हवाई जहाज में दुनिया के सभी लोगो को मनचाही दारु दी जायेगी लेकिन भारतीयों को कभी नही😒….इसका रीजन जानते हो क्यों??? 🤔
हवाई जहाज में 4-5 पैग मारने के बाद अलग-अलग देशों के लोगो की प्रतिक्रियाएं……. 😇
इंग्लड : I will sleep now 😴……
अमेरिका : I want to work on internet😁……
जर्मनी : I will watch movies now😏…..
चीन : I will listen to music now😎…..
भारतीय : हवाई जहाज अब मैं चलाऊंगा

Loading views...



इसको कहते है नया😄😀☺

एक बार गाँव का सरदार गाड़ी में 🚘 अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहा था।

गाड़ी के सामने के काँच से मित्रों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। 😟 लेकि सरदार सड़क के तमाम गड्ढे बचाता हुआ बड़ी सफाई से गाडी चला रहा था।

मित्रों ने हैरान होकर पूछा—” सरदार, सामने काँच से कुछ भी साफ़ नजर नहीं आ रहा। फिर भी गाड़ी इतनी परफेक्ट कैसे चला रहे हो ? “😧😧😧
सरदार -” क्या बताऊँ यारों ? अपनी भूलने की आदत के कारण अब तक मेरे 1760 चश्मे गुम चुके हैं। “☺

मित्र—” अरे सरदार हम ड्राइविंग के बारे में पूछ रहे हैं। “😣😠

सरदार -” वही तो बता रहा हूँ।😜 चश्मे बनवा बनवा कर मैं हैरान परेशान हो गया तब……
.
.
गाड़ी का काँच ही चश्मे के नंबर वाला बनवाकर गाड़ी में लगवा लिया। “

Loading views...

“एक वकील को यह देख कर हैरत हुई कि बैल बैलगाड़ी खींच रहा है और किसान बैलगाड़ी मे सोया पड़ा है ।
वकील ने किसान से कहा,
“अगर बैल रुक जाये तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।”
किसान : पता चल जायेगा वकील साहिब, उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।
वकील ने एक मिनट सोचा और फिर बोला,
अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे तो घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।”
किसान ने बड़ी शांति से जवाब दिया,
“हमारे बैल ने LLB नहीं किया है साहेब”

Loading views...

चींटी ऑटो में बैठी और एक पैर बाहर रखा
.
ऑटो ड्राइवर – मैडम पैर अंदर कर लो
.
चींटी – नही, रास्ते में हाथी मिले तो लात मारनी है, कल साला
आंख मार के गया था

Loading views...


जमाई ससुराल में खाना खाते वक़्त:
आज खाना सासुमाँ ने बनाया है क्या.?

बीवी – अरे वाह! कैसे पहचाना… ?

जमाई – अरे जब तुम बनाती हो तो
खाने में से काले बाल निकलते हैं
आज सफ़ेद बाल निकला है….!!!

Loading views...

प्लास्टिक की थैली को वैधिक रूप से बंद कर देने के बाद……
एक व्यक्ति सवेरे दूध लाने के लिए लोटा ले कर निकला ही था……
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कि स्वच्छता अभियान वालों ने पकड लिया…. आदमी करे तो क्या करे।

Loading views...


पठान ने अपनी बीबी को अपने एक दोस्त के साथ इश्क करते पकड़ लिया

पठान ने बंदूक उठाकर दोस्त को गोली मार दी

पठान की बीबी ये देखकर गुस्से से बोली – “तुम अपने गुस्से पर काबू करना सीखो

वरना एक दिन अपने सारे दोस्तों से हाथ धो बैठोगे!”

Loading views...


पुलिस ने एक आदमी को पकड़ा जिसने यक़ीनन काफी शराब पी रखी थी।
उसके कदम, आवाज, सब कुछ लडखडा रहे थे

पर उसकी सांस मे शराब🍾 की महक या बदबू बिलकुल नही थी. मशीन से भी चेक किया, शराब साबित नहीं हुई.

पर दरोगा को विश्वास था, कि इसने पी तो जरुर है।

आखिर उसे छोडते हुए दरोगा ने कहा ‘देख, मैं जानता हूं कि तुमने शराब पी है, पर हम पकड नहीं पाए’. फिर दरोगा ने उसको 2000 रूपये देते हुए कहा “कम से कम ये तो बता दो चक्कर क्या है !”

शराबी हंस कर बोला, कि “जनाब , मैंने पाइप लगा कर “नीचे” से पी थी, इसलिये, मुंह मे कोई महक या बदबू नहीं आई आपको ”

जब वो जाने लगा, तो दरोगा ने उसे फिर रोका और 5000 रु देते हुए कहा, कि “देख भाई, यह राज और किसी को न बतानl”

शराबी की समझ मे नहीं आया

उसने पूछा “जनाब, किसी और को न बताने में आपको को क्या फायदा है?

दरोगा रुआंसी शकल बनाते हुए बोला “भाई अभी तक तो हमें शराबियों का सिर्फ मुँह सूंघना पडता है….

Loading views...

“तलवारबाज़ी के मुकाबले में :
एक चाइनीज ने बाल के दो टुकड़े कर दिए …
.
.
.
.
.
.
.
.
एक जापानी ने उडती हुई मक्खी की गर्दन काट दी ….
.
.
.
.
.
.
.
.
भारतीय ने मच्छर उड़ाया … तलवार घुमाई …
.
.
.
.
.
पर मच्छर उड़ता ही रहा ….
.
.
.
जापानी : मच्छर तो उड़ रहा है …
.
.
.
.
भारतीय बाजीराव मुस्कुराते हुए बोलते है चीते कि चाल बाज की नजर और बाजीराव कि तलवार पार संदेह नही करते मच्चर : उड़ तो रहा है मगर ..
.
.
.
कभी बाप नहीं बन पाएगा ।।

Loading views...

दारू का ऑर्डर देनें से पहले अगर कोई दोस्त
ऐसा कहे….कि”मैं तो सिर्फ़ एक पेग लूंगा”तो
इसका सम्पूर्ण मतलब होता है….
.
.
मैं पियूँगा तो ज़रूर लेकिन…
पैसा नहीं दूंगा..

Loading views...


सनी लियोने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में आयी
तो एक दर्शक ने कहा ” मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंशक हूँ।
मैंने आपकी सारी फिल्में देखी है।
क्या मैं आपके साथ आपकी फ़िल्म का एक स्टेप कर सकता हूँ।”
इस पर सिद्धू ने कहा
“गुरु, हर पीला फूल आम नहीं होता, हर सीता का पति राम नहीं होता।
थोड़ी जेब ढीली करो और उठाओ होटल का खर्चा, क्योकि ये वो स्टेप है
जो खुले आम नहीं होता। ठोको

Loading views...


पिता- बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से..
पिता- वो कैसे?
बेटा- कल दीदी एक लड़के से कह रही थी- जान, खिड़की से निकल जाओ।

Loading views...

लड़की: ये टीवी कितने का है? 😊
दुकानदार : 50,000/- रू. 😚
लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? 😳
दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है 😉😉
लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो 😄 😃 😃 😃

Loading views...


दुखी माँ बाबा से: बाबा जी मेरे 1000/- रुपये वापस करो।
बाबा: क्यों बालिके?
माँ: आप ने कहा था सब शनि का दोष है, इसलिए बेटा नहीं पढ़ता।
मैंने शनिवार के व्रत रखे, तेल चढ़ाया,
मेरे बेटे ने रात भर कंप्यूटर पे पढ़ाई की
फिर भी फेल हो गया।
बाबा: बालिके मैंने तो कहा था कि सब “सनी” का दोष है।

Loading views...

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया डोरबेल बजाई ..
डिंग डोंग. टिंग टोंग
एक बच्चा बाहर आया
आदमी- बेटा पापा घर पर हैं?
बच्चा- अंकल पापा तो बाजार गए हैं!
आदमी- चलो बड़े भाई को बुला दो?
बच्चा- जी वो क्त्रिकेट खेलने गया है!
आदमी- बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?
बच्चा- जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं!
आदमी गुस्से में- तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।
बच्चा- जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं!

Loading views...

Wife:- डार्लिंग, देखो मैंने इसे पिछले 8 साल से नही पहना
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है
Hus:- कुछ तो भगवान से डर
ये शॉल है. !!

Loading views...