*घुंघरू* की आवाज दिन में सुनायी

दे तो कितनी *मधुर* लगती है

किन्तु वही आवाज *अचानक* रात

को *सुनायी* दे जाये तो

*हनुमान चालीसा* याद आ जाती है

Loading views...



आज कितने भी महंगे जूते पहन लो, लेकिन वैसी
फीलिंग नहीं आती,
.
.
.
जैसी बचपन में “पुचु-पुचु” वाले जूते पहन कर आती थी..
😝😝😜

Loading views...

“अपने किए पर पानी फेरना ” को इंग्लिस में क्या कहते हैं ।

संता – बहुत देर सोचने के बाद ………
+
+
+
+
+
+
Flush

Loading views...

डियर😌 गर्लफ्रेंड👸,,

छोडना ही था तो कोई ओर

बहाना कर लेती😐,,,,

गुटखा तो तेरा बाप👨 भी खाता है….

Loading views...


पप्पू स्कूल में गधा लेकर आया।
..
अध्यापिका: ये गधा क्यों लेकर आये हो?
..
पप्पू: मिस..आप ही तो कहती हैं कि
मैंने बड़े-बड़े गधों को इंसान बनाया है…
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाये।

Loading views...

*हम तो यूँ ही 3 रुपए वाला टाइगर बिस्कुट खा रहे थे ग़ालिब*✋🏻😎

*फिर इतने में एक लड़की💃🏻 आई और हमें बच्चा समझकर पप्पी दे गयी..

Loading views...


हम कौन हैं ? ? ? ? ?

?

?

?

?

?

?

हम वो आखिरी पीढ़ी है,
जिनकें बचपन की फोटो मोबाईल से नहीं ली गई…!!!

Loading views...


गुस्सा होकर मुँह फुलाने के मामले में तो हमारी girlfriend दुनिया भर की शादी
बारात वाले फुफाओं को fail किये हुए है।

Loading views...

डॉक्टर – आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?

मरीज – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.

डॉक्टर – तो खाने से इनकार कर देते !

मरीज – जी, वही तो किया था … !!!

Loading views...

अनुभवी लोगों से एक बात पूछनी है🤔
.
.
.
.
.
.
.
रिलेशनशिप में आने के बाद तोतला बनना ज़रूरी है क्या

Loading views...


कुछ लोग मोदी जी की गलती का इंतज़ार ऐशे करते है!
जैसे
ढाबे के बाहर बैठा कुत्ता जूठे प्लेट का करता हो

Loading views...


राहुल गांधी ताश खरीद कर आया, पत्ते गिने तो 44 ही निकले।

वापिस दुकानदार को शिकायत करने गया तो दुकानदार ने कहा ,

बेगम और सत्ता, तेरी किस्मत में नहीं है और जोकर तू खुद है।।

Loading views...

पड़ोसन के चक्कर मे हफ्ते भर से मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था 🏃🏃

आज बीबी 💇ने देख लिया

वो अभी बोली कि आप मुझे मोटे ही अच्छे लगते हो कल से मॉर्निग वॉक बंद ❌

अब बताओ कोई आदमी अपनी सेहत का भी ध्यान नही रख सकता 😥😥

मानवता रही नहीं आज के दौर में

Loading views...


पति और पत्नी आगरा जा रहे थे जहाँ पर कुए में एक रुपये का सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी….

पति ने एक रुपये का सिक्का डाला….

इसके बाद पत्नी एक रुपये का सिक्का डालने गई,
मगर बैलेंस बिगड़ गया और वो कुए में जा गिरी…

पति की आँखों में आंसू और ऊपर देखकर बोला

“इतनी जल्दी”..??

Loading views...

सोनू- अरेंज मैरिज में तलाक कम क्यों होते हैं?

मोनू- जो अपनी मर्जी से शादी तक ना कर पाए वो तलाक क्या खाक लेंगे?

Loading views...

लड़का : मां, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है..

घर के सारे खिलौने बेड के नीचे छुपा देना..

मां : क्यों तेरा दोस्त चोर है क्या..?

लड़का : नहीं वह अपने खिलौने पहचान लेगा…

Loading views...