ताजा रिसर्च के अनुसार

विवाहित पुरुषों के पेट बढ़ने का कारण

दोस्तों के साथ जमकर पार्टी करने बाद

घर जा कर बीवी के डर से फिर से भोजन करना है…

Loading views...



अगर आपकी गर्लफ्रेंड गुड नाइट बोलने के आधे घंटे
बाद तक आपका सर नहीं पकाती है,,
तो यकीन मानिए वो किसी और की गर्लफ्रेंड
है

Loading views...

*एक छात्र ने संस्कृत के शिक्षक से पूछा कि*
*गुरुजी*

*एरिक तम नपाम्रधू!!*
*एरिक तम नपाद्यम!!*

*इस श्लोक का अर्थ क्या होता है*

*गुरूजी ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा*

*सभी संस्कृत के ज्ञाताओं से भी इस श्लोक का अर्थ पूछा*

*खूब मेहनत की, रात दिन एक कर दिए*

*लेकिन कहीं भी इसका अर्थ उन्हें नहीं मिला*

*लेकिन छात्र उनसे बार बार यही प्रश्न पूछता*

*अब तो गुरुजी छात्र को देखकर अपना रास्ता ही बदल देते थे*

*आखिर हारकर गुरुजी ने छात्र से पूछा कि बताओ यह श्लोक तुमने कहां पढ़ा*

*तब छात्र ने कहा कि उसने यह श्लोक प्रिंसिपल के केबिन के बाहर पढ़ा*

*गुरुजी उसे तत्काल प्रिंसिपल के कैबिन की ओर ले गए*

*वहां छात्र ने उन्हें वह श्लोक कांच के गेट पर लिखा हुआ दिखाया*

*गुरुजी ने छात्र को चप्पल टूटने तक मारा*

*क्योंकि वह कांच की उल्टी साइड से पढ़ रहा था*

*सीधी साइड पर लिखा था*

*धूम्रपान मत करिए!!*
*मद्यपान मत करिए!!*

Loading views...

पेट्रोल जैसे ही 1 पैसे सस्ता हुआ…3 लीटर पेट्रोल डलवाने पर पूरे 3 पैसे की बचत हुई…

बड़ी उलझन में था कि इन पैसों का क्या करूँ…तभी एक शुभचिंतक ने कहा कि “म्यूच्यूअल फंड” में डाल दे…

*म्यूच्यूअल फंड…सही है!*

Loading views...


लडकीयों से ज्यादा महान कोई हो ही नहीं सकता
ये बाज़ार दुपट्टा लेने जाएंगी…
वापस अपने साथ लिपिस्टीक, नेल-पालिश, जिन्स, बरतन, कुर्सी, टेबल, ट्रक, हेलीकाप्टर, नासा, सब ले आएंगी

पर दुपट्टा नहीं लाएंगी

Loading views...

नयी दुल्हन ससुराल पहुंची ।

सास ने कहा- बहू, तुझे जो भी बनाना आता है और अच्छा लगता है रसोई में जाकर बना ले । मैं भी वही ले लूंगी ।

थोड़ी देर में रसोई से बहू की आवाज़ आयी –
माता जी, आप वाले में पानी डालूं या सोडा ??

Loading views...


गाँव का आदमी मुम्बई पहुँच गया

सड़क के किनारे खड़ा ऊँची बिल्डिंग को देख रहा था !

एक औरत लिफ्ट में गई !

थोड़ी देर में लिफ्ट से एक बुढिया बाहर निकली !

उसने सोचा ये कौन सी मशीन है ?

फ़िर एक आदमी अंदर गया !थोड़ी देर बाद एक बूढ़ा बाहर निकला !

गाँव का आदमी हक्का बक्का !ये कौन सी ख़तरनाक मशीन है ?

फ़िर एक 16साल की लड़की अंदर जाने लगी !

उसने हाथ पकड़ कर रोका !

बेटी इसके अंदर मत जाओ !

बहुत खराब मशीन है !लड़की हाथ झटक कर अंदर चली गई !

थोड़ी देर में एक बुढिया बाहर आई !

जाओ मना किया था !अब भुगतो !

अबकी वार एक बुढिया अंदर जाने लगी !

जाओ तुमको क्या रोके !तुम तो पहले से ही बूढ़ी हो !

थोडी देर में एक 18साल की लड़की बाहर निकली !

आदमी सन्न ??????
अफसोस से बोला….😒

पहले पता होता तो पप्पू की माँ को भी साथ ले आता जवान करने के लिए

Loading views...


राहुल गांधी अकेला ऐसा भारतीय है. जिस के बारे मे महान विभूति निर्मल बाबा भी नही बता सकते की…
इसकी कृपा कहा अटकी हुई है
राहुल गांधी जिंदाबाद

Loading views...

हल्के अंदाज़ में
आडवाणी के मन की बात
जो जिंदा हैं, उनकी भी तो इज्जत करो ,
या हमे भी लोटे में जाने के बाद ही पूछोगे

Loading views...

याकूब मेमन~ चार्टर्ड अकॉउंटेन्ट
अल बगदादी~ पी.एच.डी { PHD }
अल जवाहिरी~ सर्जन
ओसामा बिन लादेन~ सिविल इंजीनियर
हाफिज सईद~ प्रोफेसर
और राहुल गांधी बोल रहे थे कि बेरोजगारी कि वजह से लोग ISIS जॉइन करते है

Loading views...


*हरियाणा का एक ताऊ भैंस पर बैठ कर दिल्ली में घुस गया..*
*ट्रैफिक पुलिस वाले ने सोचा ताऊ से मजाक कर लूँ और बोला ताऊ तेरा चालान कटेगा…*
*हैलमेट तो लगाया ही नहीं…*
*ताऊ :- पहले तो न्यू बता तू पुलिस में भर्ती किसने किया ?*
अरे बावले ये फॉर व्हीलर है टू व्हीलर नहीं..

Loading views...


मेरे घुटनों में बहुत दर्द रहता था। मैं ठीक से चल नहीं पाता था।
फिर मैंने
.
.
.
.
*पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया।*
*अब मैं भाग सकता हूँ…

Loading views...

लड़की वालों ने मुझसे
पूछा कि तुम्हे दहेज़ में क्या चाहिए ??
मैंने भी बोल दिया लड़की
का फोन और उसका
पुराना सिम कार्ड ।
रिश्ता cancel हो गया

Loading views...


आज बस से आ रहा था।
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला,
लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।
मैं समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा…
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला
और..
.
.
.
..
.
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
और मन में मोदी जी के शब्द याद किये कि ..
*ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा*.

Loading views...

में भी योग करने जा रहा हूं

अभी

औऱ मेरा फ़ेवरेट आसन है

निद्रासन

Loading views...