एक ‘अजनबी’ एक आठ साल की बच्ची से स्कूल के बाहर मिला और उससे बोला – “तुम्हारी माँ एक मुसीबत में है इसलिये तुम्हें लाने के लिए मुझे भेजा है, मेरे साथ चलो।” उस बच्ची ने बिना झिझके पूछा – “ठीक है। पासवर्ड क्या है??”
इतना सुनते ही वह आदमी निरुत्तर होकर वहाँ से खिसक लिया!
दरअसल माँ बेटी ने एक पासवर्ड तय किया था जो आपातकाल में माँ के द्वारा भेजे गये व्यक्ति को मालूम होता।
बात छोटी सी है, परन्तु नन्हीं सी सूझ-बूझ बड़ा संकट टाल सकती है।।
अभिभावक, बच्चों को विद्यालयों में ‘मोबाईल’ नहीं दे सकते, मगर ‘पासवर्ड’ तो दे ही सकते हैं।
तो क्या विचार है । आपका
अंग्रेजी का क्लास चल रहा था…
पप्पू – सर तंबाकू को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
गुरूजी – Tobacco कहते है, पर तूने ऐसा क्यों पूछा बेटा ?
पप्पू – कुछ नहीं सर जी,
मान लो अगर कभी में अमेरिका पढ़ने गया तो
किसी से मांगने में परेशानी ना हो…
बोले तो… पता होना अच्छा…
गुरुजी ने चंपल फैंका 100 की रफ्तार से…
एक लड़का रात मे शराब पी कर घर
आया और सोते सोते भगवांन को प्यारा हो गया।😇😂
ऊपर जाके उसने दुबारा जिंदगी मांगी तो भगवान
राजी हुए पर उसे 🐓 मुर्गी के रूप में वापस भेजा..!😇😜
जैसे ही वो 🐓 मुर्गी बन के वापस😇😜
आया लड़के ने एक अंडा दीया, और अंडे को देखते
ही उसके होश उड़ गये..!😇😜उसका अंडा सोने का था,😁😇
खुशी मे उसने जोर लगा के एक और अंडा दीया, 😁😇
देखा तो वो भी सोने का था।😇😜
अब तो खुशी से लड़के ने जैसे
ही तीसरे अंडे देने के लिए जोर लगाया वैसे
ही उसके सर पे किसी ने झाड़ू😁😜मारी..!😇😜
अब जब लड़के ने🙇आंखे
खोली तो देखा की उसकी 🙅😁😜
मम्मी उसे झाड़ू से मारते हुए चिल्ला रही थी….😇😜
?
उठ जा कमीने !!!!!!😇😜
बिस्तर पर
“टट्टी पे टट्टी ”
किये जा रहा हे”
जिस तरह मेगी की जाँच हुई थी, उसी तरह Fair & Lovely की भी जाँच होनी चाहिए…
साला 6 हप्ते गिनते-गिनते कॉलेज के ज़माने की साथ की लड़किया बाल बच्चों वाली हो गयी…पर साला निखार नहीं आया….
एक घर में पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती थी। एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा … पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को … औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं … पहली रोटी खुद खाती हूं …और … आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं पंडित बेहोश!!