मोदी जी को 2019 में रोकने के लिए विरोधी ऐसे खड़े है,
जैसे जीजा को रोकने के लिए साली दरवाजे पर खड़ी हो जाती है।
जबकि, पता साली को भी होता है
कि जीजा तो आएगा ही

Loading views...



समय कभी एक जैसा नहीं रहता
बदलता जरूर हैं
पहले महिने का 1.5GB काफी था
अब दिन का 1.5GB कम पङता है

Loading views...

डॉक्टर 👷 – आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही ,
हो सकता है, शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो।
संता- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब ,
जब आपकी उतर जाए तब मैं दोबारा आ जाऊंगा!

Loading views...

शादी करूँगा तो उसी लड़की से करूँगा,*✋🏻😎
*जिसे लौकी टिंडे कद्दू की सब्जी बनानी ही नही आती हो*

Loading views...


*सुबह_सुबह_की_दुर्घटना*
सुबह सुबह पत्नी को ख़ुश करने के लिए …..पति ने फ़्रिज से दूध का बर्तन निकाला और गैस पर रखा…. जब १५ मिनट में नहीं उबला तो समझ आया कि ….
….
….
इडली का घोल था 😨😰
🧐🤨..
और अब वह चुप चाप कपड़े धो रहा हैं

Loading views...

तिवारी जी अपने B.Tech. लड़के को B.A.पास बताकर रिश्ता पक्का करने की पूरी कोशिश कर रहे थे
..
..

.
.
.
लेकिन लड़की वाले ये कहकर मना कर गए कि लड़का शकल से ही Engineer लगता है

Loading views...


पत्नी : आज शादी में जाना है,लिफाफे में कितना डालोगे!?
.
.
.
पति : खाने में क्या क्या आइटम है ये देखने के बाद डिसाइड करूँगा!!!

Loading views...


हँसो और हँसाओ*
*सिन्धी*: जब तुम्हें गर्मी लगती है तो तुम क्या करते हो?
*मारवाड़ी*: हम कूलर के सामने बैठ जाते हैं।
*सिन्धी*: फ़िर भी अगर गर्मी लगे तो क्या करते हो?
*मारवाड़ी*: फ़िर हम कूलर चालू करते हैं.

Loading views...

किसी को भी ख़ुश करने का
मौक़ा मिले तो छोड़ना मत,
वो फ़रिश्ते ही होते है
जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है !!

Loading views...

एक बार गाँधी जी हवाईजहाज मे सफर कर रहे थे!
उनका हवाईजहाज समुंदर के ऊपर था !
उनका हवाईजहाज अचानक से छतिगृसत हो गया!
तो वह गंगा जी मे गिर गए!
तो गाँधी जी कहते है हर हर गंगे!
तो गंगा जी कहती है चल जा अबे गंजे!

Loading views...


Bivi- tum to mote hote ja rahe ho
Pallu -tum bhi to mote hote ja rahi ho
Bivi- mai to maa ban ne vali hoon
Lallu – to mai bhi to baap ban ne vaa hoon
😂😂😂😁😁😁

Loading views...


पहले मेरी अंग्रेज़ी बहुत कमज़ोर थी

पर अब..

Nice Pic , Awesome Pic

लिख लेता हूँ

Loading views...

अच्छा हुआ IPL 2008 में शुरू हुआ….
अगर 1950 में शुरू हुआ होता तो…..
बाबा साहब लिख देते कि टीम में आठ खिलाड़ी दलित खेलेंगे…!!

दलित खिलाड़ी के चौके को छक्का माना जायेगा उनको 1 ओवर में 9 बाल खिलाई जाएगी शारीरिक कमजोरी के कारण रन आउट नहीं माना जायेगा ।
यदि दलित खिलाड़ी को कोई सवर्ण खिलाड़ी आउट करता है तो दलित उत्पीड़न (ST/SC) act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा

Loading views...


नोटबंदी के बाद 99.3% नोट वापस आ गये !

बाकी बचे 0.7% नोट अब उन लोगों के पास हैं जिन्हें ये लगता है कि कांग्रेस सरकार आने पर पुराने नोट फिर चलने लगेंगे..

Loading views...

सैलरी का 100% बीबी को देने से 10% प्यार मिलता है, जबकि…

बाहरवाली को 10% देने से 100% प्यार मिलता है, सैलरी आपकी, फैसला आपका।

*नोट:- पोस्ट कर्ता इस तरह का कोई अनुभव नही रखता है,अतः अपनी रिस्क पर ही आजमाए…

Loading views...

ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने का राहुल गांधी ने किया विरोध,
उन्होने कहा कि मैथ्स और कॉमर्स वाले कहाँ जायेंगे

Loading views...