Sub Categories

एक ‘अजनबी’ एक आठ साल की बच्ची से स्कूल के बाहर मिला और उससे बोला – “तुम्हारी माँ एक मुसीबत में है इसलिये तुम्हें लाने के लिए मुझे भेजा है, मेरे साथ चलो।” उस बच्ची ने बिना झिझके पूछा – “ठीक है। पासवर्ड क्या है??”
इतना सुनते ही वह आदमी निरुत्तर होकर वहाँ से खिसक लिया!
दरअसल माँ बेटी ने एक पासवर्ड तय किया था जो आपातकाल में माँ के द्वारा भेजे गये व्यक्ति को मालूम होता।
बात छोटी सी है, परन्तु नन्हीं सी सूझ-बूझ बड़ा संकट टाल सकती है।।
अभिभावक, बच्चों को विद्यालयों में ‘मोबाईल’ नहीं दे सकते, मगर ‘पासवर्ड’ तो दे ही सकते हैं।
तो क्या विचार है । आपका

Loading views...



अंग्रेजी का क्लास चल रहा था…
पप्पू – सर तंबाकू को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
गुरूजी – Tobacco कहते है, पर तूने ऐसा क्यों पूछा बेटा ?
पप्पू – कुछ नहीं सर जी,
मान लो अगर कभी में अमेरिका पढ़ने गया तो
किसी से मांगने में परेशानी ना हो…
बोले तो… पता होना अच्छा…
गुरुजी ने चंपल फैंका 100 की रफ्तार से…

Loading views...

एक लड़का रात मे शराब पी कर घर
आया और सोते सोते भगवांन को प्यारा हो गया।😇😂
ऊपर जाके उसने दुबारा जिंदगी मांगी तो भगवान
राजी हुए पर उसे 🐓 मुर्गी के रूप में वापस भेजा..!😇😜
जैसे ही वो 🐓 मुर्गी बन के वापस😇😜
आया लड़के ने एक अंडा दीया, और अंडे को देखते
ही उसके होश उड़ गये..!😇😜उसका अंडा सोने का था,😁😇
खुशी मे उसने जोर लगा के एक और अंडा दीया, 😁😇
देखा तो वो भी सोने का था।😇😜
अब तो खुशी से लड़के ने जैसे
ही तीसरे अंडे देने के लिए जोर लगाया वैसे
ही उसके सर पे किसी ने झाड़ू😁😜मारी..!😇😜
अब जब लड़के ने🙇आंखे
खोली तो देखा की उसकी 🙅😁😜
मम्मी उसे झाड़ू से मारते हुए चिल्ला रही थी….😇😜

?
उठ जा कमीने !!!!!!😇😜
बिस्तर पर
“टट्टी पे टट्टी ”
किये जा रहा हे”

Loading views...

पप्पू ट्रेन से अपने ‘गांव जा रहा था

टी टी: टिकट दिखाओ…

पप्पू: ग़रीब है साहब!!!
चटनी बासी रोटी खाते है!

टी टी: टिकट दिखाओ ?
पप्पू: ग़रीब आदमी हैं साहब
साग दाल रोटी खाते हैं!

टी टी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं!?
पप्पू: बड़े आदमी हो साहब खाते होगे…..!!

Loading views...


कामयाब तो बच्चे बोर्नविटा से,
पुरुष रजनीगंधा से और
महिलाएँ फेयर एण्ड लवली से होते है….
बाकी डिग्री – विग्री तो सब मोहमाया है भाई…

Loading views...

जिस तरह मेगी की जाँच हुई थी, उसी तरह Fair & Lovely की भी जाँच होनी चाहिए…
साला 6 हप्ते गिनते-गिनते कॉलेज के ज़माने की साथ की लड़किया बाल बच्चों वाली हो गयी…पर साला निखार नहीं आया….

Loading views...


सरकार कहती है 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…

पर……

लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या?

Loading views...


शादी एक ऐसा दिन है

जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए
दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…

.

“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी

Loading views...

गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि…😁

अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो, तो वो जुएँ देखने लगती है. !

Loading views...

पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂

पत्नि: ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति: गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो

Loading views...


लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास
“मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी,
कि तुम मेरी बहु बनने लायक हो या नहीं🙎🏼

तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है??
लड़की: नेत्र नेत्र चाय

सास: क्या मतलब? 😟

लड़की: आई आई टी…!! 😁

सास कोमा में है ……!!

Loading views...


Pappu- स्टेशन जाने का कितना लोगे??

रिक्शावाला- 50

Pappu- 20 ले लो..

रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??

.

pappu- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!! 😀

Loading views...

कमाल के दिन थे वो भी…

मैडम मुर्गा हमे बनाती थी

और

Exam में अंडे खुद देती थी!!!

Loading views...


हमारे देश में केवल एक आदमी ऐसा है..

जो..

Change के लिये अकेला लड़ रहा है..

वो है..

बस कंडक्टर!!

Loading views...

कल, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने कहा, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दो से तीन क्वार्टर तक लग जाएगा।

इसलिए मैंने कल रात 2 क्वार्टर खरीदे आखिरकार, मेरा भी कुछ कर्तव्य है देश के प्रति

सुबह उठा; कुछ भी नहीं बदला था!

आज 3 क्वार्टर के साथ फिर प्रयास करूंगा!

Loading views...

एक घर में पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती थी। एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा … पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को … औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं ​ … पहली रोटी खुद खाती हूं …और … आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं ​ पंडित बेहोश!!

Loading views...