने के लिए रोटी दे दो, अम्मा।

बुढ़िया: रोटी तो अभी बनी नहीं है, बाद में आना।

भिखारी: ठीक है, ये लो मेरा मोबाइल नंबर जब बन जाये तो मिस कॉल मार देना।

लड़की रात को दो बजे तक चैटिंग कर रही थी,

एक अनजान लड़के का मेसेज आया

लड़का–आप मेरी फ्रेंड बनेंगी

लड़की–हाँ क्यों नहीं

लड़का–आपका नाम क्या है?

लड़की–धारा

लड़का–धारा! सॉरी मैडम मुझे फ्रेंड चाहिए धारा नही पता

नहीं कहीं कोई धारा मुझपे चढ़ाकर मुझे फाँसी न दे दे

लड़की ने एक ही सेकेण्ड में ब्लॉक कर दिया।

पप्पू पहली बार एक कपड़े की दुकान पर काम करने गया

एक लड़की आयी और बोली : भईया अंडरवियर दिखाना।

पप्पू : कल आना आज पहनी नहीं है

लड़की ने पप्पू को खूब पीटा।

चप्पल से पीटा; लाठी से पीटा

और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।

पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला :

सॉरी कल पक्का पहन कर आऊँगा।


लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से डरते हुए कहा- जानू, मैंने तुमसे एक बात छुपाई है। पिछले महीने मेरी सगाई हो गई। मुझे माफ करना।
लड़का- अरे पगली इतनी-सी बात। आज मेरे घर चलो। मैं तुम्हें अपने बच्चों और उनकी मां से मिलवाता हूं।

पति अखबार पढ़ रहा था। पत्नी ने बड़े प्यार से पति के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा। अगर आप मुझे एक सोने का हार दिलावा देंगे तो मैं मन्नत मांगूंगी कि अगले सात जन्मों तक मेरे पति आप ही हों।
पति- मैं तुम्हें हार के साथ झूमकी और कंगन भी दिलावा दूंगा, लेकिन ऐसी कोई मन्नत न मांगों। बात सिर्फ इसी जन्म तक सीमित रखो।


बेटी – बॉय डैड मैं बाहर जा रही हूँ,

बाप – जाने कहाँ कहाँ घूमती रहती है दिन भर?

बेटी (शाम को) – पापा आप कहते थे ना कि
काम इतनी ख़ामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे,

बाप – हाँ तो?

बेटी (शरमाते हुए) – लो मैं माँ बनने वाली हूँ!!


पम्मी : तुम्हारे बेटे और बेटी की शादी हुई है। तुम्हारी बहू और दामाद कैसे हैं?
रम्मी : मेरी बहू तो बहुत बुरी है, रोज लेट उठती है और मेरा बेटा उसके लिए चाय बनाता है, घर का कोई काम नहीं करती और जब देखो मेरे बेटे से बाहर का खाना खाने के लिए कहती रहती है।
पम्मी : और तुम्हारा दामाद कैसा है?
रम्मी : मेरा दामाद तो फरिश्ता है, रोज मेरी बेटी को चाय बनाकर पिलाता है और वो आराम से उठती है, उसे घर का कोई काम करने नहीं देता और उसे अक्सर बाहर खाना खिलाने ले जाता है, ऐसा दामाद सबको मिले।

पप्पू ने एक लड़की को कमल का फूल दिया।
लड़की ने पप्पू को एक जोर का थप्पड़ मारा।
पप्पू बोला – मैं तो बीजेपी का प्रचार कर रहा हूं।
लड़की बोली- मैं भी कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं।

घर में अगर मच्छर ज्यादा हो गए हो तो
उन्हें अलग-अलग जाति-धर्म में बाँट दीजिये…
एक दूसरे को काटकर मर जायेंगे


पति ने पत्नी को सरप्राइज देने के लिए अपने नीचे के बाल कटवाए और चुपके से जाकर सो गया।
.
.
नींद में पत्नी ने नीचे हाथ फेरा तो बोली, देवर जी आप कब आए?


पप्पू को नहाते हुए एक लड़की ने देख लिया।

बात कोर्ट तक पहुँची

जज–क्या हुआ?

पप्पू–जज साहब इस लड़की ने मुझे नहाते देख लिया

जज–तो तुम क्या चाहते हो?

पप्पू–बदला

जज बेहोश

जज : तुमने उस आदमी को ट्रक के आगे
क्यों धकेला?
.
गप्पु- वो वैसे भी मरने वाला था जज साब
.
जज : तुम्हे कैसे पता?
.
गप्पु- :वो अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा था.
.
जज : तुम्हे बाईज्जत बरी किया जाता है.


कहते है जहां आदमी को एक बार धोखा मिले
वहा कभी दोबारा जाना नहीं चाहिए,
.

.
.
.
पर क्या करे भाई, ससुराल तो जाना ही पड़ता है।”

एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी- औरत: तुझे पता है!
20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई।
पड़ोसन (हैरानी से): फिर?
औरत (गहरी सांस छोड़कर): फिर मैं 21 साल की हुई,
पापा ने मेरी शादी करा दी और फिर औलाद हुई।

मास्टर जी ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

नीटू: आलिया भट्ट !

मास्टर जी : छड़ी हाथ में लेकर, ये ही सीखने आते हो?

चिनू : ये तोतला है मास्टर जी, आर्यभट्ट बोल रहा है!!