*बृद्धाश्रम* ऐक बार ऐक बुजुर्ग की तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा।

पता लगा कि उन्हें कोई गम्भीर बीमारी है हालांकि ये छूत की बीमारी नही है, पर फिर भी इनका बहुत ध्यान रखना पड़ेगा।

कुछ समय बाद वो घर आए। पूरे समय के लिए नौकर और नर्स रख लिए गए।

धीरे-धीरे पोतों ने कमरे में आना बंद कर दिया। बेटा-बहू भी ज्यादातर अपने कमरे में रहते।

बुजुर्ग को अच्छा नहीं लगता था लेकिन कुछ कहते नही थे।

ऐक दिन वो कमरे के बाहर टहल रहे थे तभी उनके बेटे-बहू की आवाज़ आई।
बहू कह रही थी कि पिताजी को किसी वृद्धाश्रम या किसी अस्पताल के प्राइवेट कमरे एडमिट करा दें कहीं बच्चे भी बीमार न हो जाए,

बेटे ने कहा कह तो तुम ठीक रही हो , आज ही पिताजी से बात करूंगा!

पिता चुपचाप अपने कमरे में लौटा,
सुनकर दुख तो बहुत हुआ पर उन्होंने मन ही मन कुछ सोच लिया।

शाम जब बेटा कमरे में आया तो पिताजी बोले अरे मैं तुम्हें ही याद कर रहा था कुछ बात करनी है।
बेटा बोला पिताजी मुझे भी आपसे कुछ बात करनी है।आप बताओ क्या बात हैं

पिताजी बोले तुम्हें तो पता ही है कि मेरी तबियत ठीक नहीं रहती, इसलिए अब मै चाहता हूं कि मैं अपना बचा जीवन मेरे जैसे बीमार, असहाय , बेसहारा बुजुर्गों के साथ बिताऊं।

सुनते ही बेटा मन ही मन खुश हो गया कि उसे तो कहने की जरूरत नहीं पड़ी। पर दिखावे के लिए उसने कहा, ये क्या कह रहे हो पिताजी आपको यहां रहने में क्या दिक्कत है?

तब बुजुर्ग बोले नही बेटे, मुझे यहां रहने में कोई तकलीफ नहीं लेकिन यह कहने में मुझे तकलीफ हो रही है कि तुम अब अपने रहने की व्यवस्था कहीं और कर लो, मैने निश्चय कर लिया है कि मै इस बंगले को *वृद्धाश्रम* बनाऊंगा ।
और असहाय और बेसहारों की देखरेख करते हुए अपना जीवन व्यतीत करूंगा। अरे हाँ तुम भी कुछ कहना चाहते थे बताओ क्या बात थी…!!!!

कमरे में चुप्पी छा गई थी…

*कभी-कभी जीवन में सख्त कदम उठाने की जरूरत होती है

Loading views...



नेता – हाँ । अब सही समय आ गया है ।

जनता – क्या आप देश को लूट खाओगे ?

नेता – बिल्कुल नही ।

जनता – हमारे लिए काम करोगे ?

नेता – हाँ । बहुत ।

जनता – महगांई बढ़ाओगे ?

नेता – इसके बारे में तो सोचो भी मत ।

जनता – आप हमे जॉब दिलाने में मदद करोगे ?

नेता – हाँ । बिल्कुल करेँगे ।

जनता – क्या आप देश मे घोटाला करोगे ?

नेता – पागल हो गए हो क्या बिलकुल नहीं ।

जनता – क्या हम आप पर भरोसा कर सकते हैं ?

नेता – हाँ

जनता – नेता जी …

चुनाव जीतकर नेताजी वापस आये ।

अब आप ,
नीचे से ऊपर पढ़ो ।

Loading views...

गली से एक भिखारी गुज़र रहा था,

एक घर का दरवाज़ा खुला था और अंदर एक बुढ़िया बैठी थी।

उसे देख भिखारी बोला, “खाने के लिए रोटी दे दो, अम्मा।

बुढ़िया: रोटी तो अभी बनी नहीं है, बाद में आना।

भिखारी: ठीक है, ये लो मेरा मोबाइल नंबर जब बन जाये तो मिस कॉल मार देना।

Loading views...

लड़की रात को दो बजे तक चैटिंग कर रही थी,

एक अनजान लड़के का मेसेज आया

लड़का–आप मेरी फ्रेंड बनेंगी

लड़की–हाँ क्यों नहीं

लड़का–आपका नाम क्या है?

लड़की–धारा

लड़का–धारा! सॉरी मैडम मुझे फ्रेंड चाहिए धारा नही पता

नहीं कहीं कोई धारा मुझपे चढ़ाकर मुझे फाँसी न दे दे

लड़की ने एक ही सेकेण्ड में ब्लॉक कर दिया।

Loading views...


पप्पू पहली बार एक कपड़े की दुकान पर काम करने गया

एक लड़की आयी और बोली : भईया अंडरवियर दिखाना।

पप्पू : कल आना आज पहनी नहीं है

लड़की ने पप्पू को खूब पीटा।

चप्पल से पीटा; लाठी से पीटा

और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।

पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला :

सॉरी कल पक्का पहन कर आऊँगा।

Loading views...

लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से डरते हुए कहा- जानू, मैंने तुमसे एक बात छुपाई है। पिछले महीने मेरी सगाई हो गई। मुझे माफ करना।
लड़का- अरे पगली इतनी-सी बात। आज मेरे घर चलो। मैं तुम्हें अपने बच्चों और उनकी मां से मिलवाता हूं।

Loading views...


पति अखबार पढ़ रहा था। पत्नी ने बड़े प्यार से पति के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा। अगर आप मुझे एक सोने का हार दिलावा देंगे तो मैं मन्नत मांगूंगी कि अगले सात जन्मों तक मेरे पति आप ही हों।
पति- मैं तुम्हें हार के साथ झूमकी और कंगन भी दिलावा दूंगा, लेकिन ऐसी कोई मन्नत न मांगों। बात सिर्फ इसी जन्म तक सीमित रखो।

Loading views...


बेटी – बॉय डैड मैं बाहर जा रही हूँ,

बाप – जाने कहाँ कहाँ घूमती रहती है दिन भर?

बेटी (शाम को) – पापा आप कहते थे ना कि
काम इतनी ख़ामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे,

बाप – हाँ तो?

बेटी (शरमाते हुए) – लो मैं माँ बनने वाली हूँ!!

Loading views...

पप्पू ने एक लड़की को कमल का फूल दिया।
लड़की ने पप्पू को एक जोर का थप्पड़ मारा।
पप्पू बोला – मैं तो बीजेपी का प्रचार कर रहा हूं।
लड़की बोली- मैं भी कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं।

Loading views...

पति ने पत्नी को सरप्राइज देने के लिए अपने नीचे के बाल कटवाए और चुपके से जाकर सो गया।
.
.
नींद में पत्नी ने नीचे हाथ फेरा तो बोली, देवर जी आप कब आए?

Loading views...


पप्पू को नहाते हुए एक लड़की ने देख लिया।

बात कोर्ट तक पहुँची

जज–क्या हुआ?

पप्पू–जज साहब इस लड़की ने मुझे नहाते देख लिया

जज–तो तुम क्या चाहते हो?

पप्पू–बदला

जज बेहोश

Loading views...


जज : तुमने उस आदमी को ट्रक के आगे
क्यों धकेला?
.
गप्पु- वो वैसे भी मरने वाला था जज साब
.
जज : तुम्हे कैसे पता?
.
गप्पु- :वो अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा था.
.
जज : तुम्हे बाईज्जत बरी किया जाता है.

Loading views...

कहते है जहां आदमी को एक बार धोखा मिले
वहा कभी दोबारा जाना नहीं चाहिए,
.

.
.
.
पर क्या करे भाई, ससुराल तो जाना ही पड़ता है।”

Loading views...


एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी- औरत: तुझे पता है!
20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई।
पड़ोसन (हैरानी से): फिर?
औरत (गहरी सांस छोड़कर): फिर मैं 21 साल की हुई,
पापा ने मेरी शादी करा दी और फिर औलाद हुई।

Loading views...

मास्टर जी ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

नीटू: आलिया भट्ट !

मास्टर जी : छड़ी हाथ में लेकर, ये ही सीखने आते हो?

चिनू : ये तोतला है मास्टर जी, आर्यभट्ट बोल रहा है!!

Loading views...

भोलू को तीन दिन बाद बबली नाम की लड़की के साथ डेट पर जाना था इसलिए वो अपने जिम पहुँचा।

भोलू (ट्रेनर से) : मुझे अपनी नई गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना है,

इन मशीनों में से कौन सी इस्तेमाल करूँ कि वो मुझे देखते ही लट्टू हो जाए ?

ट्रेनर (हंसते हुए) : इन मशीनों से कुछ नहीं होगा, जिम के बाहर एटीएम मशीन लगी है,

तुम उसका इस्तेमाल करो, लड़की तो लड़की उसकी पूरी फैमिली लट्टू हो जायेगी।

Loading views...