लड़का : क्या तुम मुझे प्यार करती हो..?

लड़की : हां, मेरी जान..

लड़का : लेकिन तुम्हें तो मेरी परवाह ही नहीं रहती…

लड़की : .. प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते….

Loading views...



पप्पू पहले दिन कॉलेज पहुंचा तो मारे खुशी के उछलने लगा…

दोस्त : अरे पप्पू इतना क्यों खुश हो रहे हो..?

पप्पू : आज पहली बार किसी लड़की ने मुझसे बात की..

दोस्त : अरे वाह! क्या कहा उसने…

पप्पू : मैं मेट्रो में बैठा था, वो बोली उठो यह लेडीज सीट है

Loading views...

डॉक्टर : आप तो हर साल 3-4 बार Abortion करवाती थीं, परंतु अब तो इधर 3 साल हो गए.. आप आई ही नहीं..?

महिला : जी, उन्होने (VRS) ले लिया है..

और वो घर पर ही रहते हैं..!!

Loading views...

कभी कभी मैं सोचता हूँ कि…
🖐🏽😎
.

.

.
🤢👇🏽👇🏽👇🏽

.

.

.
मरने के बाद अपने नेत्र कानून को देकर जाऊ….🙂🙄

जन्म से ही अंधा है बेचारा..!!

Loading views...


पति- हमारी 10वीं सालगिरह पर मैं तुम्हें अंडमान निकोबार आइलैंड ले जाऊंगा।
पत्नी- अरे वाह! और 25वीं पर?
पति- तुम्हें वापस लेने आऊंगा।

Loading views...

सामने की सीट पर बैठी महिला को उल्टी हो रहीं थी
तभी किसी ने फोन पर पूंछ लिया …

“मैडम जी कौन सा महीना” 😮

मिस अंडर -स्टैंडिंग ऐसी हुई की
कसम खुदा की मैडमजी और उनके सर जी ने
अगले को उसकी डेट ऑफ बर्थ तक याद दिला दी

Loading views...


तरस तो मुझे उन लड़को पर आता है,
जिनकी राशि कन्या है,
लेकिन कुंडली में कन्या नहीं…

Loading views...


औरत डॉक्टर से – डॉ जब मैं सुबह उठती हूँ,
तो मेरी जाँघ पर बहुत सारी लाइन बनी होती है।
😔
डॉ बहुत देर चेक करने के बाद बोला –
“पति क्या काम करता है?”😲

औरत – कारपेंटर है।😳

डॉ – उस को कहना कि रात को अपने कान से पेंसिल हटा दिया करे।

Loading views...

बंटी की पत्नी जीतो का एक कार एक्सिडेंट में मुहं पूरी तरह से जल गया डॉक्टर उसके शरीर से उस जले हुए जख्म को भरने के लिए मांस नही ले सकते थे, इसलिए उन्होंने बंटी से बात की कि बंटी को अपने कूल्हों से सर्जरी के लिए स्किन देनी पड़ेगी!

बंटी भी तैयार हो गया जीतो की सर्जरी हो गयी, सर्जरी के बाद जीतो बिल्कुल ठीक हो गयी!

एक रात बंटी और जीतो घर पर टी.वी देख रहे थे जीतो ने टी.वी बंद किया और बंटी के कंधे पर सिर रखकर रोने लगी!

बंटी ने पूछा अरे जीतो क्या हुआ?

जीतो ने कहा मुझे यकीन नही होता कि तुमने मेरे लिए ये सब किया!

बंटी ने उसे गले लगाते हुए कहा मैं तुम्हें प्यार करता हूँ और तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूँ!

जीतो ने कहा कि पर मैं इस सब का बदला कैसे चुका पाऊँगी?

जिस पर बंटी ने कहा तुम्हें कुछ नही चुकाना है तुम्हें इस बात का कोई अंदाजा नही है कि मुझे आजकल कितनी तस्सली और ख़ुशी मिलती है जब तुम्हारी मम्मी तुम्हारे गालों को चूमती है

Loading views...

एक दिन भाई की बायोग्राफी बनेगी और फिर ये साबित हो जाएगा कि भाई ने फूटपाथ पर गाडी नहीं चढ़ाई…
हिरन नहीं मारा और ‘रेस 3’ भाई की कनपटी पर बन्दूक रख कर साइन कराया गया था

Loading views...


सोचिये, फिजिक्स कितनी आसान होती अगर




*सेब की जगह पेड़ गिरा होता और न्यूटन वही निपट गया होता*

Loading views...


लड़की : ऑफ़ीस में मेरा यौन शोषण हो रहा हैं!

सहेली : क्यों और कैसे??

लड़की : ऑफिस का तिवारी मुझसे हमेशा कहता हैं की तुम्हारे बालों की खुश्बू बहुत अच्छी हैं!

सहेली : तो इसमें बुरा क्या है ?

लड़की : अरे पर तिवारी की हाईट ढाई फुट हैे…!!

Loading views...

यदि आपकी बाइक घर से 10 किलोमीटर पहले खराब हो गई ही तो चिंता न करें।
.
.
.
बाइक लिकर 4 किलोमीटर पैदल चलें।
.
.
.
उसके बाद थोड़ा आराम करें ।
.
.
.
फिर 4 km चलें।
.
.
.
फिर आराम करें ।
.

.
फिर 2 किलोमीटर पैदल बाइक लेकर चलें।
.
.
.
आप घर पहुंच जाएंगे।

Loading views...


घंटाघर की घडी खराब थी । मैकेनिक सीढी लगा कर ऊपर पहुंचा ।

एक घंटे बाद ठीक कर नीचे उतरा । सामने दुकान पर बैठे एक बूढे ताऊ ने पूछा : घडी खराब थी के..?

मैकेनिक ने सीढी उठाते वैसा ही जवाब दिया : “न ताऊ , मेरी नजर कमजोर सै.. ऊपर चढ़ कर टैम देखन गया था..!!

Loading views...

केजरीवाल : हमें काम नहीं करने देते ये लोग।
सुप्रीम कोर्ट : hmmm

केजरीवाल : हमें कोई काम नहीं करने दे रहा।
सुप्रीम कोर्ट : hmmm

केजरीवाल : हम काम करना चाहते है,पर ये करने न देते।
सुप्रीम कोर्ट : अच्छा,अब कोई डिस्टर्ब न करेगा,काम करो।
केजरीवाल : मैं नहीं खेल रहा

Loading views...

इसे कहते हैं अर्थ का अनर्थ होना ÷
😜😜😜
सुबह नहा के छत पर कच्छा टांगने गया तो

पडोसन भी अपनी सलवार टांगते हुए बोली

बारिश आने वाली है जब अपना कच्छा उतारे तो मेरी
भी सलवार उतार देना।

Loading views...