अगर नवाजुद्दीन गदर मूवी में तारा सिंह का रोल करे तो*
अशरफ अली~ बोलो पाकिस्तान जिंदाबाद
नवाज~ पाकिस्तान जिंदाबाद
अशरफ~ अब बोलो हिंदुस्तान मुर्दाबाद
नवाज~ अशरफ अली…अशरफ अली.. अशरफ अली… धत तेरी माँ की
Loading views...
अगर नवाजुद्दीन गदर मूवी में तारा सिंह का रोल करे तो*
अशरफ अली~ बोलो पाकिस्तान जिंदाबाद
नवाज~ पाकिस्तान जिंदाबाद
अशरफ~ अब बोलो हिंदुस्तान मुर्दाबाद
नवाज~ अशरफ अली…अशरफ अली.. अशरफ अली… धत तेरी माँ की
Loading views...
एक सिंधी उसकी बीबी एक मेले में पहुंचे !*
*वहां उन्हे एक प्लेन वाला दिखा*
*जो एक राइड के दो हजार रुपये ले रहा था !*
*प्लेन को हवा में वह कलाबाजियां खिलाता और घुमा-फिरा कर वापस लेकर आता था !*
*सिंधी बीबी की बडी़ इच्छा थी कि कभी उसे प्लेन की एडवेंचरस राइड करने का मौका मिले !*
*जानती थी कि उसका पति एक नंबर का कंजूस है*
*लेकिन ऐसा मौका वो खोना नहीं चाहती थी सो उसने अपने पति से अपनी इच्छा बताई !*
*अनुमान के मुताबिक सिंधी ़ने मना कर दिया और बोला :- ” भले ही ये तुम्हारी बडी़ इच्छा है प्लेन में घूमने की लेकिन दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं !”*
*इसके बाद हर साल वे दोनों उस मेले में घूमने जाते*
*समय बीता सिंधी की बीबी अब 65 साल की वृद्ध हो गयी थी*
*और चाहती थी*
*कि इस साल के मेले में उसका पति उसकी इच्छा पूरी कर दे*
*तो उसने इस बार कुछ ज्यादा ही जोर देते हुए प्रार्थना की :- ” देखो अब तो मेरी उमर हो चली है,*
*क्या पता अगले साल मैं इस मेले में आ पाती हूं या नहीं, कम से कम इस साल तो मेरी इच्छा पूरी कर दो !”*
*लेकिन सिंधी का वही जबाब था :- ” दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं !”*
*किस्मत से उनकी ये बातचीत प्लेन के पायलट ने सुनली*
*और उन्हे अपने पास बुलाकर बोला :- ” मैं आप को इस प्लेन की राइड फ्री में करा सकता हूं*
*लेकिन मेरी एक शर्त है कि इस राइड के दौरान आप दोनो में से किसी के मुंह से जरा सी भी आवाज नहीं आनी चाहिये,*
*अगर आप दोनो में से कोई भी बोला तो आपको दो हजार रुपये देने होंगे !”*
*सिंधी तैयार हो गया ! दोनो प्लेन पर चढे़ !*
*पायलट भी बदमाश था उसने प्लेन को जोरदार कलाबाजियां खिलाई*
*और प्लेन उडा़ने की अपनी सारी कलाकारी दिखाई*
*लेकिन दोनो के मुंह से एक आह भी न निकलवा सका !*
*धरती पर लौटते ही पायलट सिंधी से बोला :- ” आपके अंदर गजब की हिम्मत है,*
*वरना प्लेन की इतनी कलाबाजियों के बाद तो अच्छे-अच्छे जवानों के मुंह से चिल्लाहट निकल जाती है ! “*
*सिंधी बोला :- ” एक बार को तो मैं सोच रहा था कि चिल्लाके आपको बता दूं*
*कि मेरी बीबी प्लेन से नीचे गिर गई है लेकिन फिर ये सोचकर चुप रह गया कि*
*दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं ! “*
Loading views...
लड़की गिफ्ट की दूकान में
काफी देर गिफ्ट देखने के बाद
एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा
ये हँसती हुई चुड़ैल कितने की है
दुकानदार- मैडम जी ये आईना है
Loading views...
12 साल बाद वो जेल से छूटा।
मैले कपडों में थका हुआ घर पहुंचा।
बीवी: “कहाँ घूम रहे थे इतनी देर,
रिहाई तो 4 घंटे पहले हो गई थी?”
आदमी वापिस जेल चला गया।
Loading views...
आज तो लिखने वाले
ने हद हि कर दी👎👎
एक बस के पिछे लिखा था👍👍👍👍👍👍
“बुरी नज़र वाले, तेरे बच्चे जियें,
बड़े होकर, देसी शराब पियें
Loading views...
परसो पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज किया,
और कहा की आराम से सोच के जवाब देना.
आज उसके भाई उसे जवाब देने गए थे.
अब डॉक्टर ने भी उसे जवाब दे दिया है
Loading views...
मासूमियत की पराकाष्ठा….
.
वो रोज वज़न चेक करती थी…
68 के क़रीब क़रीब रहता था,
आज चश्मा लगाकर देखा,
88 दिखा….
बोली,
हाय अल्लाह,
.
चश्मे का वज़न 20 किलो….
Loading views...
रात को घर लौटे तो बिजली गुल थी ।
बीवी ने mobile की torch on की और mobile मुझे पकड़ा दिया ।
खुद चाबी से ताला खोलने लगी ।
काफी time लगी रही पर उससे ताला नहीं खुला ।
बीवी को बहुत गुस्सा आया । Torch मेरे से ले कर चाबी मुझे दे दी और कहा तुम try करो । मैंने तुरंत ताला खोल दिया ।
बीवी मुझ पर बरस पड़ी और कहा . . .
*. . . अब पता चला torch कैसे पकड़ते हैं*
Loading views...
ये PNB का पूरा घोटाला हो गया, ये सब तो ठीक है,
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है की,
“क्या नीरव मोदी का aadhar card उसके बैंक अकाउंट
से जुड़ा हुआ था?”
Loading views...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z ईसमेँ 1 गायब है?
फिर पढिए . . शरम नहीँ आती?
ABCD मेँ 1 कहाँ आता है? नाम डूबा दिया School का
Loading views...
लड़की अपने दोस्त से “फ्री हो क्या मुझे बाज़ार तक जाना है
और मेरी स्कूटी ख़राब हो गयी है”
लड़का : तो क्या हो गया,
तुम तो अपने पापा की परी हो, उड़ कर चली जाओ.
Loading views...
पहले दुकानों में लिखा होता था, “ग्राहक भगवान होते हैं..”
तब खुद को देवता होने का एहसास होता था..!! 😒
और अब लिखा होता है…. 🤔
आप सीसीटीवी की निगरानी में हैं….
तब खुद को चोर होने जैसा लगता है !
Loading views...
मंडप में दुल्हन को सिर झुकाए बैठा देख एकबुज़ुर्ग महिला बोलीं, वाह,….
बहू कितनी सुशील और संस्कारी है, जब से बैठी है,सिर नीचे किए हु़ये है । एक बार भी नज़रें उठा कर नहीं देखा ।”
पीछे से दूल्हन की सखी बोली, “माँजी…आपकी बहू Facebook पर online है
Loading views...
मेडिकल स्टोर 🏬 के बाहर रोनी 😢 सी सुरत बनाए एक व्यक्ति दीवार से पीठ सटाए खड़ा था…
मेडीकल स्टोर का मालिक आया और उसे देखते हुए दुकान के अंदर जाकर अपने स्टाफ से पुछा, “कौन है रे, वो आदमी..?” 🤔
स्टाफ : अरे मालिक, वो खांसी की दवा 💊 मांग रहा था, मैंने ढूंढा मगर मुझे नहीं मिला तो मैंने उसे जूलाब की हैवी गोलियों वाला डोज उसे दे दिया….
दुकानदार (स्टाफ पर भड़कते हुए बोला) : 😬 अबे, तु दिमाग से पैदल है क्या..?
खांसी की दवा के बदले उसे तुने जूलाब की गोलियां क्यूं दी, अरे उससे उसे क्या फायदा होगा…? 🤔
स्टाफ : ध्यान से देखिए मालिक… 🤤
फायदा हुआ है, अब उसे कितनी भी खांसी आए लेकिन उसे अब खांसने की हिम्मत नहीं हो रही…!!
Loading views...
आज भी क्लास के उन प्यारे मित्रो को याद करने का प्रयत्न करता हू…
.
.
.
जब मुझे मारने के लिऐ सर पुछते थे स्केल है क्या किसी के पास ?????
.
.
.
.
.
और वो हरामखोर “सर ये लो !” बोलते थे
और उनमे से एक हरामखोर बोलता था सर रूको मेरे पास स्टीलवाला स्केल हे..
Loading views...
पत्नी :~ सुनो जी सर्कस देखने चले ?
.
पति :~ नहीं मैं बिजी हूँ ।
.पत्नी :~ सर्कस में एक लड़की बिना कपड़ो के शेर की सवारी करती है ?
.
पति :~ तुम भी बहुत जिद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा लेती हो ।
चलो सर्कस, बहुत दिन हो गए शेर देखे ।आगे की कहानी……..???
पति ने सबसे आगे की सीट की टिकट ली और दोनों बैठ गए ।
.
शेर का शो आया और चला गया, पर बिना कपड़ो के लड़की नहीं आयी ।
सर्कस का शो खत्म हो गया ।
.
पति :~ तुमने तो कहा था एक लड़की बिना कपड़ो के आएगी ?
.
पत्नी :~ मैंने तो बिना कपड़ो के शेर कहा था, लड़की नहीं….
.
” कसम से, फिरसे पढ़ लो”
Loading views...